Sarhul is a popular tribal dance festival of which state?
सरहुल किस राज्य का एक लोकप्रिय जनजातीय नृत्य उत्सव है?
असम /Assam
छत्तीसगढ / Chhattisgarh
सिक्किम / Sikkim
झारखंड / Jharkhand
सरहुल - उराँव जनजाति का त्योहार । यह नव वर्ष का त्योहार है और हिंदू महीने के चैत्र में, अमावस्या के तीन दिन बाद मनाया जाता है। यह वसंत ऋतु की शुरुआत का उत्सव भी है।
Question 2:
Milk, cheese and eggs are sources of which of the following vitamins?
दूध, चीज एवं अंडे निम्नलिखित में किन विटामिन्स के स्त्रोत हैं?
A एवं C / A and C
C एवं D / C and D
B एवं C / B and C
A एवं D / A and D
दूध, चीज एवं अंडे विटामिन A और विटामिन D के स्त्रोत हैं। विटामिन A का रासायनिक नाम रेटिनॉल है। इसकी कमी से रतौंधी रोग हो जाता है। विटामिन A के अन्य स्त्रोत- गाजर, पालक, पपीता, दही, सोयाबीन आदि है।
विटामिन D का रासायनिक नाम कैल्सीफेरॉल है। इसकी कमी से रिकेट्स (सूखा रोग) हो जाता है। विटामिन D के अन्य स्त्रोत, पनीर, मशरूम, मछली, दलिया, मक्खन आदि है।
Question 3:
Who has recently conquered Mount Everest for the
record 30th time?
हाल ही में रिकॉर्ड 30वीं बार माउंट एवरेस्ट किसने फतह किया
सिरबाज़ खान / Sirbaz Khan
जॉर्ज एवरेस्ट / George Everest
कामी रीता शेरपा / Kami Rita Sherpa
पसांग दावा शेरपा / Pasang Dawa Sherpa
कामी रीता शेरपा
नेपाली पर्वतारोही कामी रीता शेरपा 22 मई 2024 को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
नेपाल के 54 वर्षीय शेरपा दो दशकों से अधिक समय से पहाड़ों पर चढ़ रहे हैं।
Question 4:
What is the geographical percentage of Uttar Pradesh in the total geographical area of India
भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है
8.99%
10.04%
9.02%
7.33%
उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किलोमीटर है जिसकी सीमा भारत के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश (कुल - 9) को स्पर्श करती हैं इसका क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 7.33% है और क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा बड़ा राज्य है
Question 5:
There is similarity between Avesta and Rigveda. Avesta is related to which region?
अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
भारत से / India
ईरान से / Iran
इजरायल से / Israel
मिस्त्र से / Egypt
व्याख्या : अवेस्ता और ऋग्वेद में काफी समानता है । अवेस्ता ईरान क्षेत्र से संबंधित है जबकि ऋग्वेद आर्यों से संबंधित भारतीय ग्रंथ है। ऋग्वेद की अनेक बातें अवेस्ता से मिलती हैं । अवेस्ता ईरानी भाषा का प्राचीनतम ग्रंथ है।
Question 6:
Which of the following articles of Indian constitution is related to the President's right to pardon?
भारतीय संविधान के निम्नलिखत अनुच्छेदों में से कौन-सा राष्ट्रपति के क्षमादान के अधिकार से सम्बंधित है?
अनुच्छेद 81 / Article 81
अनुच्छेद 78 / Article 78
अनुच्छेद 72 / Article 72
अनुच्छेद 80 / Article 80
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 राष्ट्रपति के क्षमादान के अधिकार से संबंधित है। राष्ट्रपति को, किसी अपराध के लिए सिद्धदोष ठहराए गये किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन विराम या परिहार करने की अथवा दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की शक्ति होगी ।
• उन सभी मामलों में, जिनमें दंड या दंडादेश सेना न्यायालय ने दिया।
• संघीय विधि के विरूद्ध किसी अपराध में दिए गए दंड में ।
• उन सभी मामलों में जिनमें दंडादेश, मृत्यु दंडादेश है।
Question 7:
Kumaon Himalaya is situated between which of the following rivers?
