यह त्योहार, हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र महीने से शुरू होने वाले नववर्ष का स्वागत करता है ।
Question 2:
Whose scientific name is Columba Livia?
कोलम्बा लिविया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
खरगोश का / Rabbit
कपोत का / Pigeon
सर्प का / Snake
शार्क का / Shark
कपोत (कबूतर ) का वैज्ञानिक नाम कोलम्बा लीविया है। इसके पैर शल्कों से ढँके होते हैं। तथा उँगलियाँ नखों से युक्त होती हैं। अनाज के दान तथा दलहनी फसलों के बीज इसके मुख्य आहार होते हैं।
Question 3:
In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?
निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?
ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य /A.K. Gopalan vs. State of Madras
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य / Kesavananda Bharati vs. State of Kerala
मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ / Minerva Mills vs. Union of India
गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य / Golaknath vs. State of Punjab
सर्वप्रथम गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संसद की संविधान संशोधन शक्ति पर सीमाएं आरोपित की थी।
Question 4:
The chemical element found most abundantly in the earth's crust is
भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है
लोहा Iron
एल्युमीनियम / Aluminum
ऑक्सीजन / Oxygen
सिलिकॉन / Silicon
भूपर्पटी में बहुतायात से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व ऑक्सीजन है। भूपर्पटी में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों का विवरण
तत्व भार ( प्रतिशत )
ऑक्सीजन (O) 46.71
सिलिकॉन (Si) 27.69
एल्युमीनियम (AI) 8.07
लोहा (Fe) 5.05
कैल्शियम (Ca) 3.65
सोडियम (Na) 2.75
पोटैशियम (K) - 2.58
मैग्नीशियम (Mg) 2.08
Question 5:
Which of the following living organisms provides litmus?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवित जीव लिटमस देता है ?
शैक (लाइकेन) / Lichen
विषाणु (वाइरस) / Virus
सैकैरोमाइसीज / Saccharomyces
प्रोटोजोआ / Protozoa
लिटमस लाइकेन से निकाले गए विभिन्न रंगों का पानी में घुलनशील मिश्रण है। पीएच संकेतक के सबसे पुराने रूपों में से एक का उत्पादन करने के लिए इसे अक्सर फिल्टर पेपर पर अवशोषित किया जाता है जिसका उपयोग अम्लता के लिए सामग्री का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।
Question 6:
The first Speaker against whom a motion of no confidence was brought in the Lok Sabha-
प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था-
जी. वी. मावलंकर / G. V. Mavalankar
के. एस. हेगड़े / K. S. Hegde
बी. आर. जाखड़ / B. R. Zakhar
हुकुम सिंह / Hukum Singh
15 दिसम्बर 1954 को आचार्य जे. बी. कृपलानी सहित विपक्ष के 21 सांसदों द्वारा लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लोक सभा द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था।
Question 7:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना ।
इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा ।
Question 8:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.
2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Which of the above statements is/are correct?
2 व 3 / 2 and 3
1 व 3 / 1 and 3
केवल 2 / Only 2
1, 2 व 3 / 1, 2 and 3
अनुच्छेद 301 व्यापार व व्यवसाय के अधिकार से संबंधित है भारतीय मूल संविधान में संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19 (1) (g) के तहत मौलिक अधिकार में रखा गया था, किन्तु संविधान के 44 वें संशोधन अधिनियम द्वारा इसे कानूनी अधिकार की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया।
Question 9:
Which famous building of New Delhi has been converted into the Prime Minister's Museum?
नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
विज्ञान भवन / Vigyan Bhavan
तालकटोरा स्टेडियम / Talkatora Stadium
तीन मूर्ति भवन / Teen Murti Bhavan
इण्डिया हैबिटाट सेंटर / India Habitat Center
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' आजादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है। दरअसल, पहले इसे नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था, लेकिन पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर PM म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था।
Question 10:
Whose scientific name is Columba Livia?
कोलम्बा लिविया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
सर्प का / Snake
खरगोश का / Rabbit
कपोत का / Pigeon
शार्क का / Shark
कपोत (कबूतर ) का वैज्ञानिक नाम कोलम्बा लीविया है। इसके पैर शल्कों से ढँके होते हैं। तथा उँगलियाँ नखों से युक्त होती हैं। अनाज के दान तथा दलहनी फसलों के बीज इसके मुख्य आहार होते हैं।