UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

निरीह का सन्धि विच्छेद इनमें से क्या है ? 

  • नि: + रीह 

  • निर + ईह 

  • निरि + ईह 

  • नि: + ईह

Question 2:

Under the provisions of the Constitution, the decision to hold Panchayat elections is taken by-

संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है-

  • भारत के चुनाव आयोग द्वारा / Election Commission of India

  • राज्य चुनाव आयोग द्वारा / State Election Commission

  • राज्य सरकार द्वारा / State Government

  • केन्द्र सरकार द्वारा / Central Government

Question 3:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

उन दिनों किसका चलन शुरू हो गया था? 

  • साइकिल चलाने का 

  • फुटबॉल का 

  • हिन्दी पढ़ने का 

  • अंग्रेजी स्कूलों का 

Question 4: UP Police Constable (23 June 2024) 1

  • 4

  • 7

  • 5

  • 6

Question 5:

To make the concept of public interest clear and universally accepted, it is necessary that

जनहित की अवधारणा को स्पष्ट एवं सर्वमान्य बनाने हेतु आवश्यक है

  • Individual interest should be given priority.

    व्यक्तिगत हित को प्रमुखता दी जाय।

  • Harmony should be established between individual and social interests.

    व्यक्तिगत एवं सामाजिक हितों में सामंजस्य स्थापित किया जाय ।

  • Public interest should be given priority.

    सार्वजनिक हित को प्रमुखता दी जाय ।

  • None of the above

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 6:

There is similarity between Avesta and Rigveda. Avesta is related to which region?

अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

  • मिस्त्र से / Egypt

  • भारत से / India

  • ईरान से / Iran

  • इजरायल से / Israel

Question 7:

सही अर्थवाला 'शब्द युग्म' नहीं है- 

  • जलज - जलद = कमल- समुद्र 

  • अनिल-अनल = हवा- आग 

  • आदि - आदी = आरंभ- अभ्यस्त 

  • अलि- अली = भौरा- सखी 

Question 8:

Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series

नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा

ipi_upog_pig_pogi_ _g

  • giupi

  • upgii

  • puigp

  • iupgg

Question 9:

'राग' का विलोम है- 

  • द्वेष 

  • ईर्ष्या 

  • विकार 

  • अनुराग

Question 10:

राष्ट्रीय कवि, मैथिलीशरण गुप्त का जन्म उत्तर प्रदेश के …….में हुआ था। 

  • लखनऊ 

  • उन्नाव 

  • कानपुर 

  • झांसी 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.