UP Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
A person sells an item at a loss of 8%. If he had sold it at a profit of 10.5%, he would have got Rs 92.50 more. At what price should he have sold it to make a profit of 12%?
एक व्यक्ति 8% की हानि पर एक सामान बेचता है। यदि उसने इसे 10.5% के लाभ पर बेचा होता, तो उसे 92.50 रु. अधिक मिलते। 12% लाभ प्राप्त करने के लिए, उसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए था ?
Question 2:
If 'sti nro kti' means 'clouds pour down', 'nro bsi mit' means 'down he goes' and 'bsi nro zpi' means 'died down he', then which word will express 'goes'
यदि 'sti nro kti' का आशय 'clouds pour down' हो, 'nro bsi mit' का आशय 'down he goes' हो और 'bsi nro zpi' का आश्य 'died down he' हो, तो कौन-सा शब्द 'goes' को व्यक्त करेगा?
Question 3:
Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:
दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:
एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:
1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।
2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।
3. An employee retiring or retrenching after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त होने या छंटनी होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।
4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।
However, / तथापि,
5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।
6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।
7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।
Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF.
Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.
उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।
उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।
Mr. Gaur served the Company for five years and resigned from the Company.
श्री गौर ने कंपनी में पांच साल तक सेवा की और कंपनी से इस्तीफा दे दिया।
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Who among the following can act as the Chairman of a House without being a member of it?
निम्नलिखित में से कौन सदन का सदस्य हुए बिना इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकता है?
Question 7:
Ganga river enters Uttar Pradesh from which district?
गंगा नदी, उत्तर प्रदेश में किस जनपद से प्रवेश करती है?
Question 8:
Engineer's Day is celebrated in India in the memory of _______.
भारत में अभियंता दिवस (Engineer's Day) _______ की याद में मनाया जाता है।
Question 9:
Which district of Uttar Pradesh was called 'Shiraj-e-Hind' in the medieval period due to being a centre of education?
मध्यकाल में उत्तरप्रदेश के किस जनपद को शिक्षा का केन्द्र होने के कारण 'शिराज-ए-हिन्द' कहा जाता था ?
Question 10:
Who has recently conquered Mount Everest for the
record 30th time?
हाल ही में रिकॉर्ड 30वीं बार माउंट एवरेस्ट किसने फतह किया