CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024)

Question 1:

Who merged Sikkim into India?

सिक्किम का भारत में विलय किसने किया?

  •  डलहौजी /  Dalhousie

  •  आकलैण्ड / Auckland

  •  विलियम बेंटिंक /  William Bentinck

  •  हेस्टिंग्स /  hastings

Question 2:

हाल ही में धूम्रपान निषेध दिवस कब मनाया  गया?

When was No Smoking Day celebrated recently?

  • 14 मार्च / 14 march

  • 13 मार्च / 13 march

  • 11 मार्च / 11 march

  • 12 मार्च / 12 march

Question 3:

In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?

निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?

  • केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य / Kesavananda Bharati vs. State of Kerala

  • गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य / Golaknath vs. State of Punjab

  • मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ / Minerva Mills vs. Union of India

  • ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य /A.K. Gopalan vs. State of Madras

Question 4:

Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists.

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024) 1

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 5:

Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?

‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?

  • भारत / India

  • उज्बेकिस्तान / Uzbekistan

  • नेपाल / Nepal

  • चीन / China

Question 6:

Which one of the following committees/commissions was constituted to study the pricing model for oil and natural gas fields in India and give suggestions in this regard?

भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैस क्षेत्रों के लिए कीमत-निर्धारण प्रतिरूप के अध्ययन तथा इस विषय में सुझाव देने के लिए निम्नलिखित समितियों/आयोगों में से किस एक का गठन किया गया था ?

  • एम. वीरप्पा मोइली आयोग / M. Veerappa Moily Commission

  • सच्चर समिति / Sachar Committee

  • बी. एन. श्रीकृष्ण आयोग / B. N. Srikrishna Commission

  • बी. के. चतुर्वेदी समिति / B. K. Chaturvedi Committee

Question 7:

Which of the following elements is not radioactive?

निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रेडियोऐक्टिव नहीं है?

  • थोरियम / Thorium

  • प्लूटोनियम / Plutonium

  • जर्कोनियम / Zirconium

  • यूरेनियम / Uranium

Question 8:

In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?

निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?

  • केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य / Kesavananda Bharati vs. State of Kerala

  • गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य / Golaknath vs. State of Punjab

  • मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ / Minerva Mills vs. Union of India

  • ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य /A.K. Gopalan vs. State of Madras

Question 9:

Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.

कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।

  • उपरोक्त सभी / All of the above

  • बायजू / Byju

  • कोका कोला / Coca Cola

  • रिलायंस / Reliance

Question 10:

Consider the following statements-

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.

2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.

3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Which of the above statements is/are correct?

  • 2 व 3 / 2 and 3

  • 1, 2 व 3 / 1, 2 and 3

  • 1 व 3 / 1 and 3

  • केवल 2 / Only 2

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.