कुमाऊँ हिमालय निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है?
सतलज और काली / Sutlej and Kali
काली और तिस्ता / Kali and Tista
तिस्ता और ब्रह्मपुत्र / Tista and Brahmaputra
सिन्धु और सतलज / Indus and Sutlej
हिमालय क्षेत्र को चार प्रमुख प्रादेशिक भागों में बाँटा गया है । यह विभाजन घाटियों के आधार पर किया गया है। पश्चिम से पूर्व इसका विभाजन इस प्रकार है-
पंजाब हिमालय - सिंधु से सतलज नदी के मध्य वाले पर्वतीय भाग को पंजाब हिमालय कहते हैं। इसका विस्तार मुख्यतः जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में है ।
कुमाऊ हिमालय- यह सतलज और काली नदी के बीच का क्षेत्र गंगा एवं यमुना नदी का उद्गम इसी क्षेत्र से होता है ।
नेपाल हिमालय - यह काली नदी से तीस्ता नदी के बीच स्थित है। इसका अधिकांश हिस्सा नेपाल में है । हिमालय की सबसे ऊँची चोटियाँ इसी भाग में है। जैसे - माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा आदि।
असम हिमालय - यह तीस्ता नदी से ब्रह्मपुत्र नदी के बीच फैला है। इस भाग में नामचा बरवा, कुला कांगड़ी चोटियाँ स्थित है।
Question 8:
Which radiations does the ozone layer prevent?
ओजोन परत किन विकिरणों को रोकती है?
X - किरण व गामा किरण / X-rays and gamma rays
अवरक्त विकिरण / Infrared radiation
पराबैंगनी विकिरण / Ultraviolet radiation
दृश्य प्रकाश / Visible light
ओजोन परत, समतापमण्डल के निचले हिस्से में पृथ्वी से लगभग 10 से 50 किमी. की ऊँचाई पर अवस्थित है। ओजोन परत सूर्य की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती। इसके पृथ्वी पर अपने से त्वचीय कैंसर का खतरा जाता है। ओजोन परत की मोटाई को डॉबसन इकाई द्वारा मापा जाता है। ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुँचाने वाला प्रदूषक क्लोरोफ्लोरोकार्बन है। 16 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष ओजोन परत संरक्षण दिवस' मनाया जाता हैं ।
Question 9:
Who among the following was a poet and musician who felt happy with the title of 'Kaviraj' or 'Ruler of poets'?
निम्न में से कौन एक कवि एवं संगीतज्ञ था जो 'कविराज' अथवा 'कवियों के शासक' के उपनाम में प्रसन्नता का अनुभव करता था ?
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
स्कन्दगुप्त / Skandagupta
समुद्रगुप्त / Samudragupta
चन्द्रगुप्त / Chandragupta
समुद्रगुप्त, चन्द्रगुप्त प्रथम का उत्तराधिकारी था। वह लिच्छवी राजकुमारी श्रीकुमारदेवी का पुत्र था। समुद्रगुप्त का शासनकाल राजनैतिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से गुप्त साम्राज्य के उत्कर्ष का ( स्वर्णकाल ) माना जाता है। वी. ए. स्मिथ ने इसे 'भारत का नेपोलियन' कहा है। वह उच्चकोटि का विद्वान तथा विद्या का उदार संरक्षक था। उसे 'कविराज / कवियों का शासक' भी कहा गया है । इसने महाराजाधिराज की उपाधि धारण की।
Question 10:
The Durand Cup was established in Shimla in the year __________.
डूरंड कप की स्थापना वर्ष __________ में शिमला में की गई थी।
1868
1858
1878
1888
डूरंड कप (डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट), भारत में एक वार्षिक घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता है। सर्वाधिक विजेता टीम - मोहन बागान (17 खिताब 2023 तक)। भारत में स्थापित अन्य फुटबॉल कप : इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (IFA) शील्ड (1893), फेडरेशन कप (1977), इंडियन सुपर लीग (ISL) (2013), संतोष ट्रॉफी (1941)।