यह त्योहार, हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र महीने से शुरू होने वाले नववर्ष का स्वागत करता है ।
Question 2:
In whose memory is the famous iron pillar erected in the courtyard of Delhi's Quwwat-ul-Islam Mosque?
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है
अशोक / Ashoka
चन्द्रगुप्त / Chandragupta
हर्ष / Harsh
अनंगपाल / Anangpal
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद ( कुतुब मीनार ) के प्रांगण में स्थापित लौह स्तंभ का संबंध 'चन्द्रगुप्त नामक शासक से है। गुप्तवंशीय शासक चंद्रगुप्त द्वितीय को ही 'चंद्र' कहा गया है।
Question 3:
Which of the following living organisms provides litmus?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवित जीव लिटमस देता है ?
शैक (लाइकेन) / Lichen
प्रोटोजोआ / Protozoa
सैकैरोमाइसीज / Saccharomyces
विषाणु (वाइरस) / Virus
लिटमस लाइकेन से निकाले गए विभिन्न रंगों का पानी में घुलनशील मिश्रण है। पीएच संकेतक के सबसे पुराने रूपों में से एक का उत्पादन करने के लिए इसे अक्सर फिल्टर पेपर पर अवशोषित किया जाता है जिसका उपयोग अम्लता के लिए सामग्री का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।
Question 4:
Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
94वें / 94th
92वें / 92th
93वें / 93th
96वें / 96th
93वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु आरक्षण दिया गया है। इसका प्रावधान अनुच्छेद-15 (4) के तहत किया गया है।
Question 5:
Which of the following coffee producing regions is not in Karnataka?
निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
कूर्ग / Coorg
बाबा बुदनगिरी / Baba Budangiri
पुलनेज / Pullnage
चिकमगलूर / Chikmagalur
पुल्नीस पर्वत श्रृंखला पश्चिमी घाट के सबसे दक्षिणी छोर पर तमिलनाडु के लोकप्रिय कोडाइकनाल पहाड़ी स्थल के समीप स्थित है। इस पहाड़ी श्रृंखला की अनूठी विशेषताओं में ब्लू बेल जैसा कुरिनजी
Question 6:
By what is urea separated from blood?
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक् किया जाता है?
गुर्दा / Kidney
आमाशय / Stomach
प्लीहा / Spleen
आंत / Intestine
यूरिया (Urea ) अतिसूक्ष्म निस्यंदन (Ultrafiltration ) क्रिया द्वारा रुधिर से गुर्दे (Kidney) द्वारा पृथक कर दिया जाता है क्योंकि यूरिया एक उत्सजी पदार्थ (excretory material) है, जिसका शरीर से बाहर निकलना अति आवश्यक है। इस प्रकार यूरिया मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है।
Question 7:
In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?
निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य / Kesavananda Bharati vs. State of Kerala
गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य / Golaknath vs. State of Punjab
मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ / Minerva Mills vs. Union of India
ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य /A.K. Gopalan vs. State of Madras
सर्वप्रथम गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संसद की संविधान संशोधन शक्ति पर सीमाएं आरोपित की थी।
Question 8:
What is the correct chronology of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1.लखनऊ समझौता / Lucknow Agreement
2. द्वैधशासन का प्रवर्तन / Enforcement of diarchy
3. रौलेट अधिनियम / Rowlatt Act
4. बंग-भंग / Bang Bhang
कूट:
1, 3, 2, 4
4, 3, 2, 1
1, 2, 3, 4
4, 1, 3, 2
Question 9:
Which of the following scales of temperature does not have a negative value?
ताप के निम्नलिखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है ?
रियूमर / Reumer
सेल्सियस / Celsius
फॉरेनहाइट / Fahrenheit
केल्विन / Kelvin
केल्विन (K) एक व्युत्पन्न इकाई है जिसका प्रयोग तापमान के मापन में किया जाता है। केल्विन एक ऐसा पैमाना है जिसमें ऋणात्मक मान नहीं होता है। 0°C पर जल का हिमांक बिन्दु 273.15 केल्विन होता है।
Question 10:
Where has the digital exhibition Subhash Abhinandan of the National Archives of India been inaugurated recently?
हाल ही में भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की अल डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभिनंदन का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
कोलकाता / Kolkata
नई दिल्ली / New Delhi
मुंबई / Mumbai
चेन्नई / Chennai
नई दिल्ली
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष मेंट अभिनंदन का उद्घाटन किया।
नई दिल्ली में यह प्रदर्शनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर लगाई गई है।