UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

'जिसका उत्तर देकर खण्डन किया गया हो।' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है- 

  • विवृत्ति 

  • प्रत्युच्चार 

  • प्रत्युक्त 

  • प्रत्युत्तर 

Question 2:

Who has recently released the Travel and Tourism Development Index 2024?

हाल ही में यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 किसने जारी किया है?

  • विश्व बैंक / World Bank

  • विश्व आर्थिक मंच /World Economic Forum

  • संयुक्त राष्ट्र / United Nations

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund

Question 3:

18 workers can complete one-third of a work in 27 days. How many workers can complete the whole work in 9 days?

18 मजदूर एक कार्य के एक तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं ?

  • 128 मजदूर

  • 112 मजदूर

  • 162 मजदूर

  • 148 मजदूर

Question 4:

You are given a question and two statements. Find which of the statements is necessary/sufficient to answer the question.

आपको एक प्रश्न और दो वक्तव्य दिए गए हैं । पता कीजिए कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौनसा / से वक्तव्य आवश्यक / पर्याप्त है।

Question: What was the discount offered by the store on soap?

प्रश्न : स्टोर द्वारा सोप पर प्रदान की जा रही छूट कितनी थी?

वक्तव्य :

(i) The store is giving 1 soap free on purchase of 3.

(i) स्टोर 3 की खरीद पर 1 साबुन मुफ्त दे रहा है।

(ii) A discount of ₹10 is being given on purchase of soaps worth ₹36.

(ii) ₹36 के साबुन की खरीद पर ₹10 की छूट दी जा रही है।

  • Either I is sufficient or II या I पर्याप्त है या II

  • Neither I nor II is sufficient  न I पर्याप्त है न II

  • Only II is sufficient while only I is not sufficient केवल II पर्याप्त है जबकि केवल I पर्याप्त नहीं है

  • Only I is sufficient while only II is not sufficient. केवल I पर्याप्त है जबकि केवल II पर्याप्त नहीं है ।

Question 5:

पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिये 'देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान' प्रदान किया गया? 

  • संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध 

  • विचार का अनंत 

  • तीसरा रूख 

  • अकथ कहानी प्रेम की कबीर की कविता और उनका समय 

Question 6:

Milk, cheese and eggs are sources of which of the following vitamins?

दूध, चीज एवं अंडे निम्नलिखित में किन विटामिन्स के स्त्रोत हैं?

  • A एवं C / A and C

  • B एवं C / B and C

  • A एवं D / A and D

  • C एवं D / C and D

Question 7:

Ganga river enters Uttar Pradesh from which district?

गंगा नदी, उत्तर प्रदेश में किस जनपद से प्रवेश करती है?

  • जे. पी. नगर / J.P. Nagar

  • बिजनौर / Bijnor

  • सहारनपुर / Saharanpur

  • मेरठ / Meerut

Question 8:

If @ means "multiply", "S" means "subtract", "%" means "addition" and "&" means "division", then which of the following equations is correct?

यदि @ का अर्थ "गुणा" है, "S" का अर्थ "घटाव" है, "%" का अर्थ जोड़" है तथा " & " का अर्थ "भाग" है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है ?

  • 6 % 9 @ 2 $ 7 = 16

  • 7% 9 & 3 $ 5 = 4

  • 3 @ 9% 6 & 2 = 30

  • 4% 3 @ 6 $ 9 = 12

Question 9: UP Police Constable (23 June 2024) 2

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 10:

Common salt contains the chemical compound

साधारण नमक में रासायनिक यौगिक होता है

  • पोटैशियम नाइट्रेट / Potassium nitrate

  • आमोनियम क्लोराइड / Ammonium chloride

  • कैल्शियम कार्बोनेट / Calcium carbonate

  • सोडियम क्लोराइड / Sodium chloride

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.