Who was the first Indian actress to receive the Padma Shri award?
पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
नरगिस दत्त / Nargis Dutt
स्मिता पाटिल / Smita Patil
मीना कुमारी / Meena Kumari
मधुबाला / Madhubala
पद्मश्री प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय अदाकारा नरगिस दत्त (1958) थीं।
Question 2:
Bright light is seen emanating from the photographer's flashgun. This glow occurs due to the presence of which of the following ideal gases?
फोटोग्राफर के फ्लैशगन से चमकीले प्रकाश का निकलना देखा जाता है। निम्नलिखित में से किस आदर्श गैस की उपस्थिति के कारण यह चमक होती है?
जीनॉन / Xenon
निऑन / Neon
आर्गन / Argon
हीलियम / Helium
जीनॉन का उपयोग फोटोग्राफिक फ्लैश में किया जाता है। जेनॉन एक दुर्लभ, रंगहीन, गंधहीन तथा भारी गैस है।
Question 3:
Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?
किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?
माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance
पणिहारी नृत्य / Panihari dance
पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance
मेररॉस नृत्य / Merros dance
गुजरात के पणिहारी नृत्य को गागर लोटी गरबा के नाम से जाना जाता है। इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर बड़ा गागर और उसके ऊपर छोटी-सी लोटी रखकर वृत्ताकार घूमते हुए नाचती हैं। संतुलन इस नृत्य का प्रमुख आकर्षण होता है।
Question 4:
Who compared Curzon's administration in India with that of Aurangzeb?
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?
एनी बेसेंट / Annie Besant
जी.के. गोखले / G.K. Gokhale
दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji
बी.जी. तिलक / B.G.Tilak
गोपाल कृष्ण गोखले ने लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की थी। कर्जन ने ब्रिटिश शासन को भारत में सुदृढ़ स्थिति प्रदान की।
Question 5:
Where was MSME Defense Expo organized recently?
हाल ही में कहाँ पर MSME डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ है?
पुणे / Pune
दिल्ली / Delhi
मुंबई / Mumbai
बेंगलुरु / Bengaluru
पुणे
24 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक पुणे के पास मोशी में आयोजित की गई।
इस प्रदर्शनी में भारतीय नौसेना, थल सेना, और वायु सेना ने हिस्सा लिया।
Question 6:
Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
94वें / 94th
92वें / 92th
96वें / 96th
93वें / 93th
93वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु आरक्षण दिया गया है। इसका प्रावधान अनुच्छेद-15 (4) के तहत किया गया है।
Question 7:
Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?
‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?
चीन / China
नेपाल / Nepal
उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
भारत / India
शहतूश (Shahtoosh) गर्म ऊनी शाल ( Shawl) है, जो तिब्बती एंटीलाप अथवा चिरू (Chiru) के बालों से तैयार किया जाता है। चिरू का निवास तिब्बत व हिमालयी क्षेत्र है।
Question 8:
Which of the following is a part of the electoral college of the President of India, but is not a part of his impeachment tribunal?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
राज्यों की विधान परिषदें / Legislative Councils of States
राज्यों की विधान सभाएँ / Legislative Assemblies of the states
राज्यसभा / Rajya Sabha
लोकसभा / Lok Sabha
अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं, परन्तु राज्यों की विधान सभाओं के सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते।
Question 9:
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनियर) किसको कहा जाता है?
Who is called the pioneer of liberalization of Indian economy?
पी. चिदंबरम / P. Chidambaram
पी. वी. नरसिम्हा राव / P.V. Narasimha Rao
डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh
डॉ. बिमल जालान / Dr. Bimal Jalan
24 जुलाई, 1991 को नई आर्थिक नीति के तहत उदारीकरण का दौर प्रारंभ हुआ। इस उदारीकरण की नीति को लागू करने का श्रेय डॉ. मनमोहन सिंह को जाता है। इस कारण से इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनीयर) कहा जाता है। इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे ।
Question 10:
Whose autobiography is 'My Unforgettable Memories'?
'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' किसकी आत्मकथा है?
प्रतिभा पाटिल / Pratibha Patil
मायावती / Mayawati
ममता बनर्जी / Mamata Banerjee
सूउक्यी / Suukyi
पश्चिम बंग की वर्तमान मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने 'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' नामक पुस्तक लिखी है। यह उनकी आत्मकथा है।