Which one of the following metals is used to produce bright white light in firecrackers?
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए निम्नलिखित धातुओं में से किस एक का प्रयोग किया जाता हैं?
एलुमिनियम / Aluminum
सोडियम / Sodium
रजत / Silver
मैग्नीशियम / Magnesium
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए मैग्नीशियम धातु का प्रयोग किया जाता है।
Question 2:
In which of the following five-year plans, human development has been considered the essence of development efforts?
निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सार विकास प्रयासों का सारत्व माना गया है?
आठवीं पंचवर्षीय योजना / Eighth Five Year Plan
तीसरी पंचवर्षीय योजना / Third Five Year Plan
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना / Fifth Five Year Plan
छठवीं पंचवर्षीय योजना / Sixth Five Year Plan
आठवीं पंचवर्षीय योजना ( 1992-1997) में मानव संसाधन का विकास अर्थात् रोजगार, शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दी गयी। इस योजना अवधि को देश में औद्योगिक उदारीकरण की नींव डालनेवाली भी कहा जा सकता है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना का आरंभ इसी पंचवर्षीय योजना में हुआ था।
Question 3:
Which of the following coffee producing regions is not in Karnataka?
निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
पुलनेज / Pullnage
कूर्ग / Coorg
चिकमगलूर / Chikmagalur
बाबा बुदनगिरी / Baba Budangiri
पुल्नीस पर्वत श्रृंखला पश्चिमी घाट के सबसे दक्षिणी छोर पर तमिलनाडु के लोकप्रिय कोडाइकनाल पहाड़ी स्थल के समीप स्थित है। इस पहाड़ी श्रृंखला की अनूठी विशेषताओं में ब्लू बेल जैसा कुरिनजी
Question 4:
Which of the following coffee producing regions is not in Karnataka?
निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
पुलनेज / Pullnage
चिकमगलूर / Chikmagalur
बाबा बुदनगिरी / Baba Budangiri
कूर्ग / Coorg
पुल्नीस पर्वत श्रृंखला पश्चिमी घाट के सबसे दक्षिणी छोर पर तमिलनाडु के लोकप्रिय कोडाइकनाल पहाड़ी स्थल के समीप स्थित है। इस पहाड़ी श्रृंखला की अनूठी विशेषताओं में ब्लू बेल जैसा कुरिनजी
Question 5:
Karl Marx's book 'Das Capital' was published in –
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' प्रकाशित हुई थी -
1857 ई. में
1862 ई. में
1876 ई. में
1867 ई. में
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' का प्रकाशन 1867 ई. में हुआ। इस पुस्तक में पूँजी एवं पूँजीवाद का विश्लेषण है तथा मजदूर वर्ग को शोषण से मुक्त करने के उपाय बताए गए हैं। इस पुस्तक का प्रकाशन तीन खण्डों में 1867, 1883 तथा 1885 में किया गया।
Question 6:
What is the correct chronology of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1.लखनऊ समझौता / Lucknow Agreement
2. द्वैधशासन का प्रवर्तन / Enforcement of diarchy
3. रौलेट अधिनियम / Rowlatt Act
4. बंग-भंग / Bang Bhang
कूट:
1, 2, 3, 4
1, 3, 2, 4
4, 1, 3, 2
4, 3, 2, 1
Question 7:
What is the correct chronology of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1.लखनऊ समझौता / Lucknow Agreement
2. द्वैधशासन का प्रवर्तन / Enforcement of diarchy
3. रौलेट अधिनियम / Rowlatt Act
4. बंग-भंग / Bang Bhang
कूट:
4, 1, 3, 2
1, 3, 2, 4
4, 3, 2, 1
1, 2, 3, 4
Question 8:
Which of the following living organisms provides litmus?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवित जीव लिटमस देता है ?
सैकैरोमाइसीज / Saccharomyces
शैक (लाइकेन) / Lichen
प्रोटोजोआ / Protozoa
विषाणु (वाइरस) / Virus
लिटमस लाइकेन से निकाले गए विभिन्न रंगों का पानी में घुलनशील मिश्रण है। पीएच संकेतक के सबसे पुराने रूपों में से एक का उत्पादन करने के लिए इसे अक्सर फिल्टर पेपर पर अवशोषित किया जाता है जिसका उपयोग अम्लता के लिए सामग्री का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।
Question 9:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना ।
इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा ।
Question 10:
Who merged Sikkim into India?
सिक्किम का भारत में विलय किसने किया?
आकलैण्ड / Auckland
डलहौजी / Dalhousie
विलियम बेंटिंक / William Bentinck
हेस्टिंग्स / hastings
अपने करियर की शुरुआत से ही डलहौजी ने विस्तार की नीति का पालन किया। वह 1848 में वायसराय बन गया और 1856 तक इस पद पर बना रहा। उन्होंने 1850 में सिक्किम का विलय कर दिया। बाद में उन्होंने हड़प नीति की घोषणा की और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में लागू किया।