Which approach should be adopted to identify people with abnormal behaviour who live in society and commit anti-social acts?
समाज में रहकर समाज विरोध कृत्य करने वाले असामान्य व्यवहार वाले लोगों को पहचानने के लिए कौन - सा दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए?
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
वैज्ञानिक / Scientific
मनोवैज्ञानिक / Psychological
मनोवैज्ञानिक एवं कठोर / Psychological and harsh
मनोवैज्ञानिक एवं कठोर
Question 2:
गाजीपुर में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है-
भोजपुरी
खड़ी बोली
बघेली
अवधी
उ.प्र. में सर्वाधिक बोली जाने वाली बोली 'भोजपुरी' है। पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में यह बोली प्रचलित है। सिद्धार्थनगर, सन्तकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी इत्यादि जिलों में इसका प्रभुत्व है।
Question 3:
सुरेन्द्र वर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?
सन् 1995
सन् 1999
सन् 1997
सन् 1996
'सुरेन्द्र वर्मा' को साहित्य अकादमी पुरस्कार सन् '1996' में "मुझे चाँद चाहिए" उपन्यास के लिए दिया गया। शेष विकल्प इस प्रकार है । '1995' में साहित्य अकादमी पुरस्कार कुँवर नारायण' को उनकी 'कविता संग्रह ' ' कोई दूसरा नहीं' के लिए दिया गया है। '1997' में 'लीलाधर जगूड़ी' को 'आकाश में चाँद' के लिए तथा 1998' अरूण कमल' को नये इलाके में' (कविता संग्रह) के लिए दिया गया।
Question 4:
'अवधी बोली' का अन्य नाम है-
बनाफरी
मधेसी
बैगानी
कोशली
अवधी बोली का अन्य नाम - कोशली है।
Question 5:
If @ means "multiply", "S" means "subtract", "%" means "addition" and "&" means "division", then which of the following equations is correct?
यदि @ का अर्थ "गुणा" है, "S" का अर्थ "घटाव" है, "%" का अर्थ जोड़" है तथा " & " का अर्थ "भाग" है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है ?
7% 9 & 3 $ 5 = 4
4% 3 @ 6 $ 9 = 12
3 @ 9% 6 & 2 = 30
6 % 9 @ 2 $ 7 = 16
प्रश्नानुसार चिह्नों को परिवर्तित करने पर
विकल्प (a) से, 7 % 9 & 3 $ 5
या 7 + 9 ÷ 3 – 5
या 7 + 3 – 5 = 5 ≠ 4
विकल्प (b) से, 4 % 3 @ 6 $ 9
या 4 + 3 × 6 – 9
या 4 + 18 – 9
या 13 ≠ 12
विकल्प (c) से, 3 @ 9 % 6 & 2
या 3 × 9 + 6 ÷ 2
या 3 × 9 + 3 ⇒ 27 + 3 ⇒ 30 = 30
विकल्प (d) से, 6 % 9 @ 2 $ 7
या 6 + 9 × 2 – 7
या 6 + 18 – 7
या 24 – 7 = 17 ≠ 16
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 6:
In the following questions, choose the odd letter pair from the given options.
निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर युग्म को चुनिए ।
एरलडाइट / Araldite
मोम / Wax
Glue / ग्लू
प्लास्टर / Plaster
एरलडाइट, ग्लू एवं प्लास्टर जोड़ने के काम आते हैं, जबकि मोम का प्रयोग उजाला करने के लिए मोमबत्ती के रूप में होता है।
Question 7:
Communal harmony means -
साम्प्रदायिक सौहार्द्र से अभिप्राय है -
Religious communalism
धार्मिक साम्प्रदायिकता
Fanaticism of people of different religions and sections towards their own religion
विभिन्न धर्म - सम्प्रदाय मानने वालों की अपने धर्म के प्रति कट्टरता
None of the above
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Harmony between people of different religions and sections
विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय मानने वालों के मध्य सद्भाव
विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय मानने वालों के मध्य सद्भाव
Question 8:
If John celebrated his Victory Day on Tuesday, January 5, 1965, when will he celebrate his Victory Day on the same day?
यदि जॉन ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी, 1965 को मनाया, तो वह अपना विजय दिवस उसी दिन कब मनाएगा ?
5 जनवरी, 1973
5 जनवरी, 1974
5 जनवरी, 1970
5 जनवरी, 1971
प्रत्येक अगले वर्ष में दिनों की संख्या में एक की वृद्धि होती है इसलिए अगले सात वर्ष बाद 1972 में वही दिन आएगा परंतु चूंकि 5 जनवरी, 1965 के बाद तथा 5 जनवरी, 1972 के पहले एक लीप ईयर होगा, जिसमें दिनों की संख्या में दो दिन की वृद्धि हो जाती है, अतः सात दिन की वृद्धि 6 साल में हो जाएगी तथा 5 जनवरी, 1971 को उसी दिन अर्थात मंगलवार को मनाएगा।
Question 9:
In the following questions, choose the related word from the given options.
निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए।
Anxious : Humiliated : : Frightened : ?
व्याकुल : अवमानित : : भयभीत : ?
आतंकित / Terrified
उत्तेजित / Excited
असावधान / Careless
साहसी / Courageous
जिस प्रकार से अवमानित करने से व्यक्ति व्याकुल रहता है, उसी प्रकार आतंकित व्यक्ति भयभीत रहता है।
Question 10:
Sarhul is a popular tribal dance festival of which state?
सरहुल किस राज्य का एक लोकप्रिय जनजातीय नृत्य उत्सव है?
झारखंड / Jharkhand
छत्तीसगढ / Chhattisgarh
असम /Assam
सिक्किम / Sikkim
सरहुल - उराँव जनजाति का त्योहार । यह नव वर्ष का त्योहार है और हिंदू महीने के चैत्र में, अमावस्या के तीन दिन बाद मनाया जाता है। यह वसंत ऋतु की शुरुआत का उत्सव भी है।