UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

You are given a question and two statements. Find which of the statements is necessary/sufficient to answer the question.

आपको एक प्रश्न और दो वक्तव्य दिए गए हैं । पता कीजिए कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौनसा / से वक्तव्य आवश्यक / पर्याप्त है।

Question: What was the discount offered by the store on soap?

प्रश्न : स्टोर द्वारा सोप पर प्रदान की जा रही छूट कितनी थी?

वक्तव्य :

(i) The store is giving 1 soap free on purchase of 3.

(i) स्टोर 3 की खरीद पर 1 साबुन मुफ्त दे रहा है।

(ii) A discount of ₹10 is being given on purchase of soaps worth ₹36.

(ii) ₹36 के साबुन की खरीद पर ₹10 की छूट दी जा रही है।

  • Only II is sufficient while only I is not sufficient केवल II पर्याप्त है जबकि केवल I पर्याप्त नहीं है

  • Neither I nor II is sufficient  न I पर्याप्त है न II

  • Either I is sufficient or II या I पर्याप्त है या II

  • Only I is sufficient while only II is not sufficient. केवल I पर्याप्त है जबकि केवल II पर्याप्त नहीं है ।

Question 2:

वाच्य के कितने भेद होते हैं? 

  • सात 

  • पाँच 

  • तीन 

  • दो 

Question 3:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

उन दिनों किसका चलन शुरू हो गया था? 

  • हिन्दी पढ़ने का 

  • अंग्रेजी स्कूलों का 

  • साइकिल चलाने का 

  • फुटबॉल का 

Question 4:

Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:

दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:

एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:

1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।

2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।

3. An employee retiring or retrenching after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त होने या छंटनी होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।

4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।

However, / तथापि,

5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।

6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।

7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।

Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF.

Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.

उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।

उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।

Mr. Dixit resigned from the company after 4 years of service.

श्री दीक्षित ने 4 साल की सेवा के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

  • यदि न तो G और न ही PF दिया जा सकता है / If neither G nor PF can be given

  • यदि सिर्फ PF दिया जा सकता है / If only PF can be given

  • यदि या तो G या PF दिया जा सकता है / If either G or PF can be given

  • यदि केवल G दिया जा सकता है / If only G can be given

Question 5:

What is the full form of 'ATM'?

एटीएम (ATM)' का पूर्ण रूप क्या है?

  • ऑटोमेटेड ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट / Automated Transaction Management

  • ऑल टाइम मनी / All-Time Money

  • ऑटोमेटेड टेलर मशीन / Automated Teller Machine

  • अकाउंट ट्रैकिंग मॉड्यूल / Account Tracking Module

Question 6:

Out of the following three posts of Administrative Service Officers are of equal rank. Choose the one which is not equal in rank to the others.

निम्नलिखित में से तीन प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का पद समान दर्जे का है। उसे चुने, जो दूसरों के दर्जे के बराबर नहीं है।

  • प्रधान मुख्य वन संरक्षक / Principal Chief Conservator of Forests

  • भारत सरकार के अपर सचिव / राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव / Director General of Police/Director of Intelligence Bureau

  • मंत्रीमंडल सचिव / Cabinet Secretary

  • पुलिस महानिदेशक / खुफिया ब्यूरो निदेशक / Director General of Police/Director of Intelligence Bureau

Question 7:

In the following questions, choose the odd letter pair from the given options.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर युग्म को चुनिए ।

  • मोम / Wax

  • प्लास्टर / Plaster

  • Glue / ग्लू 

  • एरलडाइट / Araldite

Question 8: UP Police Constable (23 June 2024) 2

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 9:

"वह बहुत खाता है।" इस वाक्य में 'बहुत' शब्द किस प्रकार का विशेषण है ? 

  • तुलनात्मक विशेषण 

  • निश्चित संख्यावाचक विशेषण 

  • निश्चित परिमाणवाचक विशेषण 

  • अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण 

Question 10:

In the following questions, find the odd number/number pair from the given options.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/संख्या युग्म ज्ञात करो।

  • 13-2028

  • 7-336

  • 9-648

  • 11-1210

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.