Question 1:
Which Indian wrestler has recently been suspended by the global governing body United World Wrestling (UWW)?
हाल ही में वैश्विक संचालन संस्था संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) ने किस भारतीय रेसलर को निलंबित किया है?
Question 2:
What is 'Operation Flood'?
'आपरेशन फ्लड' क्या है?
Question 3:
Which of the following is the main classical dance form of Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौन-सा मुख्य शास्त्रीय नृत्य प्रकार है?
Question 4:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are standing in two rows facing each other. There are 4 persons in each row. A is between F and G and is facing north. E, who is to the immediate left of B, is facing H. C is between D and B and H is to the immediate right of G.
Which of the following persons are facing each other?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक दूसरे की तरफ मुँह किये दो पंक्तियों में खड़े हैं। प्रत्येक पंक्ति में 4 व्यक्ति हैं। A, F और G के बीच में है और उत्तर की तरफ मुँह किये है। E, जो B के तत्काल बाईं ओर है वो H की तरफ मुँह किये है | C, D और B के बीच में है और H, G के सन्निकट दाहिनी ओर है।
निम्नलिखित में से कौन-कौन से व्यक्ति एक दूसरे की तरफ मुँह किये हैं?
Question 5:
Two statements are given followed by three conclusions I, II and III. You have to consider the statements as true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, and decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements?
दो कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानते हुए विचार करना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय कीजिए कि कौन-से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं?
Statements: / कथन :
1. सभी पोस्टर पैम्फलेट हैं। / All posters are pamphlets.
2. सभी लिफाफे पैम्फलेट हैं। / All envelopes are pamphlets.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. सभी पैम्फलेट लिफाफे हैं। / All pamphlets are envelopes.
II. कुछ पैम्फलेट पोस्टर हैं। / Some pamphlets are posters.
III. कुछ पोस्टर लिफाफे हैं। / Some posters are envelopes
Question 6:
In the following questions, find the odd number/number pair from the given options.
निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/संख्या युग्म ज्ञात करो।
Question 7:
In a row of boys, Kamal's position is 31st from the left end and Karan's position is 29th from the right. After interchanging their positions, Kamal's position becomes 43rd from the left end. How many boys are there in the row?
लड़कों की एक पंक्ति में, कमल का स्थान बाएं छोर से 31वां है तथा करन का स्थान दाएं ओर से 29वां है। अपने स्थानों को परस्पर बदलने के बाद, कमल का स्थान बाएं छोर से 43वां हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?
Question 8:
If John celebrated his Victory Day on Tuesday, January 5, 1965, when will he celebrate his Victory Day on the same day?
यदि जॉन ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी, 1965 को मनाया, तो वह अपना विजय दिवस उसी दिन कब मनाएगा ?
Question 9:
Read the following information and answer the question given below-
निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्न का उत्तर दीजिए-
(1) 6 व्यक्तियों ABCDEF का एक परिवार है।
(1) There is a family of 6 persons ABCDEF.
(2) There are two married couples among them.
(2) उनमें दो विवाहित दम्पति हैं।
(3) D is the grandson of B.
(3) D, B का पोता है।
(4) C is the mother of A who is the father of E.
(4) C, A की माता है जो E का पिता है।
How is E related to D?
E का D से क्या संबंध है?
Question 10:
Statement: / कथन:
X said to Y, “I want to conduct a survey on the healthiest breakfast available in India”.
X ने Y से कहा, "मै भारत में उपलब्ध सबसे स्वस्थ नाश्ते पर सर्वेक्षण करना चाहता हूँ" ।
Assumptions / पूर्वधारणा
I. The healthiest breakfast in India can be known through a survey.
I. सर्वेक्षण द्वारा भारत के सबसे स्वस्थ नाश्ते के बारे में जाना जा सकता है।
II. X has the skill and expertise to conduct such a survey.
II. इस तरह के सर्वेक्षण के लिए X के पास कौशल और दक्षता है।