UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Gross primary deficit is equal to _________.

सकल प्राथमिक घाटा _________ के बराबर है।

  • सकल राजकोषीय घाटे और ब्याज के भुगतानों के बीच अंतर / Difference between gross fiscal deficit and interest payments

  • कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर /Difference between total expenditure and total receipts

  • निवल ऋण ग्रहण और निवल पूंजीगत प्राप्तियों के बीच अंतर / Difference between net borrowing and net capital receipts

  • राजस्व घाटे और पूंजीगत व्यय के बीच अंतर / Difference between revenue deficit and capital expenditure

Question 2:

Under the provisions of the Constitution, the decision to hold Panchayat elections is taken by-

संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है-

  • राज्य चुनाव आयोग द्वारा / State Election Commission

  • केन्द्र सरकार द्वारा / Central Government

  • राज्य सरकार द्वारा / State Government

  • भारत के चुनाव आयोग द्वारा / Election Commission of India

Question 3:

What should be the attitude of a police officer towards goons?

पुलिस अधिकारी का रुख गुण्डों के प्रति कैसा होना चाहिए?

  • भेदभाव वाला / Discriminatory

  • उसकी ताकत से भयभीत होने वाला / Intimidated by his power

  • दोस्ताना / Friendly

  • निष्पक्षता के साथ कड़ा रुख / Strict attitude with impartiality

Question 4:

निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है- 

  • मेरे हाथ से गिलास गिरा और टूट गया।

  • स्वस्थ होना है, तो तुमको दवा पीनी पड़ेगी।

  • मैं अपने घर में रहूँगा। 

  • मोहन गरीब है परन्तु वह ईमानदार है।

Question 5:

A shopkeeper marks his goods in such a way that after giving a discount of 20%, he earns a profit of 25%. If the cost price of the item is Rs 560, then what will be its marked price (in Rs)?

एक दुकानदार अपने माल पर मूल्य इस प्रकार अंकित करता है कि 20% का बट्टा देने के बाद, वह 25% लाभ कमाता है। यदि वस्तु का लागत मूल्य 560 रु. है, तो उसका अंकित मूल्य (रु. में) कितना होगा ?

  • 856

  • 875

  • 914

  • 765

Question 6:

निम्नांकित पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

सुनत लखन के बचन कठोरा।

परसु सुधारी धरेउ कर घोरा।।

तू अब जनि देउ दोष मोहि लोगू । 

कटुवादी बालक वध जोगू ।। 

  • रौद्र रस 

  • वीर रस 

  • वीभत्स रस 

  • क्रोध रस 

Question 7:

If '+' means '÷', '÷' means '–', '–' means '×', '×' means '+', then 12 – 8 × 6 – 4 ÷ 6 + 3 = ?

यदि '+' का अर्थ '÷' है, '÷' का अर्थ '–' है, '–' का अर्थ '×' है, '×' का अर्थ '+' है, तो 12 – 8 × 6 – 4 ÷ 6 + 3 = ?

  • +118

  • –33

  • –92

  • –112

Question 8:

How many persons should be there in an 'unlawful assembly' who want to take possession of any property by criminal force?

विधि विरुद्ध जमाव' में कितने व्यक्ति होने चाहिए जो आपराधिक बल द्वारा किसी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हों ?

  • तीन या अधिक / Three or more

  • दो भी पर्याप्त हैं / Two is also enough

  • सात या अधिक / Seven or more

  • पाँच से अधिक / More than five

Question 9:

If @ means "multiply", "S" means "subtract", "%" means "addition" and "&" means "division", then which of the following equations is correct?

यदि @ का अर्थ "गुणा" है, "S" का अर्थ "घटाव" है, "%" का अर्थ जोड़" है तथा " & " का अर्थ "भाग" है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है ?

  • 6 % 9 @ 2 $ 7 = 16

  • 3 @ 9% 6 & 2 = 30

  • 7% 9 & 3 $ 5 = 4

  • 4% 3 @ 6 $ 9 = 12

Question 10:

A person sells an item at a loss of 8%. If he had sold it at a profit of 10.5%, he would have got Rs 92.50 more. At what price should he have sold it to make a profit of 12%?

एक व्यक्ति 8% की हानि पर एक सामान बेचता है। यदि उसने इसे 10.5% के लाभ पर बेचा होता, तो उसे 92.50 रु. अधिक मिलते। 12% लाभ प्राप्त करने के लिए, उसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए था ?

  • 580 रु.

  • 540.50 रु.

  • 537.40 रु.

  • 560 रु.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.