UP Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
At present, the right to property under the Indian Constitution is a
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक
Question 2:
Statement: / कथन:
X said to Y, “I want to conduct a survey on the healthiest breakfast available in India”.
X ने Y से कहा, "मै भारत में उपलब्ध सबसे स्वस्थ नाश्ते पर सर्वेक्षण करना चाहता हूँ" ।
Assumptions / पूर्वधारणा
I. The healthiest breakfast in India can be known through a survey.
I. सर्वेक्षण द्वारा भारत के सबसे स्वस्थ नाश्ते के बारे में जाना जा सकता है।
II. X has the skill and expertise to conduct such a survey.
II. इस तरह के सर्वेक्षण के लिए X के पास कौशल और दक्षता है।
Question 3:
Seven boxes A, B, C, D, E, F and G are placed one above the other but not necessarily in the same order. Exactly two boxes are placed between C and D, where C is placed above D. F is just below A. G is just above B. B is third box from the top. Exactly two boxes are placed between D and E, and D is placed above E. Only one box is placed between E and A. Which box is placed just above E?
सात डिब्बों A, B, C, D, E, F और G को एक के ऊपर एक रखा गया है, किंतु उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है। C और D के बीच ठीक दो डिब्बे रखे गए हैं, जहां C को D से ऊपर रखा गया है। F, A के ठीक नीचे है। G, B के ठीक ऊपर है। B ऊपर से तीसरा डिब्बा है। D और E के बीच ठीक दो डिब्बे रखे गए हैं, और D को E से ऊपर रखा गया है। E और A के बीच में केवल एक डिब्बा रखा गया है। कौन सा डिब्बा E के ठीक ऊपर रखा गया है?
Question 4:
Question 5:
Out of the following three posts of Administrative Service Officers are of equal rank. Choose the one which is not equal in rank to the others.
निम्नलिखित में से तीन प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का पद समान दर्जे का है। उसे चुने, जो दूसरों के दर्जे के बराबर नहीं है।
Question 6:
What should be the attitude of a police officer towards goons?
पुलिस अधिकारी का रुख गुण्डों के प्रति कैसा होना चाहिए?
Question 7:
The famous volcanic mountain, Krakatoa is located in which of the following countries?
प्रसिद्ध ज्वालामुखी पर्वत, क्राकाटाओ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
Question 8:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था।
समाज में किसका भेद था?
Question 9:
सही अर्थवाला 'शब्द युग्म' नहीं है-
Question 10:
What is the full form of 'ATM'?
एटीएम (ATM)' का पूर्ण रूप क्या है?