अपने करियर की शुरुआत से ही डलहौजी ने विस्तार की नीति का पालन किया। वह 1848 में वायसराय बन गया और 1856 तक इस पद पर बना रहा। उन्होंने 1850 में सिक्किम का विलय कर दिया। बाद में उन्होंने हड़प नीति की घोषणा की और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में लागू किया।
Question 2:
Which famous building of New Delhi has been converted into the Prime Minister's Museum?
नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
तालकटोरा स्टेडियम / Talkatora Stadium
इण्डिया हैबिटाट सेंटर / India Habitat Center
तीन मूर्ति भवन / Teen Murti Bhavan
विज्ञान भवन / Vigyan Bhavan
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' आजादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है। दरअसल, पहले इसे नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था, लेकिन पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर PM म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था।
Question 3:
Which one of the following metals is used to produce bright white light in firecrackers?
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए निम्नलिखित धातुओं में से किस एक का प्रयोग किया जाता हैं?
मैग्नीशियम / Magnesium
सोडियम / Sodium
रजत / Silver
एलुमिनियम / Aluminum
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए मैग्नीशियम धातु का प्रयोग किया जाता है।
Question 4:
In whose memory is the famous iron pillar erected in the courtyard of Delhi's Quwwat-ul-Islam Mosque?
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है
अनंगपाल / Anangpal
हर्ष / Harsh
चन्द्रगुप्त / Chandragupta
अशोक / Ashoka
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद ( कुतुब मीनार ) के प्रांगण में स्थापित लौह स्तंभ का संबंध 'चन्द्रगुप्त नामक शासक से है। गुप्तवंशीय शासक चंद्रगुप्त द्वितीय को ही 'चंद्र' कहा गया है।
Question 5:
Where was Phuldei festival celebrated recently?
हाल ही में फूलदेई त्योहार कहाँ मनाया गया?
झारखंड / Jharkhand
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
उत्तराखंड / Uttarakhand
उत्तराखंड
फूलदेई को उत्तराखंड का फसल उत्सव भी कहा जाता है ।
यह त्योहार, हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र महीने से शुरू होने वाले नववर्ष का स्वागत करता है ।
Question 6:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.
2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Which of the above statements is/are correct?
1 व 3 / 1 and 3
1, 2 व 3 / 1, 2 and 3
केवल 2 / Only 2
2 व 3 / 2 and 3
अनुच्छेद 301 व्यापार व व्यवसाय के अधिकार से संबंधित है भारतीय मूल संविधान में संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19 (1) (g) के तहत मौलिक अधिकार में रखा गया था, किन्तु संविधान के 44 वें संशोधन अधिनियम द्वारा इसे कानूनी अधिकार की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया।
Question 7:
The shape of which tree is found in the seals found from the Indus Valley civilization?
सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरों में कौन-से वृक्ष की आकृति मिलती है?
आम / Mango
साल / Saal
पारिजात / Parijat
पीपल / Peepal
सिंधु घाटी सभ्यता की अब तक 3500 से अधिक मुहरे मिल चुकी हैं जो आयताकार, गोलाकार या बेलनाकार भी होती हैं।
मुहरें हमें इस सभ्यता के बारे में उपयोगी जानकारी देती हैं। इन मुहरों पर पशुपति, गैंडा, बैल तथा पीपल का अंकन (छाप ) है।
Question 8:
Where is Diego Garcia located?
डियागो गार्सिया कहां स्थित है?
प्रशान्त महासागर / Pacific Ocean
हिन्द महासागर / Indian Ocean
आर्कटिक महासागर / Arctic Ocean
अटलांटिक महासागर / Atlantic Ocean
डियागो गार्सिया हिन्द महासागर में स्थित मूंगे का प्रवालद्रवीय है। वर्तमान में यहां vsa एवं ब्रिटेन का सामरिक वायु एवं थल सैन्य अड्डा हैं।
Question 9:
Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
d
a
b
c
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM ) 12 अप्रैल 2005 को शुरू किया गया था।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 15 अगस्त, 1995 को शुरू किया गया था। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार कार्यक्रम | अप्रैल, 1999 को शुरू किया गया था। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 25 सितंबर 2001 को शुरू की गई थी।
Question 10:
Which of the following is a part of the electoral college of the President of India, but is not a part of his impeachment tribunal?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
लोकसभा / Lok Sabha
राज्यों की विधान सभाएँ / Legislative Assemblies of the states
राज्यसभा / Rajya Sabha
राज्यों की विधान परिषदें / Legislative Councils of States
अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं, परन्तु राज्यों की विधान सभाओं के सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते।