UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

सही अर्थवाला 'शब्द युग्म' नहीं है- 

  • अलि- अली = भौरा- सखी 

  • जलज - जलद = कमल- समुद्र 

  • आदि - आदी = आरंभ- अभ्यस्त 

  • अनिल-अनल = हवा- आग 

Question 2:

Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one - seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?

दो संख्याएं 9 : 7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक - सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?

  • 130

  • 72

  • 96

  • 112

Question 3:

इनमें से एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है- 

  • अनुगृहीत 

  • भागीरथी 

  • जगृत 

  • अधीन 

Question 4:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

विस्मित होने का क्या कारण है? 

  • यूँ ही 

  • तेज बदलाव 

  • बचपन के दिन 

  • सोचना 

Question 5:

In the following questions, choose the odd letter pair from the given options.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर युग्म को चुनिए ।

  • एरलडाइट / Araldite

  • Glue / ग्लू 

  • प्लास्टर / Plaster

  • मोम / Wax

Question 6:

You are given a question and some statements. Find which of the statements are sufficient to answer the question?

आपको एक प्रश्न और कुछ कथन दिए गए हैं। ज्ञात कीजिए कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन से कथन पर्याप्त हैं ?

Question:  / प्रश्न :

In which year was Aarti born?

आरती किस सन में पैदा हुयी ?

Statements:  / कथन :

I. Aarti is 6 years older than Pranavi.

I. आरती, प्रनवी से 6 वर्ष बड़ी है।

II. Pranavi's sister was born in 1982.

II. प्रनवी की बहन का जन्म 1982 में हुआ था ।

III. Aarti's sister is 2 years younger than Pranavi's sister, who is 8 years younger than Pranavi.

III. आरती की बहन प्रनवी की बहन से 2 वर्ष छोटी है, जो कि प्रनवी से 8 वर्ष छोटी है।

  • Only statement I and III are sufficient केवल कथन I और III पर्याप्त हैं

  • Only statement II and III are sufficient केवल कथन II और III पर्याप्त हैं

  • All I, II and III are sufficient I, II और III सभी पर्याप्त हैं

  • Only statement I is sufficient केवल कथन I पर्याप्त हैं

Question 7:

"जिहि सुमिरत सिधि होइ, गननायक करिवर बदन।

करहु अनुग्रह सोइ, बुद्धि रासि सुभ गुन सदन।।" 

उपर्युक्त पंक्तियों में छन्द है- 

  • बरवै 

  • रोला 

  • दोहा 

  • सोरठा 

Question 8:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are standing in two rows facing each other. There are 4 persons in each row. A is between F and G and is facing north. E, who is to the immediate left of B, is facing H. C is between D and B and H is to the immediate right of G.

Which of the following persons are facing each other?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक दूसरे की तरफ मुँह किये दो पंक्तियों में खड़े हैं। प्रत्येक पंक्ति में 4 व्यक्ति हैं। A, F और G के बीच में है और उत्तर की तरफ मुँह किये है। E, जो B के तत्काल बाईं ओर है वो H की तरफ मुँह किये है | C, D और B के बीच में है और H, G के सन्निकट दाहिनी ओर है।

निम्नलिखित में से कौन-कौन से व्यक्ति एक दूसरे की तरफ मुँह किये हैं?

  • CF

  • BF

  • BG

  • BH

Question 9:

"वह बहुत खाता है।" इस वाक्य में 'बहुत' शब्द किस प्रकार का विशेषण है ? 

  • निश्चित परिमाणवाचक विशेषण 

  • तुलनात्मक विशेषण 

  • अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण 

  • निश्चित संख्यावाचक विशेषण 

Question 10:

Milk, cheese and eggs are sources of which of the following vitamins?

दूध, चीज एवं अंडे निम्नलिखित में किन विटामिन्स के स्त्रोत हैं?

  • B एवं C / B and C

  • A एवं C / A and C

  • C एवं D / C and D

  • A एवं D / A and D

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.