Question 1:
Recently which High Court has asked to declare the severe heat and cold wave as a national disaster?
हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने भीषण गर्मी और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को कहा है?
Question 2:
Who was the last Governor General and first Viceroy of India?
भारत का अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय कौन था ?
Question 3:
Under the provisions of the Constitution, the decision to hold Panchayat elections is taken by-
संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है-
Question 4:
The famous volcanic mountain, Krakatoa is located in which of the following countries?
प्रसिद्ध ज्वालामुखी पर्वत, क्राकाटाओ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
Question 5:
Which of the following regulates the functioning of the share market in India?
निम्नलिखित में से कौन भारत के शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है?
Question 6:
Which Indian wrestler has recently been suspended by the global governing body United World Wrestling (UWW)?
हाल ही में वैश्विक संचालन संस्था संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) ने किस भारतीय रेसलर को निलंबित किया है?
Question 7:
What is 'Operation Flood'?
'आपरेशन फ्लड' क्या है?
Question 8:
Which of the following is the main classical dance form of Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौन-सा मुख्य शास्त्रीय नृत्य प्रकार है?
Question 9:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are standing in two rows facing each other. There are 4 persons in each row. A is between F and G and is facing north. E, who is to the immediate left of B, is facing H. C is between D and B and H is to the immediate right of G.
Which of the following persons are facing each other?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक दूसरे की तरफ मुँह किये दो पंक्तियों में खड़े हैं। प्रत्येक पंक्ति में 4 व्यक्ति हैं। A, F और G के बीच में है और उत्तर की तरफ मुँह किये है। E, जो B के तत्काल बाईं ओर है वो H की तरफ मुँह किये है | C, D और B के बीच में है और H, G के सन्निकट दाहिनी ओर है।
निम्नलिखित में से कौन-कौन से व्यक्ति एक दूसरे की तरफ मुँह किये हैं?
Question 10:
Two statements are given followed by three conclusions I, II and III. You have to consider the statements as true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, and decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements?
दो कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानते हुए विचार करना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय कीजिए कि कौन-से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं?
Statements: / कथन :
1. सभी पोस्टर पैम्फलेट हैं। / All posters are pamphlets.
2. सभी लिफाफे पैम्फलेट हैं। / All envelopes are pamphlets.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. सभी पैम्फलेट लिफाफे हैं। / All pamphlets are envelopes.
II. कुछ पैम्फलेट पोस्टर हैं। / Some pamphlets are posters.
III. कुछ पोस्टर लिफाफे हैं। / Some posters are envelopes