Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one - seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?
दो संख्याएं 9 : 7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक - सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?
96
112
72
130
Question 2:
What is the geographical percentage of Uttar Pradesh in the total geographical area of India
भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है
10.04%
7.33%
9.02%
8.99%
उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किलोमीटर है जिसकी सीमा भारत के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश (कुल - 9) को स्पर्श करती हैं इसका क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 7.33% है और क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा बड़ा राज्य है
Question 3:
There is similarity between Avesta and Rigveda. Avesta is related to which region?
अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
भारत से / India
मिस्त्र से / Egypt
ईरान से / Iran
इजरायल से / Israel
व्याख्या : अवेस्ता और ऋग्वेद में काफी समानता है । अवेस्ता ईरान क्षेत्र से संबंधित है जबकि ऋग्वेद आर्यों से संबंधित भारतीय ग्रंथ है। ऋग्वेद की अनेक बातें अवेस्ता से मिलती हैं । अवेस्ता ईरानी भाषा का प्राचीनतम ग्रंथ है।
Question 4:
Which option of the following words shows the meaningful order.
निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।
1. शिशु / Infant
2. किशोर / Teenager
3. भ्रूण / Foetus
4. बच्चा / Child
5. प्रौढ़ / Adult
3, 1, 4, 2, 5
3, 4, 1, 5, 2
3, 1, 2, 5, 4
3, 1, 4, 5, 2
शब्दों को आरोही क्रम में लगाने पर-
भ्रूण > शिशु > बच्चा > किशोर > प्रौढ़
(3) (1) (4) (2) (5)
Question 5:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था।
उन दिनों किसका चलन शुरू हो गया था?
हिन्दी पढ़ने का
अंग्रेजी स्कूलों का
साइकिल चलाने का
फुटबॉल का
लेखक के बचपन के दिनों में अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी, इनमें कुछ बड़े घरों के बच्चे ही पढ़ने जाते थे और गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे।
Question 6:
Under the provisions of the Constitution, the decision to hold Panchayat elections is taken by-
संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है-
केन्द्र सरकार द्वारा / Central Government
राज्य चुनाव आयोग द्वारा / State Election Commission
भारत के चुनाव आयोग द्वारा / Election Commission of India
राज्य सरकार द्वारा / State Government
व्याख्या - संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। निर्वाचन स्वतंत्र हो और उसमें गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अनु. 243ट में यह कहा गया कि निर्वाचनों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार कराने का और सभी निर्वाचनों के संचालन, अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण एक राज्य निर्वाचन आयोग में निहित होगा ।
Question 7:
'The king got freedom from his subjects and the subjects got freedom from their king' On whose death did Badayuni comment in this manner?
'राजा को अपनी प्रजा से मुक्ति मिली और प्रजा को अपने राजा से' किसके निधन पर बदायूंनी ने इस प्रकार टिप्पणी की थी?
मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq
बलबन / Balban
फिरोजशाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq
अलाउद्दीन खिलजी / Alauddin Khilji
व्याख्या : उपर्युक्त कथन इतिहासकार बदायूंनी का है जिसने मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु पर कहा था । उसकी सनक भरी नीतियों के कारण प्रजा को अनेक कष्ट उठाने पड़े। उसके द्वारा दोआब में कर वृद्धि, राजधानी परिवर्तन, सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन, कराचिल एवं खुरासान अभियान आदि ऐसे कार्य किये गये, जिससे वह आलोचना का पात्र बना। उसके सम्बन्ध में एलफिन्स्टन ने लिखा है- “मुहम्मद तुगलक में पागलपन का कुछ अंश था ।” इसी प्रकार ए. एल. श्रीवास्तव के अनुसार उसमें 'विरोधी तत्वों का मिश्रण' था ।
Question 8:
38
35
40
42
Question 9:
"PM POSHAN" scheme is implemented by which ministry?
"पीएम पोषण (PM POSHAN)" योजना किस मंत्रालय द्वारा लागू की गई है?
महिला और बाल विकास मंत्रालय /Ministry of Women and Child Development
सामाजिक न्याय मंत्रालय /Ministry of Social Justice
शिक्षा मंत्रालय /Ministry of Education
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय /Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
शिक्षा मंत्रालय 2021 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए PM- पोषण (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण) को मंजूरी दी। इस योजना ने मध्याह्न भोजन योजना का स्थान ले लिया। भारत में मध्याह्न भोजन योजना 15 अगस्त 1995 को शुरू की गई थी।
Question 10:
In the Indian Constitution, 'Rule of Law' has been included in-
भारतीय संविधान में 'विधि के शासन' को सम्मिलित किया गया है-
मूल अधिकारों की श्रेणी में / the category of fundamental rights
नीति निदेशक तत्वों में / the directive principles
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
नैतिक अधिकारों की श्रेणी में / the category of moral rights