UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

A shopkeeper marks his goods in such a way that after giving a discount of 20%, he earns a profit of 25%. If the cost price of the item is Rs 560, then what will be its marked price (in Rs)?

एक दुकानदार अपने माल पर मूल्य इस प्रकार अंकित करता है कि 20% का बट्टा देने के बाद, वह 25% लाभ कमाता है। यदि वस्तु का लागत मूल्य 560 रु. है, तो उसका अंकित मूल्य (रु. में) कितना होगा ?

  • 765

  • 875

  • 856

  • 914

Question 2:

The ratio of the present ages of Smithers and Homer is 3 : 5. Homer will be 42 years old after 7 years. What will be the age of Smithers after 8 years?

स्मिथर्स और होमर की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 5 है। 7 वर्ष बाद होमर की आयु 42 वर्ष होगी। 8 वर्ष बाद स्मिथर्स की आयु कितनी होगी?

  • 31 वर्ष

  • 29 वर्ष

  • 23 वर्ष

  • 22 वर्ष

Question 3:

If a sum of money gets doubled in 6 years when deposited in a bank at simple interest rate, then what will be the amount in 12 years?

यदि कोई धनराशि बैंक में साधारण ब्याज दर पर जमा करवाने पर 6 वर्ष में दोगुनी हो जाती है, तो 12 वर्ष में वह धनराशि कितनी होगी?

  • 7/2 गुना

  • 3 गुना

  • 5/2 गुना

  • 4 गुना

Question 4:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

विस्मित होने का क्या कारण है? 

  • सोचना 

  • यूँ ही 

  • बचपन के दिन 

  • तेज बदलाव 

Question 5:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

समाज में किसका भेद था? 

  • स्त्री-पुरुष का 

  • बच्चों का 

  • गोरे-काले का

  • अमीर-गरीब का 

Question 6:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

दोस्त के पिताजी क्या काम करते थे? 

  • फुटबॉल खरीदते थे 

  • फुटबॉल बेचते थे 

  • साइकिल मरम्मत करते थे 

  • साइकिल चलाते थे 

Question 7:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

उन दिनों किसका चलन शुरू हो गया था? 

  • हिन्दी पढ़ने का 

  • साइकिल चलाने का 

  • अंग्रेजी स्कूलों का 

  • फुटबॉल का 

Question 8:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

'बड़े घरों के बच्चे' से क्या अभिप्राय है? 

  • एक साथ रहने वाले बच्चे 

  • बड़े घरों में रहने वाले बच्चे 

  • पैसे वाले लोगों के बच्चे 

  • सुन्दर बच्चे 

Question 9:

सही अर्थवाला 'शब्द युग्म' नहीं है- 

  • अलि- अली = भौरा- सखी 

  • जलज - जलद = कमल- समुद्र 

  • अनिल-अनल = हवा- आग 

  • आदि - आदी = आरंभ- अभ्यस्त 

Question 10:

'सद्भावना' शब्द में समास है- 

  • तत्पुरुष 

  • द्विगु 

  • कर्मधारय 

  • अव्ययीभाव 

Scroll to Top
4 December 1971 : A Bold Military Operation That Shaped History ! BTSC ITI Vacancy Released : Big Opportunity for Technical Candidates ! Repo Rate Revised : RBI’s Big Move Shakes the Market ! Arvind Ghosh : Azadi ke Yoddha se Atmabodh Ke Rishi Tak! Karan Singh : A story of Passion , Growth, and Success !