'Ace against Odds' is the title of whose autobiography?
'ऐस अगेंस्ट ऑड्स' (Ace against Odds) किसकी आत्मकथा का शीर्षक है?
मैरी कॉम / Mary Kom
साइना नेहवाल / Saina Nehwal
मीराबाई चानू / Mirabai Chanu
सानिया मिर्ज़ा / Sania Mirza
सानिया मिर्जा
प्रसिद्ध व्यक्तित्व और उनकी आत्मकथाएँ: साइना नेहवाल - "प्लेइंग टू विन", मैरी कॉम - "अनब्रेकेबल", मिल्खा सिंह - "द रेस ऑफ माई लाइफ", सचिन तेंदुलकर "प्लेइंग इट माई वे", युवराज सिंह - "द टेस्ट ऑफ माई लाइफ" । पीटी उषा - "गोल्डन गर्ल", ध्यानचंद -"गोल" ।
Question 2:
'The king got freedom from his subjects and the subjects got freedom from their king' On whose death did Badayuni comment in this manner?
'राजा को अपनी प्रजा से मुक्ति मिली और प्रजा को अपने राजा से' किसके निधन पर बदायूंनी ने इस प्रकार टिप्पणी की थी?
मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq
बलबन / Balban
अलाउद्दीन खिलजी / Alauddin Khilji
फिरोजशाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq
व्याख्या : उपर्युक्त कथन इतिहासकार बदायूंनी का है जिसने मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु पर कहा था । उसकी सनक भरी नीतियों के कारण प्रजा को अनेक कष्ट उठाने पड़े। उसके द्वारा दोआब में कर वृद्धि, राजधानी परिवर्तन, सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन, कराचिल एवं खुरासान अभियान आदि ऐसे कार्य किये गये, जिससे वह आलोचना का पात्र बना। उसके सम्बन्ध में एलफिन्स्टन ने लिखा है- “मुहम्मद तुगलक में पागलपन का कुछ अंश था ।” इसी प्रकार ए. एल. श्रीवास्तव के अनुसार उसमें 'विरोधी तत्वों का मिश्रण' था ।
Question 3:
Recently in news, where is Sathyamangalam Tiger Reserve located?
हाल ही में चर्चा में रहा, सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित
आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
तमिलनाडु / Tamil Nadu
कर्नाटक / Karnataka
केरल / Kerala
तमिलनाडु
हाल ही में तमिलनाडु वन विभाग ने सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय हाथी जनगणना शुरू की है।
Question 4:
At present, the right to property under the Indian Constitution is a
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक
वैधानिक अधिकार / Statutory Right
नैतिक अधिकार / Moral Right
मौलिक अधिकार / Fundamental Right
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of these
व्याख्या भारतीय संविधान निर्माताओं ने सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार में सम्मिलित किया था। लेकिन संसद ने 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा सम्पत्ति अधिकार से संबंध रखने वाले उपबंध (अनुच्छेद 19 (1) (च) और अनुच्छेद 31) को मूल अधिकार के अध्याय से हटा दिया गया । सम्पत्ति का अधिकार अब संविधान के भाग 12 के अध्याय 4 के अनुच्छेद 300 (क) के तहत एक सांविधिक (वैधानिक या कानूनी) अधिकार है, अधिकार नहीं । चूँकि इसका उल्लेख संविधान में किया गया है, इसीलिए यह संवैधानिक अधिकार भी है ।
Question 5:
Ganga river enters Uttar Pradesh from which district?
गंगा नदी, उत्तर प्रदेश में किस जनपद से प्रवेश करती है?
जे. पी. नगर / J.P. Nagar
सहारनपुर / Saharanpur
बिजनौर / Bijnor
मेरठ / Meerut
गंगा नदी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से प्रवेश करती है और उत्तर प्रदेश के 28 जिलों से होकर बहती है। गंगा नदी के किनारे स्थित उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, कन्नौज, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया आदि हैं। भारत सरकार द्वारा नवम्बर 2008 में गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है।
Question 6:
Engineer's Day is celebrated in India in the memory of _______.
