UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Which option of the following words shows the meaningful order.

निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।

1. शिशु / Infant

2. किशोर / Teenager

3. भ्रूण / Foetus

4. बच्चा / Child

5. प्रौढ़ / Adult

  • 3, 1, 2, 5, 4

  • 3, 1, 4, 2, 5

  • 3, 1, 4, 5, 2

  • 3, 4, 1, 5, 2

Question 2:

In the following series, how many such pairs are there which have 'N' in the middle and adjacent letters on both the sides are 'F' and 'U'?

निम्नलिखित श्रृंखला में, ऐसे कितने 'जोड़े ' हैं जिनके मध्य में 'N' है और दोनों ओर आसन्न (निकटतम ) अक्षर 'F' और 'U' हैं ?

UHGNUFUFNUNFTFNUIJKNFNUT

  • 2

  • 4

  • 6

  • 3

Question 3:

Statement: / कथन :

Y said to his friend, "My children enjoy playing in our garden."

Y ने अपने मित्र से कहा, "मेरे बच्चे हमारे बाग में खेलकर आनंद लेते हैं। "

Conclusions: / निष्कर्ष :

i. Y के घर में एक बाग है / Y has a garden in his house

ii. Y के बच्चे हैं। / Y has children.

  • Neither conclusion i nor conclusion ii is logical. न तो निष्कर्ष i और न ही निष्कर्ष ii तर्कसंगत है।

  • Both the conclusions are logical. दोनों ही निष्कर्ष तर्कसंगत हैं ।

  • Only conclusion ii is logical. केवल निष्कर्ष ii तर्कसंगत है।

  • Only conclusion i is logical केवल निष्कर्ष i तर्कसंगत है

Question 4:

Seven boxes A, B, C, D, E, F and G are placed one above the other but not necessarily in the same order. Exactly two boxes are placed between C and D, where C is placed above D. F is just below A. G is just above B. B is third box from the top. Exactly two boxes are placed between D and E, and D is placed above E. Only one box is placed between E and A. Which box is placed just above E?

सात डिब्बों A, B, C, D, E, F और G को एक के ऊपर एक रखा गया है, किंतु उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है। C और D के बीच ठीक दो डिब्बे रखे गए हैं, जहां C को D से ऊपर रखा गया है। F, A के ठीक नीचे है। G, B के ठीक ऊपर है। B ऊपर से तीसरा डिब्बा है। D और E के बीच ठीक दो डिब्बे रखे गए हैं, और D को E से ऊपर रखा गया है। E और A के बीच में केवल एक डिब्बा रखा गया है। कौन सा डिब्बा E के ठीक ऊपर रखा गया है?

  • C

  • F

  • D

  • G

Question 5: Up Police Constable (23 June 2024) 3

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 6:

I, J, K, L, M, N and O are playing cards sitting in a circular arrangement facing the centre. M is seated immediate next to both I and L. J is seated second to the left of O. N is seated immediate next to the right of I. N is seated at which position?

I, J, K, L, M, N और O एक वृत्ताकार व्यवस्था में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हुए ताश खेल रहे हैं | M, I और L दोनों के ठीक बगल में बैठा है। J, O के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। N, I के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है । N किस स्थान पर बैठा हुआ है?

  • L के बाईं ओर दूसरे स्थान पर  Second to the left of L

  • K के दाईं ओर दूसरे स्थान पर  Second to the right of K

  • O के दाईं ओर तीसरे स्थान पर  Third to the right of O

  • Immediate next to the left of J J के बाईं ओर ठीक बगल पर

Question 7:

In the following questions, choose the related word from the given options.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए।

Anxious : Humiliated : : Frightened : ?

व्याकुल : अवमानित : : भयभीत : ?

  • असावधान / Careless

  • आतंकित / Terrified

  • साहसी / Courageous

  • उत्तेजित / Excited

Question 8: Up Police Constable (23 June 2024) 5

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 9: Up Police Constable (23 June 2024) 7

  • 7

  • 5

  • 4

  • 6

Question 10:

If north is called north-west, west is called south-west, south is called south-east and so on. A person goes straight from south-west to north-east and then turns left, then goes straight and again turns left, then in which direction is he going?

यदि उत्तर को उत्तर-पश्चिम कहा जाए, पश्चिम को दक्षिण- पश्चिम कहा जाए, दक्षिण को दक्षिण-पूर्व कहा जाए और इत्यादि । एक व्यक्ति दक्षिण-पश्चिम से सीधा उत्तर-पूर्व की ओर जाए और फिर बाएं मुड़े, फिर सीधे चल कर दोबारा बाएं मुड़े, तो वह किस दिशा की ओर जा रहा है ?

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

  • उत्तर-पूर्वी / North-east

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit