UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

What will be the amount of Rs 10000 (in rupees) after 2 years at compound interest compounded annually, where the interest rate in the first year is 10% and the interest rate in the second year is 12% per annum?

वार्षिक संयोजित किए जाने वाले चक्रवृद्धि ब्याज पर, जिसमें पहले वर्ष की ब्याज दर 10% हो और दूसरे वर्ष की ब्याज दर 12% वार्षिक हो, तो रु. 10000 की राशि 2 वर्ष के पश्चात (रुपये में) क्या होगी ?

  • 12,320

  • 12,500

  • 12,000

  • 11,320

Question 2:

Statement: / कथन :

Y said to his friend, "My children enjoy playing in our garden."

Y ने अपने मित्र से कहा, "मेरे बच्चे हमारे बाग में खेलकर आनंद लेते हैं। "

Conclusions: / निष्कर्ष :

i. Y के घर में एक बाग है / Y has a garden in his house

ii. Y के बच्चे हैं। / Y has children.

  • Both the conclusions are logical. दोनों ही निष्कर्ष तर्कसंगत हैं ।

  • Neither conclusion i nor conclusion ii is logical. न तो निष्कर्ष i और न ही निष्कर्ष ii तर्कसंगत है।

  • Only conclusion i is logical केवल निष्कर्ष i तर्कसंगत है

  • Only conclusion ii is logical. केवल निष्कर्ष ii तर्कसंगत है।

Question 3:

In which district is Chauri Chaura located?

चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?

  • महाराजगंज / Maharajganj

  • कुशीनगर / Kushinagar

  • गोरखपुर / Gorakhpur

  • देवरिया / Deoria

Question 4:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

'बड़े घरों के बच्चे' से क्या अभिप्राय है? 

  • एक साथ रहने वाले बच्चे 

  • सुन्दर बच्चे 

  • बड़े घरों में रहने वाले बच्चे 

  • पैसे वाले लोगों के बच्चे 

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बहुवचन है? 

  • लेखक 

  • गौ 

  • गुरुजन 

  • अनुज

Question 6:

'अवधी बोली' का अन्य नाम है- 

  • कोशली

  • मधेसी 

  • बनाफरी 

  • बैगानी 

Question 7:

At present, the right to property under the Indian Constitution is a

वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक

  • नैतिक अधिकार / Moral Right

  • मौलिक अधिकार / Fundamental Right

  • वैधानिक अधिकार / Statutory Right

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of these

Question 8:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

उन दिनों किसका चलन शुरू हो गया था? 

  • हिन्दी पढ़ने का 

  • अंग्रेजी स्कूलों का 

  • साइकिल चलाने का 

  • फुटबॉल का 

Question 9:

Gross primary deficit is equal to _________.

सकल प्राथमिक घाटा _________ के बराबर है।

  • निवल ऋण ग्रहण और निवल पूंजीगत प्राप्तियों के बीच अंतर / Difference between net borrowing and net capital receipts

  • कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर /Difference between total expenditure and total receipts

  • सकल राजकोषीय घाटे और ब्याज के भुगतानों के बीच अंतर / Difference between gross fiscal deficit and interest payments

  • राजस्व घाटे और पूंजीगत व्यय के बीच अंतर / Difference between revenue deficit and capital expenditure

Question 10: UP Police Constable (23 June 2024) 2

  • 5

  • 10

  • 4

  • 1

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.