भारत में अभियंता दिवस (Engineer's Day) _______ की याद में मनाया जाता है।
सतीश धवन / Satish Dhawan
डॉ. एम. विश्वेश्वरैया / Dr. M. Visvesvaraya
कल्पना चावला / Kalpana Chawla
ए.पी.जे अब्दुल कलाम / A.P.J. Abdul Kalam
डॉ. एम. विश्वेश्वरैया
वह मैसूर राज्य के मुख्य अभियंता (1909) और मैसूर के 19वें दीवान (1912 से 1918) थे।
पुस्तकें: "रिकंसट्रक्टिंग इंडिया " और "प्लांड इकॉनमी ऑफ़ इंडिया" । भारत में अभियंता दिवस (15 सितंबर) इनके योगदान के लिए मनाया जाता है।
पुरस्कार - ऑर्डर ऑफ द इंडियन एम्पायर (1911); भारत रत्न (1955) ।
Question 7:
Out of the following three posts of Administrative Service Officers are of equal rank. Choose the one which is not equal in rank to the others.
निम्नलिखित में से तीन प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का पद समान दर्जे का है। उसे चुने, जो दूसरों के दर्जे के बराबर नहीं है।
भारत सरकार के अपर सचिव / राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव / Director General of Police/Director of Intelligence Bureau
प्रधान मुख्य वन संरक्षक / Principal Chief Conservator of Forests
पुलिस महानिदेशक / खुफिया ब्यूरो निदेशक / Director General of Police/Director of Intelligence Bureau
मंत्रीमंडल सचिव / Cabinet Secretary
भारतीय प्रशासनिक सेवा, अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है। भारतीय पुलिस सेवा भारतीय वन सेवा (आईएफएस) तथा भारत सरकार के अपर सचिव एक समान दर्जे के अधिकारी होते हैं, जबकि मंत्रिमंडल सचिव प्रशासनिक सेवाओं से सम्बन्धित नहीं होता ।
Question 8:
Who has recently released the Travel and Tourism Development Index 2024?
हाल ही में यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 किसने जारी किया है?
संयुक्त राष्ट्र / United Nations
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund
विश्व बैंक / World Bank
विश्व आर्थिक मंच /World Economic Forum
विश्व आर्थिक मंच
भारत का स्थान- 39वाँ
पहला स्थान - संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत दक्षिण एशिया में सर्वोच्च रैंक वाला देश है
Question 9:
In which district is Chauri Chaura located?
चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?
देवरिया / Deoria
महाराजगंज / Maharajganj
गोरखपुर / Gorakhpur
कुशीनगर / Kushinagar
व्याख्या - चौरी-चौरा नामक स्थान गोरखपुर जनपद में स्थित है। यहीं पर 5 फरवरी (नए शोधों के अनुसार 4 फरवरी), 1922 ई. को असहयोग आन्दोलन के समय आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के 23 जवानों को थाने के अंदर जिन्दा जला दिया था। चौरी-चौरा की घटना से गाँधी जी इतने आहत हुए कि उन्होंने शीघ्र ही असहयोग आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया। अतः 12 फरवरी, 1922 ई. को बारदोली में हुई कांग्रेस की बैठक में असहयोग आन्दोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया और आंदोलन समाप्त हो गया। इस स्थगन का सी. आर. दास एवं मोतीलाल नेहरू द्वारा विरोध किया गया।
Question 10:
Who among the following can act as the Chairman of a House without being a member of it?
निम्नलिखित में से कौन सदन का सदस्य हुए बिना इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकता है?
विधान परिषद् का सभापति / Chairman of Legislative Council
भारत का उपराष्ट्रपति / Vice President of India
लोक सभा का अध्यक्ष / Speaker of Lok Sabha
विधान सभा का अध्यक्ष / Speaker of Legislative Assembly
अनुच्छेद- 63 के तहत भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा यह किसी भी सदन (लोकसभा / राज्यसभा) का सदस्य हुए बिना राज्य सभा के सभापति के रूप में कार्य करता है । परन्तु जिस किसी अवधि के दौरान उपराष्ट्रपति, अनुच्छेद 65 के अधीन राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है या राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करता है उस अवधि के दौरान राज्यसभा के सभापति के पद के कर्त्तव्यों का पालन नहीं करेगा और अनुच्छेद- 97 के अधीन राज्यसभा सभापति को संदेय वेतन या भत्ते का हकदार नहीं होगा ।