Question 1:
निरीह का सन्धि विच्छेद इनमें से क्या है ?
Question 2:
निम्नांकित पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
सुनत लखन के बचन कठोरा।
परसु सुधारी धरेउ कर घोरा।।
तू अब जनि देउ दोष मोहि लोगू ।
कटुवादी बालक वध जोगू ।।
Question 3:
"जिहि सुमिरत सिधि होइ, गननायक करिवर बदन।
करहु अनुग्रह सोइ, बुद्धि रासि सुभ गुन सदन।।"
उपर्युक्त पंक्तियों में छन्द है-
Question 4:
निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
एक म्याँन में दो तलवारें कभी नहीं रह सकती हैं।
किसी और पर प्रेम नारियाँ पति का क्या सह सकती हैं ?
Question 5:
'हिन्दी शब्दसागर' का प्रकाशन किस संस्था ने किया था?
Question 6:
'प्रेम में भगवान' रचना के लिए जैनेन्द्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Question 7:
ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता _____ कहलाता है।
Question 8:
'हमेशा एक जैसा रहना' अर्थ के लिए सही लोकोक्ति होगी-
Question 9:
वाच्य के कितने भेद होते हैं?
Question 10:
रामविलास शर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया?