CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024)

Question 1:

Who was the first Indian actress to receive the Padma Shri award?

पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?

  • मीना कुमारी / Meena Kumari

  • मधुबाला / Madhubala

  • नरगिस दत्त / Nargis Dutt

  • स्मिता पाटिल / Smita Patil

Question 2:

With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?

  • एग्रीएक्सलैब / AgriXLab

  • क्रॉफार्म / Crofarm

  • अराव एग्रीटेक / Aarav Agritech

  • धानुका एग्रीटेक लिमिटेड / Dhanuka Agritech Limited

Question 3:

Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?

‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?

  • चीन / China

  • नेपाल / Nepal

  • भारत / India

  • उज्बेकिस्तान / Uzbekistan

Question 4:

Consider the following statements-

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.

2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.

3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Which of the above statements is/are correct?

  • 1 व 3 / 1 and 3

  • 1, 2 व 3 / 1, 2 and 3

  • 2 व 3 / 2 and 3

  • केवल 2 / Only 2

Question 5:

हाल ही में धूम्रपान निषेध दिवस कब मनाया  गया?

When was No Smoking Day celebrated recently?

  • 11 मार्च / 11 march

  • 13 मार्च / 13 march

  • 12 मार्च / 12 march

  • 14 मार्च / 14 march

Question 6:

Whose autobiography is 'My Unforgettable Memories'?

'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' किसकी आत्मकथा है?

  • सूउक्यी / Suukyi

  • प्रतिभा पाटिल / Pratibha Patil

  • ममता बनर्जी / Mamata Banerjee

  • मायावती / Mayawati

Question 7:

Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?

‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?

  • भारत / India

  • चीन / China

  • नेपाल / Nepal

  • उज्बेकिस्तान / Uzbekistan

Question 8:

Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists.

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024) 1

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 9:

Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?

किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?

  • माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance

  • पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance  

  • मेररॉस नृत्य / Merros dance

  • पणिहारी नृत्य / Panihari dance

Question 10:

Which of the following is a vector quantity?

निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है ?

  • समय / Time

  • विस्थापन / Displacement

  • दूरी / Distance

  • चाल / Speed

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.