UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

What will be the amount of Rs 10000 (in rupees) after 2 years at compound interest compounded annually, where the interest rate in the first year is 10% and the interest rate in the second year is 12% per annum?

वार्षिक संयोजित किए जाने वाले चक्रवृद्धि ब्याज पर, जिसमें पहले वर्ष की ब्याज दर 10% हो और दूसरे वर्ष की ब्याज दर 12% वार्षिक हो, तो रु. 10000 की राशि 2 वर्ष के पश्चात (रुपये में) क्या होगी ?

  • 12,500

  • 12,000

  • 12,320

  • 11,320

Question 2:

If @ means "multiply", "S" means "subtract", "%" means "addition" and "&" means "division", then which of the following equations is correct?

यदि @ का अर्थ "गुणा" है, "S" का अर्थ "घटाव" है, "%" का अर्थ जोड़" है तथा " & " का अर्थ "भाग" है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है ?

  • 3 @ 9% 6 & 2 = 30

  • 7% 9 & 3 $ 5 = 4

  • 4% 3 @ 6 $ 9 = 12

  • 6 % 9 @ 2 $ 7 = 16

Question 3: UP Police Constable (23 June 2024) 2

  • 4100 रु.

  • 5160 रु.

  • 4120 रु.

  • 3320 रु.

Question 4:

Kumaon Himalaya is situated between which of the following rivers?

कुमाऊँ हिमालय निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है?

  • सतलज और काली / Sutlej and Kali

  • तिस्ता और ब्रह्मपुत्र / Tista and Brahmaputra

  • काली और तिस्ता / Kali and Tista

  • सिन्धु और सतलज / Indus and Sutlej

Question 5:

Common salt contains the chemical compound

साधारण नमक में रासायनिक यौगिक होता है

  • सोडियम क्लोराइड / Sodium chloride

  • कैल्शियम कार्बोनेट / Calcium carbonate

  • आमोनियम क्लोराइड / Ammonium chloride

  • पोटैशियम नाइट्रेट / Potassium nitrate

Question 6:

Gross primary deficit is equal to _________.

सकल प्राथमिक घाटा _________ के बराबर है।

  • निवल ऋण ग्रहण और निवल पूंजीगत प्राप्तियों के बीच अंतर / Difference between net borrowing and net capital receipts

  • सकल राजकोषीय घाटे और ब्याज के भुगतानों के बीच अंतर / Difference between gross fiscal deficit and interest payments

  • राजस्व घाटे और पूंजीगत व्यय के बीच अंतर / Difference between revenue deficit and capital expenditure

  • कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर /Difference between total expenditure and total receipts

Question 7:

What are the reasons for the lack of improvement in the status of women?

महिलाओं की स्थिति में सुधार न होने के क्या कारण है?

  • Laws made to improve the condition of women have proved ineffective

    महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए बने कानून बेअसर साबित हुए हैं

  • Differences are made in the upbringing of boys and girls from the very beginning

    लड़के-लड़की की परवरिश में अन्तर प्रारम्भ से किया जाता है

  • Women are not aware of their rights

    महिलाएँ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं

  • Women are always dependent, on their father in childhood, on their husband in youth and on their son in old age

    महिलाएँ सदैव पराश्रित होती हैं, बचपन में पिता पर, युवावस्था में पति पर व वृद्धावस्था में पुत्र पर

Question 8:

A group of letters is given in which each letter is assigned a number. Arrange these letters in such a way that they form a meaningful word and indicate the correct order of their numbers from the given options.

कुछ अक्षरों का समूह दिया गया है जिनमें से प्रत्येक अक्षर को एक अंक निर्धारित किया गया है। इन अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उससे एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए और उनके अंकों के सही क्रम को दिए गए विकल्पों में से दर्शाएं।

L R T O A I

1 2 3 4 5 6

  • 536241

  • 625341

  • 341625

  • 356142

Question 9:

If 'sti nro kti' means 'clouds pour down', 'nro bsi mit' means 'down he goes' and 'bsi nro zpi' means 'died down he', then which word will express 'goes'

यदि 'sti nro kti' का आशय 'clouds pour down' हो, 'nro bsi mit' का आशय 'down he goes' हो और 'bsi nro zpi' का आश्य 'died down he' हो, तो कौन-सा शब्द 'goes' को व्यक्त करेगा?

  • nro

  • mit

  • bsi

  • kti

Question 10:

Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one - seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?

दो संख्याएं 9 : 7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक - सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?

  • 96

  • 72

  • 112

  • 130

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.