'जिसका उत्तर देकर खण्डन किया गया हो।' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
विवृत्ति
प्रत्युच्चार
प्रत्युक्त
प्रत्युत्तर
'जिसका उत्तर देकर खण्डन किया गया हो।' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द' प्रत्युक्त' है। 'किसी को कही या लिखी हुई बात की अपनी बुद्धि से प्रसंगानुकूल अर्थ लगाना या स्थिर करना' वाक्यांश के लिए एक शब्द ‘विवृत्ति', 'उत्तर मिलने पर दिया हुआ उत्तर' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'प्रत्युत्तर' तथा 'पुनः उच्चारण करना' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'प्रत्युच्चार' है।
Question 2:
Who has recently released the Travel and Tourism Development Index 2024?
हाल ही में यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 किसने जारी किया है?
विश्व बैंक / World Bank
विश्व आर्थिक मंच /World Economic Forum
संयुक्त राष्ट्र / United Nations
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund
विश्व आर्थिक मंच
भारत का स्थान- 39वाँ
पहला स्थान - संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत दक्षिण एशिया में सर्वोच्च रैंक वाला देश है
Question 3:
18 workers can complete one-third of a work in 27 days. How many workers can complete the whole work in 9 days?
18 मजदूर एक कार्य के एक तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं ?
128 मजदूर
112 मजदूर
162 मजदूर
148 मजदूर
Question 4:
You are given a question and two statements. Find which of the statements is necessary/sufficient to answer the question.
आपको एक प्रश्न और दो वक्तव्य दिए गए हैं । पता कीजिए कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौनसा / से वक्तव्य आवश्यक / पर्याप्त है।
Question: What was the discount offered by the store on soap?
प्रश्न : स्टोर द्वारा सोप पर प्रदान की जा रही छूट कितनी थी?
वक्तव्य :
(i) The store is giving 1 soap free on purchase of 3.
(i) स्टोर 3 की खरीद पर 1 साबुन मुफ्त दे रहा है।
(ii) A discount of ₹10 is being given on purchase of soaps worth ₹36.
(ii) ₹36 के साबुन की खरीद पर ₹10 की छूट दी जा रही है।
Either I is sufficient or II या I पर्याप्त है या II
Neither I nor II is sufficient न I पर्याप्त है न II
Only II is sufficient while only I is not sufficient केवल II पर्याप्त है जबकि केवल I पर्याप्त नहीं है
Only I is sufficient while only II is not sufficient. केवल I पर्याप्त है जबकि केवल II पर्याप्त नहीं है ।
प्रश्न का उत्तर देने के लिए या । पर्याप्त है या II.
Question 5:
पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिये 'देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान' प्रदान किया गया?
संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध
विचार का अनंत
तीसरा रूख
अकथ कहानी प्रेम की कबीर की कविता और उनका समय
पुरूषोत्तम अग्रवाल को उनकी रचना 'तीसरा रूख' के लिए 1996 में 'देवी शंकर अवस्थी स्मृति सम्मान' प्रदान किया गया।
Question 6:
Milk, cheese and eggs are sources of which of the following vitamins?
दूध, चीज एवं अंडे निम्नलिखित में किन विटामिन्स के स्त्रोत हैं?
A एवं C / A and C
B एवं C / B and C
A एवं D / A and D
C एवं D / C and D
दूध, चीज एवं अंडे विटामिन A और विटामिन D के स्त्रोत हैं। विटामिन A का रासायनिक नाम रेटिनॉल है। इसकी कमी से रतौंधी रोग हो जाता है। विटामिन A के अन्य स्त्रोत- गाजर, पालक, पपीता, दही, सोयाबीन आदि है।
विटामिन D का रासायनिक नाम कैल्सीफेरॉल है। इसकी कमी से रिकेट्स (सूखा रोग) हो जाता है। विटामिन D के अन्य स्त्रोत, पनीर, मशरूम, मछली, दलिया, मक्खन आदि है।
Question 7:
Ganga river enters Uttar Pradesh from which district?
गंगा नदी, उत्तर प्रदेश में किस जनपद से प्रवेश करती है?
जे. पी. नगर / J.P. Nagar
बिजनौर / Bijnor
सहारनपुर / Saharanpur
मेरठ / Meerut
गंगा नदी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से प्रवेश करती है और उत्तर प्रदेश के 28 जिलों से होकर बहती है। गंगा नदी के किनारे स्थित उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, कन्नौज, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया आदि हैं। भारत सरकार द्वारा नवम्बर 2008 में गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है।
Question 8:
If @ means "multiply", "S" means "subtract", "%" means "addition" and "&" means "division", then which of the following equations is correct?
यदि @ का अर्थ "गुणा" है, "S" का अर्थ "घटाव" है, "%" का अर्थ जोड़" है तथा " & " का अर्थ "भाग" है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है ?
6 % 9 @ 2 $ 7 = 16
7% 9 & 3 $ 5 = 4
3 @ 9% 6 & 2 = 30
4% 3 @ 6 $ 9 = 12
प्रश्नानुसार चिह्नों को परिवर्तित करने पर
विकल्प (a) से, 7 % 9 & 3 $ 5
या 7 + 9 ÷ 3 – 5
या 7 + 3 – 5 = 5 ≠ 4
विकल्प (b) से, 4 % 3 @ 6 $ 9
या 4 + 3 × 6 – 9
या 4 + 18 – 9
या 13 ≠ 12
विकल्प (c) से, 3 @ 9 % 6 & 2
या 3 × 9 + 6 ÷ 2
या 3 × 9 + 3 ⇒ 27 + 3 ⇒ 30 = 30
विकल्प (d) से, 6 % 9 @ 2 $ 7
या 6 + 9 × 2 – 7
या 6 + 18 – 7
या 24 – 7 = 17 ≠ 16
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 9:
a
c
b
d
सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है-
सूची-I (खनिज) सूची-II (खान)
ताँबा तलोजा/तरेगाँव
लौह अयस्क बैलाडीला
मैंगनीज बालाघाट
अभ्रक नेल्लौर
अतः विकल्प (d) सही सुमेलित है।
Question 10:
Common salt contains the chemical compound
साधारण नमक में रासायनिक यौगिक होता है
पोटैशियम नाइट्रेट / Potassium nitrate
आमोनियम क्लोराइड / Ammonium chloride
कैल्शियम कार्बोनेट / Calcium carbonate
सोडियम क्लोराइड / Sodium chloride
साधारण नमक, सोडियम क्लोराइड नामक रासायनिक यौगिक होता है, जिसका क्रिस्टल पारदर्शक एवं घनाकार होता है । इसका निर्माण सोडियम हाइड्रॉक्साइड की हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ अभिक्रिया से होता है ।