UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

The Durand Cup was established in Shimla in the year __________.

डूरंड कप की स्थापना वर्ष __________ में शिमला में की गई थी।

  • 1878

  • 1888

  • 1868

  • 1858

Question 2:

In the following series, how many such pairs are there which have 'N' in the middle and adjacent letters on both the sides are 'F' and 'U'?

निम्नलिखित श्रृंखला में, ऐसे कितने 'जोड़े ' हैं जिनके मध्य में 'N' है और दोनों ओर आसन्न (निकटतम ) अक्षर 'F' और 'U' हैं ?

UHGNUFUFNUNFTFNUIJKNFNUT

  • 3

  • 6

  • 2

  • 4

Question 3:

Who has recently conquered Mount Everest for the

record 30th time?

हाल ही में रिकॉर्ड 30वीं बार माउंट एवरेस्ट किसने फतह किया

  • जॉर्ज एवरेस्ट / George Everest

  • सिरबाज़ खान / Sirbaz Khan

  • पसांग दावा शेरपा / Pasang Dawa Sherpa

  • कामी रीता शेरपा / Kami Rita Sherpa

Question 4:

National Security Guard (NSG) was established in-

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की स्थापना की गई-

  • वर्ष 1985 में

  • वर्ष 1987 में

  • वर्ष 1986 में

  • वर्ष 1984 में

Question 5:

'हमेशा एक जैसा रहना' अर्थ के लिए सही लोकोक्ति होगी- 

  • हाथ कंगन को आरसी क्या 

  • सावन हरे न भादो सूखे 

  • मुँह में राम बगल में छुरी 

  • होनहार बिरवान के होत चीकने पात 

Question 6:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are standing in two rows facing each other. There are 4 persons in each row. A is between F and G and is facing north. E, who is to the immediate left of B, is facing H. C is between D and B and H is to the immediate right of G.

Which of the following persons are facing each other?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक दूसरे की तरफ मुँह किये दो पंक्तियों में खड़े हैं। प्रत्येक पंक्ति में 4 व्यक्ति हैं। A, F और G के बीच में है और उत्तर की तरफ मुँह किये है। E, जो B के तत्काल बाईं ओर है वो H की तरफ मुँह किये है | C, D और B के बीच में है और H, G के सन्निकट दाहिनी ओर है।

निम्नलिखित में से कौन-कौन से व्यक्ति एक दूसरे की तरफ मुँह किये हैं?

  • BG

  • BH

  • CF

  • BF

Question 7:

Gross primary deficit is equal to _________.

सकल प्राथमिक घाटा _________ के बराबर है।

  • निवल ऋण ग्रहण और निवल पूंजीगत प्राप्तियों के बीच अंतर / Difference between net borrowing and net capital receipts

  • राजस्व घाटे और पूंजीगत व्यय के बीच अंतर / Difference between revenue deficit and capital expenditure

  • सकल राजकोषीय घाटे और ब्याज के भुगतानों के बीच अंतर / Difference between gross fiscal deficit and interest payments

  • कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर /Difference between total expenditure and total receipts

Question 8:

I, J, K, L, M, N and O are playing cards sitting in a circular arrangement facing the centre. M is seated immediate next to both I and L. J is seated second to the left of O. N is seated immediate next to the right of I. N is seated at which position?

I, J, K, L, M, N और O एक वृत्ताकार व्यवस्था में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हुए ताश खेल रहे हैं | M, I और L दोनों के ठीक बगल में बैठा है। J, O के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। N, I के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है । N किस स्थान पर बैठा हुआ है?

  • Immediate next to the left of J J के बाईं ओर ठीक बगल पर

  • L के बाईं ओर दूसरे स्थान पर  Second to the left of L

  • O के दाईं ओर तीसरे स्थान पर  Third to the right of O

  • K के दाईं ओर दूसरे स्थान पर  Second to the right of K

Question 9: UP Police Constable (23 June 2024) 2

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 10:

A group of letters is given in which each letter is assigned a number. Arrange these letters in such a way that they form a meaningful word and indicate the correct order of their numbers from the given options.

कुछ अक्षरों का समूह दिया गया है जिनमें से प्रत्येक अक्षर को एक अंक निर्धारित किया गया है। इन अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उससे एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए और उनके अंकों के सही क्रम को दिए गए विकल्पों में से दर्शाएं।

L R T O A I

1 2 3 4 5 6

  • 341625

  • 536241

  • 625341

  • 356142

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.