UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one - seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?

दो संख्याएं 9 : 7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक - सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?

  • 96

  • 112

  • 72

  • 130

Question 2:

What is the geographical percentage of Uttar Pradesh in the total geographical area of ​​India

भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है

  • 10.04%

  • 7.33%

  • 9.02%

  • 8.99%

Question 3:

There is similarity between Avesta and Rigveda. Avesta is related to which region?

अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

  • भारत से / India

  • मिस्त्र से / Egypt

  • ईरान से / Iran

  • इजरायल से / Israel

Question 4:

Which option of the following words shows the meaningful order.

निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।

1. शिशु / Infant

2. किशोर / Teenager

3. भ्रूण / Foetus

4. बच्चा / Child

5. प्रौढ़ / Adult

  • 3, 1, 4, 2, 5

  • 3, 4, 1, 5, 2

  • 3, 1, 2, 5, 4

  • 3, 1, 4, 5, 2

Question 5:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था। 

उन दिनों किसका चलन शुरू हो गया था? 

  • हिन्दी पढ़ने का 

  • अंग्रेजी स्कूलों का 

  • साइकिल चलाने का 

  • फुटबॉल का 

Question 6:

Under the provisions of the Constitution, the decision to hold Panchayat elections is taken by-

संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है-

  • केन्द्र सरकार द्वारा / Central Government

  • राज्य चुनाव आयोग द्वारा / State Election Commission

  • भारत के चुनाव आयोग द्वारा / Election Commission of India

  • राज्य सरकार द्वारा / State Government

Question 7:

'The king got freedom from his subjects and the subjects got freedom from their king' On whose death did Badayuni comment in this manner?

'राजा को अपनी प्रजा से मुक्ति मिली और प्रजा को  अपने राजा से' किसके निधन पर बदायूंनी ने इस प्रकार टिप्पणी की थी?

  • मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq

  • बलबन / Balban

  • फिरोजशाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq

  • अलाउद्दीन खिलजी / Alauddin Khilji

Question 8: UP Police Constable (23 June 2024) 2

  • 38

  • 35

  • 40

  • 42

Question 9:

"PM POSHAN" scheme is implemented by which ministry?

"पीएम पोषण (PM POSHAN)" योजना किस मंत्रालय द्वारा लागू की गई है?

  • महिला और बाल विकास मंत्रालय /Ministry of Women and Child Development

  • सामाजिक न्याय मंत्रालय /Ministry of Social Justice

  • शिक्षा मंत्रालय /Ministry of Education

  • कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय /Ministry of Agriculture and Farmers Welfare

Question 10:

In the Indian Constitution, 'Rule of Law' has been included in-

भारतीय संविधान में 'विधि के शासन' को सम्मिलित किया गया है-

  • मूल अधिकारों की श्रेणी में / the category of fundamental rights

  • नीति निदेशक तत्वों में / the directive principles

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • नैतिक अधिकारों की श्रेणी में / the category of moral rights

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.