Which one of the world forest areas has the highest percentage of expansion?
विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
उष्णकटिबन्धीय मानसून वन / Tropical monsoon forest
उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन / Tropical rain forest
शीतोष्ण पर्णपाती वन / Temperate deciduous forest
शीतोष्ण शंकुधारी वन / Temperate Coniferous Forest
विश्व में शीतोष्ण शंकुधारी वनों का क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
Question 2:
Who was the first Sultan of Delhi to take part in the public celebration of Holi festival?
होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में माग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq
सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi
इब्राहीम लोदी / Ibrahim Lodi
फिरोज शाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq
दिल्ली के सुल्तानों में तुगलक वंश का शासक मुहम्मद-बिन-तुगलक प्रथम सुल्तान था जो हिंदुओं के त्योहारों, मुख्यतया होली में भाग लेता था। इस कारण इसकी आलोचना होती थी। इसके समय का इतिहासकार बरनी ने इसके लिए 'माली', 'जुलाहा' आदि शब्दों का प्रयोग किया है।
Question 3:
The first Speaker against whom a motion of no confidence was brought in the Lok Sabha-
प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था-
हुकुम सिंह / Hukum Singh
के. एस. हेगड़े / K. S. Hegde
जी. वी. मावलंकर / G. V. Mavalankar
बी. आर. जाखड़ / B. R. Zakhar
15 दिसम्बर 1954 को आचार्य जे. बी. कृपलानी सहित विपक्ष के 21 सांसदों द्वारा लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लोक सभा द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था।
Question 4:
What is the correct chronology of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1.लखनऊ समझौता / Lucknow Agreement
2. द्वैधशासन का प्रवर्तन / Enforcement of diarchy
3. रौलेट अधिनियम / Rowlatt Act
4. बंग-भंग / Bang Bhang
कूट:
1, 3, 2, 4
4, 1, 3, 2
4, 3, 2, 1
1, 2, 3, 4
Question 5:
In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?
निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य / Kesavananda Bharati vs. State of Kerala
गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य / Golaknath vs. State of Punjab
ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य /A.K. Gopalan vs. State of Madras
मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ / Minerva Mills vs. Union of India
सर्वप्रथम गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संसद की संविधान संशोधन शक्ति पर सीमाएं आरोपित की थी।
Question 6:
'Green Muffler' is related to-
'ग्रीन मफ्लर' संबंधित है-
ध्वनि प्रदूषण से / Due to noise pollution
मृदा प्रदूषण से / Due to soil pollution
वायु प्रदूषण से / Due to air pollution
जल प्रदूषण से / Due to water pollution
बड़े आकार वाले हरे पौधे अधिक ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्रों में लगाए जाते हैं क्योंकि उनमें ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने का गुण होता है। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले ये हरे पादप 'ग्रीन मफ्लर' कहलाते हैं।
Question 7:
Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
96वें / 96th
92वें / 92th
94वें / 94th
93वें / 93th
93वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु आरक्षण दिया गया है। इसका प्रावधान अनुच्छेद-15 (4) के तहत किया गया है।
Question 8:
Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?
किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?
पणिहारी नृत्य / Panihari dance
मेररॉस नृत्य / Merros dance
माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance
पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance
गुजरात के पणिहारी नृत्य को गागर लोटी गरबा के नाम से जाना जाता है। इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर बड़ा गागर और उसके ऊपर छोटी-सी लोटी रखकर वृत्ताकार घूमते हुए नाचती हैं। संतुलन इस नृत्य का प्रमुख आकर्षण होता है।
Question 9:
Which one of the world forest areas has the highest percentage of expansion?
विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
शीतोष्ण पर्णपाती वन / Temperate deciduous forest
उष्णकटिबन्धीय मानसून वन / Tropical monsoon forest
शीतोष्ण शंकुधारी वन / Temperate Coniferous Forest
उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन / Tropical rain forest
विश्व में शीतोष्ण शंकुधारी वनों का क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
Question 10:
Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?
किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?
माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance
पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance
मेररॉस नृत्य / Merros dance
पणिहारी नृत्य / Panihari dance
गुजरात के पणिहारी नृत्य को गागर लोटी गरबा के नाम से जाना जाता है। इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर बड़ा गागर और उसके ऊपर छोटी-सी लोटी रखकर वृत्ताकार घूमते हुए नाचती हैं। संतुलन इस नृत्य का प्रमुख आकर्षण होता है।