About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
1 और 2 दोनों / Both 1 and 2
केवल 1 / only 1
केवल 2 / only 2
न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2
न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था, कि स्थापना ब्रिक्स सदस्य देशों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है तथा इसके प्रथम अध्यक्ष भारत के के.वी. कामत हैं।
Question 2:
Which one of the following committees/commissions was constituted to study the pricing model for oil and natural gas fields in India and give suggestions in this regard?
भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैस क्षेत्रों के लिए कीमत-निर्धारण प्रतिरूप के अध्ययन तथा इस विषय में सुझाव देने के लिए निम्नलिखित समितियों/आयोगों में से किस एक का गठन किया गया था ?
एम. वीरप्पा मोइली आयोग / M. Veerappa Moily Commission
बी. एन. श्रीकृष्ण आयोग / B. N. Srikrishna Commission
बी. के. चतुर्वेदी समिति / B. K. Chaturvedi Committee
सच्चर समिति / Sachar Committee
भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैसों के लिए कीमत निर्धारण के अध्ययन के लिए बीके चतुर्वेदी समिति का गठन किया गया था।
Question 3:
Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.
कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।
कोका कोला / Coca Cola
उपरोक्त सभी / All of the above
रिलायंस / Reliance
बायजू / Byju
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ भागीदारी की है। RIL-IOA साझेदारी भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ाने पर केन्द्रित है। वे राष्ट्रीय खेल महासंघों को भी समर्थन देंगे।
Question 4:
The idea of Preamble has been taken in the Constitution of India-
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-
कनाडा के संविधान से / From the Constitution of Canada
फ्रांस के संविधान से / From the Constitution of France
इटली के संविधान से / From the constitution of Italy
यू. एस. ए. के संविधान से / from the constitution of U. S. A.
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के संविधान से लिया गया है जबकि उद्देशिका की भाषा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।
Question 5:
The first Speaker against whom a motion of no confidence was brought in the Lok Sabha-
प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था-
के. एस. हेगड़े / K. S. Hegde
जी. वी. मावलंकर / G. V. Mavalankar
बी. आर. जाखड़ / B. R. Zakhar
हुकुम सिंह / Hukum Singh
15 दिसम्बर 1954 को आचार्य जे. बी. कृपलानी सहित विपक्ष के 21 सांसदों द्वारा लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लोक सभा द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था।
Question 6:
Who merged Sikkim into India?
सिक्किम का भारत में विलय किसने किया?
विलियम बेंटिंक / William Bentinck
हेस्टिंग्स / hastings
डलहौजी / Dalhousie
आकलैण्ड / Auckland
अपने करियर की शुरुआत से ही डलहौजी ने विस्तार की नीति का पालन किया। वह 1848 में वायसराय बन गया और 1856 तक इस पद पर बना रहा। उन्होंने 1850 में सिक्किम का विलय कर दिया। बाद में उन्होंने हड़प नीति की घोषणा की और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में लागू किया।
Question 7:
A-3; B-1; C-4
A-3; B-4; C-2
A-2; B-3; C-1
A-2; B-4; C-1
बंकिमचंद्र चटर्जी - देवी चौधरानी
दीनबंधु मित्र - नील दर्पण
प्रेमचंद - शतरंज के खिलाड़ी
Question 8:
Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?
‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?
भारत / India
नेपाल / Nepal
चीन / China
उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
शहतूश (Shahtoosh) गर्म ऊनी शाल ( Shawl) है, जो तिब्बती एंटीलाप अथवा चिरू (Chiru) के बालों से तैयार किया जाता है। चिरू का निवास तिब्बत व हिमालयी क्षेत्र है।
Question 9:
The shape of which tree is found in the seals found from the Indus Valley civilization?
सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरों में कौन-से वृक्ष की आकृति मिलती है?
पारिजात / Parijat
साल / Saal
पीपल / Peepal
आम / Mango
सिंधु घाटी सभ्यता की अब तक 3500 से अधिक मुहरे मिल चुकी हैं जो आयताकार, गोलाकार या बेलनाकार भी होती हैं।
मुहरें हमें इस सभ्यता के बारे में उपयोगी जानकारी देती हैं। इन मुहरों पर पशुपति, गैंडा, बैल तथा पीपल का अंकन (छाप ) है।
Question 10:
Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.
कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।
रिलायंस / Reliance
उपरोक्त सभी / All of the above
कोका कोला / Coca Cola
बायजू / Byju
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ भागीदारी की है। RIL-IOA साझेदारी भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ाने पर केन्द्रित है। वे राष्ट्रीय खेल महासंघों को भी समर्थन देंगे।