Which one of the following metals is used to produce bright white light in firecrackers?
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए निम्नलिखित धातुओं में से किस एक का प्रयोग किया जाता हैं?
रजत / Silver
मैग्नीशियम / Magnesium
एलुमिनियम / Aluminum
सोडियम / Sodium
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए मैग्नीशियम धातु का प्रयोग किया जाता है।
Question 2:
Who compared Curzon's administration in India with that of Aurangzeb?
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?
दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji
एनी बेसेंट / Annie Besant
बी.जी. तिलक / B.G.Tilak
जी.के. गोखले / G.K. Gokhale
गोपाल कृष्ण गोखले ने लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की थी। कर्जन ने ब्रिटिश शासन को भारत में सुदृढ़ स्थिति प्रदान की।
Question 3:
Karl Marx's book 'Das Capital' was published in –
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' प्रकाशित हुई थी -
1867 ई. में
1862 ई. में
1876 ई. में
1857 ई. में
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' का प्रकाशन 1867 ई. में हुआ। इस पुस्तक में पूँजी एवं पूँजीवाद का विश्लेषण है तथा मजदूर वर्ग को शोषण से मुक्त करने के उपाय बताए गए हैं। इस पुस्तक का प्रकाशन तीन खण्डों में 1867, 1883 तथा 1885 में किया गया।
Question 4:
Which of the following is a part of the electoral college of the President of India, but is not a part of his impeachment tribunal?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
राज्यों की विधान परिषदें / Legislative Councils of States
राज्यसभा / Rajya Sabha
राज्यों की विधान सभाएँ / Legislative Assemblies of the states
लोकसभा / Lok Sabha
अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं, परन्तु राज्यों की विधान सभाओं के सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते।
Question 5:
A-2; B-4; C-1
A-3; B-1; C-4
A-2; B-3; C-1
A-3; B-4; C-2
बंकिमचंद्र चटर्जी - देवी चौधरानी
दीनबंधु मित्र - नील दर्पण
प्रेमचंद - शतरंज के खिलाड़ी
Question 6:
Who compared Curzon's administration in India with that of Aurangzeb?
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?
एनी बेसेंट / Annie Besant
दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji
बी.जी. तिलक / B.G.Tilak
जी.के. गोखले / G.K. Gokhale
गोपाल कृष्ण गोखले ने लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की थी। कर्जन ने ब्रिटिश शासन को भारत में सुदृढ़ स्थिति प्रदान की।
Question 7:
About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
केवल 1 / only 1
केवल 2 / only 2
1 और 2 दोनों / Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2
न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था, कि स्थापना ब्रिक्स सदस्य देशों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है तथा इसके प्रथम अध्यक्ष भारत के के.वी. कामत हैं।
Question 8:
In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?
निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?
गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य / Golaknath vs. State of Punjab
मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ / Minerva Mills vs. Union of India
ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य /A.K. Gopalan vs. State of Madras
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य / Kesavananda Bharati vs. State of Kerala
सर्वप्रथम गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संसद की संविधान संशोधन शक्ति पर सीमाएं आरोपित की थी।
Question 9:
The idea of Preamble has been taken in the Constitution of India-
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-
कनाडा के संविधान से / From the Constitution of Canada
इटली के संविधान से / From the constitution of Italy
यू. एस. ए. के संविधान से / from the constitution of U. S. A.
फ्रांस के संविधान से / From the Constitution of France
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के संविधान से लिया गया है जबकि उद्देशिका की भाषा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।
Question 10:
Which one of the following committees/commissions was constituted to study the pricing model for oil and natural gas fields in India and give suggestions in this regard?
भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैस क्षेत्रों के लिए कीमत-निर्धारण प्रतिरूप के अध्ययन तथा इस विषय में सुझाव देने के लिए निम्नलिखित समितियों/आयोगों में से किस एक का गठन किया गया था ?
एम. वीरप्पा मोइली आयोग / M. Veerappa Moily Commission
बी. के. चतुर्वेदी समिति / B. K. Chaturvedi Committee
सच्चर समिति / Sachar Committee
बी. एन. श्रीकृष्ण आयोग / B. N. Srikrishna Commission
भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैसों के लिए कीमत निर्धारण के अध्ययन के लिए बीके चतुर्वेदी समिति का गठन किया गया था।