Fanaticism of people of different religions and sections towards their own religion
विभिन्न धर्म - सम्प्रदाय मानने वालों की अपने धर्म के प्रति कट्टरता
Harmony between people of different religions and sections
विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय मानने वालों के मध्य सद्भाव
Religious communalism
धार्मिक साम्प्रदायिकता
विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय मानने वालों के मध्य सद्भाव
Question 2:
In the Indian Constitution, 'Rule of Law' has been included in-
भारतीय संविधान में 'विधि के शासन' को सम्मिलित किया गया है-
नैतिक अधिकारों की श्रेणी में / the category of moral rights
नीति निदेशक तत्वों में / the directive principles
मूल अधिकारों की श्रेणी में / the category of fundamental rights
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
मूल अधिकारों की श्रेणी में
Question 3:
Which approach should be adopted to identify people with abnormal behaviour who live in society and commit anti-social acts?
समाज में रहकर समाज विरोध कृत्य करने वाले असामान्य व्यवहार वाले लोगों को पहचानने के लिए कौन - सा दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए?
मनोवैज्ञानिक / Psychological
वैज्ञानिक / Scientific
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
मनोवैज्ञानिक एवं कठोर / Psychological and harsh
मनोवैज्ञानिक एवं कठोर
Question 4:
How many persons should be there in an 'unlawful assembly' who want to take possession of any property by criminal force?
विधि विरुद्ध जमाव' में कितने व्यक्ति होने चाहिए जो आपराधिक बल द्वारा किसी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हों ?
दो भी पर्याप्त हैं / Two is also enough
सात या अधिक / Seven or more
तीन या अधिक / Three or more
पाँच से अधिक / More than five
पाँच से अधिक
Question 5:
What is the main function of the Police Establishment Board?
पुलिस स्थापना बोर्ड का मुख्य कार्य क्या है?
चयन, पदोन्नति तथा पुलिस अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों के तबादले हेतु / For selection, promotion and transfer of police officers and other employees
बिना वजह / Without reason
शिकायत करने के लिए / To make complaints
'आतंकित करने के लिए / To intimidate
चयन, पदोन्नति तथा पुलिस अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों के तबादले हेतु
Question 6:
To increase public trust in police, it is necessary to:
पुलिस का जनता में विश्वास बढ़े इसके लिए आवश्यक है-
सम्भ्रान्त व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों के साथ मानवीयता का व्यवहार / Treat respectable people, women and children with humanity
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
अपराधियों के साथ सख्ती का व्यवहार / Deal strictly with criminals
उपरोक्त दोनों / Both of the above
उपरोक्त दोनों
Question 7:
What should be the attitude of a police officer towards goons?
पुलिस अधिकारी का रुख गुण्डों के प्रति कैसा होना चाहिए?
उसकी ताकत से भयभीत होने वाला / Intimidated by his power
भेदभाव वाला / Discriminatory
दोस्ताना / Friendly
निष्पक्षता के साथ कड़ा रुख / Strict attitude with impartiality
निष्पक्षता के साथ कड़ा रुख
Question 8:
What are the reasons for the lack of improvement in the status of women?
महिलाओं की स्थिति में सुधार न होने के क्या कारण है?
Women are not aware of their rights
महिलाएँ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं
Laws made to improve the condition of women have proved ineffective
महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए बने कानून बेअसर साबित हुए हैं
Women are always dependent, on their father in childhood, on their husband in youth and on their son in old age
महिलाएँ सदैव पराश्रित होती हैं, बचपन में पिता पर, युवावस्था में पति पर व वृद्धावस्था में पुत्र पर
Differences are made in the upbringing of boys and girls from the very beginning
लड़के-लड़की की परवरिश में अन्तर प्रारम्भ से किया जाता है
महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए बने कानून बेअसर साबित हुए हैं
Question 9:
Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका पांचवी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।
72 : 90 :: 48 : 60 :: 24 : ?
40
32
30
24
Question 10:
What is the minimum value of "*" so that the number 451*603 is exactly divided by 9?
"*" का न्यूनतम कितना मूल्य रखा जाए कि 451*603 संख्या 9 से पूरी तरह विभाजित हो जाए ?
9
5
8
7
व्याख्या - कोई संख्या तभी 9 से विभाज्यं होती है, यदि सभी संख्याओं का योग 9 से विभाज्य हो । अर्थात 451* 603 को जोड़ने पर
4 + 5 + 1 + * + 6 + 0 + 3
= 19 + *
यहां * के स्थान पर विकल्पों में 8 रखने पर योगफल 27 हो जाता है, जो 9 से पूर्णतः विभाज्य है। जबकि अन्य विकल्पों वाली संख्या रखने पर प्राप्त संख्या 9 से विभाज्य नहीं होती।