UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

In the Indian Constitution, 'Rule of Law' has been included in-

भारतीय संविधान में 'विधि के शासन' को सम्मिलित किया गया है-

  • नैतिक अधिकारों की श्रेणी में / the category of moral rights

  • नीति निदेशक तत्वों में / the directive principles

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • मूल अधिकारों की श्रेणी में / the category of fundamental rights

Question 2:

I, J, K, L, M, N and O are playing cards sitting in a circular arrangement facing the centre. M is seated immediate next to both I and L. J is seated second to the left of O. N is seated immediate next to the right of I. N is seated at which position?

I, J, K, L, M, N और O एक वृत्ताकार व्यवस्था में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हुए ताश खेल रहे हैं | M, I और L दोनों के ठीक बगल में बैठा है। J, O के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। N, I के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है । N किस स्थान पर बैठा हुआ है?

  • L के बाईं ओर दूसरे स्थान पर  Second to the left of L

  • O के दाईं ओर तीसरे स्थान पर  Third to the right of O

  • K के दाईं ओर दूसरे स्थान पर  Second to the right of K

  • Immediate next to the left of J J के बाईं ओर ठीक बगल पर

Question 3:

Which radiations does the ozone layer prevent?

ओजोन परत किन विकिरणों को रोकती है?

  • दृश्य प्रकाश / Visible light

  • X - किरण व गामा किरण / X-rays and gamma rays

  • अवरक्त विकिरण / Infrared radiation

  • पराबैंगनी विकिरण / Ultraviolet radiation

Question 4:

There is similarity between Avesta and Rigveda. Avesta is related to which region?

अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

  • भारत से / India

  • मिस्त्र से / Egypt

  • ईरान से / Iran

  • इजरायल से / Israel

Question 5:

In the following questions, choose the odd letter pair from the given options.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर युग्म को चुनिए ।

  • Glue / ग्लू 

  • प्लास्टर / Plaster

  • एरलडाइट / Araldite

  • मोम / Wax

Question 6:

'हमेशा एक जैसा रहना' अर्थ के लिए सही लोकोक्ति होगी- 

  • हाथ कंगन को आरसी क्या 

  • होनहार बिरवान के होत चीकने पात 

  • सावन हरे न भादो सूखे 

  • मुँह में राम बगल में छुरी 

Question 7:

A group of letters is given in which each letter is assigned a number. Arrange these letters in such a way that they form a meaningful word and indicate the correct order of their numbers from the given options.

कुछ अक्षरों का समूह दिया गया है जिनमें से प्रत्येक अक्षर को एक अंक निर्धारित किया गया है। इन अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उससे एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए और उनके अंकों के सही क्रम को दिए गए विकल्पों में से दर्शाएं।

L R T O A I

1 2 3 4 5 6

  • 341625

  • 625341

  • 356142

  • 536241

Question 8:

Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.

उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका पांचवी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।

72 : 90 :: 48 : 60 :: 24 : ?

  • 24

  • 30

  • 40

  • 32

Question 9:

In a row of boys, Kamal's position is 31st from the left end and Karan's position is 29th from the right. After interchanging their positions, Kamal's position becomes 43rd from the left end. How many boys are there in the row?

लड़कों की एक पंक्ति में, कमल का स्थान बाएं छोर से 31वां है तथा करन का स्थान दाएं ओर से 29वां है। अपने स्थानों को परस्पर बदलने के बाद, कमल का स्थान बाएं छोर से 43वां हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?

  • 70

  • 71

  • 72

  • 68

Question 10:

What is the minimum value of "*" so that the number 451*603 is exactly divided by 9?

"*" का न्यूनतम कितना मूल्य रखा जाए कि 451*603 संख्या 9 से पूरी तरह विभाजित हो जाए ?

  • 9

  • 5

  • 8

  • 7

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.