What is the correct chronology of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1.लखनऊ समझौता / Lucknow Agreement
2. द्वैधशासन का प्रवर्तन / Enforcement of diarchy
3. रौलेट अधिनियम / Rowlatt Act
4. बंग-भंग / Bang Bhang
कूट:
4, 1, 3, 2
4, 3, 2, 1
1, 3, 2, 4
1, 2, 3, 4
Question 2:
Which of the following elements is not radioactive?
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रेडियोऐक्टिव नहीं है?
प्लूटोनियम / Plutonium
थोरियम / Thorium
जर्कोनियम / Zirconium
यूरेनियम / Uranium
रेडियो एक्टिव तत्वों की परमाणु सं. 83 से अधिक होता हैं जर्कोनियम का परमाणु क्रमांक 40 है। रेडियो एक्टिव तत्वों से अल्फा, बीटा तथा गामा किरणों का उत्सर्जन होता है।
Question 3:
Which of the following is called the 'Pearl of Siberia'?
निम्नलिखित में से किसको 'पर्ल ऑफ साइबेरिया' कहा जाता है?
बैकाल झील को / Lake Baikal
ग्रेट बेयर झील को / Great Bear Lake
करदा झील को / Karda Lake
लिंकनबर झील को / Lincolnburg Lake
बैकाल झील को यह रूस के साइबेरिया क्षेत्र में 'पर्ल ऑफ साइबेरिया' कहा जाता है।
Question 4:
'Samadhi Maran' is related to which philosophy?
'समाधि मरण" किस दर्शन से संबंधित है?
जैन दर्शन / Jain philosophy
बौद्ध दर्शन / Buddhist philosophy
योग दर्शन / Yoga philosophy
लोकायत दर्शन / Lokayata Darshan
जैन धर्म में स्वेच्छा से मृत्यु का वरण करना समाधि मरण कहलाता है। इस प्रक्रिया में व्यक्ति मृत्यु को नजदीक जानकर भोजन का परित्याग कर देता है। इस प्रकार वह मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। श्वेतांबर संप्रदाय में इसे संथारा तथा दिगंबर संप्रदाय में सल्लेखना कहा जाता है।
Question 5:
In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?
निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?
मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ / Minerva Mills vs. Union of India
गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य / Golaknath vs. State of Punjab
ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य /A.K. Gopalan vs. State of Madras
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य / Kesavananda Bharati vs. State of Kerala
सर्वप्रथम गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संसद की संविधान संशोधन शक्ति पर सीमाएं आरोपित की थी।
Question 6:
Which of the following coffee producing regions is not in Karnataka?
निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
बाबा बुदनगिरी / Baba Budangiri
कूर्ग / Coorg
चिकमगलूर / Chikmagalur
पुलनेज / Pullnage
पुल्नीस पर्वत श्रृंखला पश्चिमी घाट के सबसे दक्षिणी छोर पर तमिलनाडु के लोकप्रिय कोडाइकनाल पहाड़ी स्थल के समीप स्थित है। इस पहाड़ी श्रृंखला की अनूठी विशेषताओं में ब्लू बेल जैसा कुरिनजी
Question 7:
Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
92वें / 92th
94वें / 94th
93वें / 93th
96वें / 96th
93वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु आरक्षण दिया गया है। इसका प्रावधान अनुच्छेद-15 (4) के तहत किया गया है।
Question 8:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.
2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Which of the above statements is/are correct?
2 व 3 / 2 and 3
1 व 3 / 1 and 3
केवल 2 / Only 2
1, 2 व 3 / 1, 2 and 3
अनुच्छेद 301 व्यापार व व्यवसाय के अधिकार से संबंधित है भारतीय मूल संविधान में संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19 (1) (g) के तहत मौलिक अधिकार में रखा गया था, किन्तु संविधान के 44 वें संशोधन अधिनियम द्वारा इसे कानूनी अधिकार की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया।
Question 9:
Taxation is a tool.
कराधान एक उपकरण है
राजकोषीय नीति का / Fiscal policy
मजदूरी नीति का / Wage policy
मौद्रिक नीति का / Monetary policy
कीमत नीति का / Price policy
कराधान राजकोषीय नीति का एक उपकरण है।
Question 10:
'Green Muffler' is related to-
'ग्रीन मफ्लर' संबंधित है-
जल प्रदूषण से / Due to water pollution
वायु प्रदूषण से / Due to air pollution
ध्वनि प्रदूषण से / Due to noise pollution
मृदा प्रदूषण से / Due to soil pollution
बड़े आकार वाले हरे पौधे अधिक ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्रों में लगाए जाते हैं क्योंकि उनमें ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने का गुण होता है। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले ये हरे पादप 'ग्रीन मफ्लर' कहलाते हैं।