Which of the following living organisms provides litmus?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवित जीव लिटमस देता है ?
प्रोटोजोआ / Protozoa
शैक (लाइकेन) / Lichen
विषाणु (वाइरस) / Virus
सैकैरोमाइसीज / Saccharomyces
लिटमस लाइकेन से निकाले गए विभिन्न रंगों का पानी में घुलनशील मिश्रण है। पीएच संकेतक के सबसे पुराने रूपों में से एक का उत्पादन करने के लिए इसे अक्सर फिल्टर पेपर पर अवशोषित किया जाता है जिसका उपयोग अम्लता के लिए सामग्री का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।
Question 2:
The shape of which tree is found in the seals found from the Indus Valley civilization?
सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरों में कौन-से वृक्ष की आकृति मिलती है?
पारिजात / Parijat
साल / Saal
पीपल / Peepal
आम / Mango
सिंधु घाटी सभ्यता की अब तक 3500 से अधिक मुहरे मिल चुकी हैं जो आयताकार, गोलाकार या बेलनाकार भी होती हैं।
मुहरें हमें इस सभ्यता के बारे में उपयोगी जानकारी देती हैं। इन मुहरों पर पशुपति, गैंडा, बैल तथा पीपल का अंकन (छाप ) है।
Question 3:
The idea of Preamble has been taken in the Constitution of India-
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-
कनाडा के संविधान से / From the Constitution of Canada
यू. एस. ए. के संविधान से / from the constitution of U. S. A.
इटली के संविधान से / From the constitution of Italy
फ्रांस के संविधान से / From the Constitution of France
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के संविधान से लिया गया है जबकि उद्देशिका की भाषा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।
Question 4:
Which of the following living organisms provides litmus?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवित जीव लिटमस देता है ?
शैक (लाइकेन) / Lichen
विषाणु (वाइरस) / Virus
सैकैरोमाइसीज / Saccharomyces
प्रोटोजोआ / Protozoa
लिटमस लाइकेन से निकाले गए विभिन्न रंगों का पानी में घुलनशील मिश्रण है। पीएच संकेतक के सबसे पुराने रूपों में से एक का उत्पादन करने के लिए इसे अक्सर फिल्टर पेपर पर अवशोषित किया जाता है जिसका उपयोग अम्लता के लिए सामग्री का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।
Question 5:
The shape of which tree is found in the seals found from the Indus Valley civilization?
सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरों में कौन-से वृक्ष की आकृति मिलती है?
पारिजात / Parijat
साल / Saal
पीपल / Peepal
आम / Mango
सिंधु घाटी सभ्यता की अब तक 3500 से अधिक मुहरे मिल चुकी हैं जो आयताकार, गोलाकार या बेलनाकार भी होती हैं।
मुहरें हमें इस सभ्यता के बारे में उपयोगी जानकारी देती हैं। इन मुहरों पर पशुपति, गैंडा, बैल तथा पीपल का अंकन (छाप ) है।
Question 6:
Why can't an astronaut on the Moon drink lemon juice through a tube?
चन्द्रमा पर कोई अन्तरिक्ष यात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता?
चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है / There is no atmosphere on the Moon
चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है / Lemon juice evaporates quickly on the Moon.
चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है / Acceleration is less due to density on the Moon
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
चूँकि चन्द्रमा पर कोई गैस नहीं पाई जाती है जिसके कारण वायुमण्डल का अभाव होता है। यही कारण है कि चन्द्रमा पर कोई अंतरिक्ष यात्री नली के द्वारा नींबू का शर्बत नहीं पी सकता है।
Question 7:
Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?
किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?
पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance
पणिहारी नृत्य / Panihari dance
मेररॉस नृत्य / Merros dance
माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance
गुजरात के पणिहारी नृत्य को गागर लोटी गरबा के नाम से जाना जाता है। इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर बड़ा गागर और उसके ऊपर छोटी-सी लोटी रखकर वृत्ताकार घूमते हुए नाचती हैं। संतुलन इस नृत्य का प्रमुख आकर्षण होता है।
Question 8:
Who recently laid the foundation stone of Sikkim's first railway station, Rangpo Station?
हाल ही में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन, रंगपो स्टेशन की आधारशिला किसने रखी ?
प्रधानमंत्री / Prime Minister
राष्ट्रपति / President
उपराष्ट्रपति / Vice President
गृहमंत्री / Home Minister
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फ़रवरी, 2024 को सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन, रंगपो स्टेशन की आधारशिला का दर्जा रखी।
Question 9:
Which famous building of New Delhi has been converted into the Prime Minister's Museum?
नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
तीन मूर्ति भवन / Teen Murti Bhavan
तालकटोरा स्टेडियम / Talkatora Stadium
विज्ञान भवन / Vigyan Bhavan
इण्डिया हैबिटाट सेंटर / India Habitat Center
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' आजादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है। दरअसल, पहले इसे नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था, लेकिन पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर PM म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था।
Question 10:
'Samadhi Maran' is related to which philosophy?
'समाधि मरण" किस दर्शन से संबंधित है?
योग दर्शन / Yoga philosophy
लोकायत दर्शन / Lokayata Darshan
बौद्ध दर्शन / Buddhist philosophy
जैन दर्शन / Jain philosophy
जैन धर्म में स्वेच्छा से मृत्यु का वरण करना समाधि मरण कहलाता है। इस प्रक्रिया में व्यक्ति मृत्यु को नजदीक जानकर भोजन का परित्याग कर देता है। इस प्रकार वह मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। श्वेतांबर संप्रदाय में इसे संथारा तथा दिगंबर संप्रदाय में सल्लेखना कहा जाता है।