CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024)

Question 1:

Why can't an astronaut on the Moon drink lemon juice through a tube?

चन्द्रमा पर कोई अन्तरिक्ष यात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता?

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है / Lemon juice evaporates quickly on the Moon.

  • चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है / There is no atmosphere on the Moon

  • चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है / Acceleration is less due to density on the Moon

Question 2:

Which one of the world forest areas has the highest percentage of expansion?

विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?

  • शीतोष्ण पर्णपाती वन / Temperate deciduous forest

  • उष्णकटिबन्धीय मानसून वन / Tropical monsoon forest

  • शीतोष्ण शंकुधारी वन / Temperate Coniferous Forest

  • उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन / Tropical rain forest

Question 3:

Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.

कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।

  • बायजू / Byju

  • उपरोक्त सभी / All of the above

  • कोका कोला / Coca Cola

  • रिलायंस / Reliance

Question 4:

Who merged Sikkim into India?

सिक्किम का भारत में विलय किसने किया?

  •  आकलैण्ड / Auckland

  •  हेस्टिंग्स /  hastings

  •  विलियम बेंटिंक /  William Bentinck

  •  डलहौजी /  Dalhousie

Question 5:

Which famous building of New Delhi has been converted into the Prime Minister's Museum?

नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?

  • इण्डिया हैबिटाट सेंटर / India Habitat Center

  • तालकटोरा स्टेडियम / Talkatora Stadium

  • विज्ञान भवन / Vigyan Bhavan

  • तीन मूर्ति भवन / Teen Murti Bhavan

Question 6:

Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists.

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024) 1

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 7:

Who was the first Indian actress to receive the Padma Shri award?

पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?

  • नरगिस दत्त / Nargis Dutt

  • स्मिता पाटिल / Smita Patil

  • मधुबाला / Madhubala

  • मीना कुमारी / Meena Kumari

Question 8:

Taxation is a tool.

कराधान एक उपकरण है

  • मौद्रिक नीति का / Monetary policy

  • मजदूरी नीति का / Wage policy

  • राजकोषीय नीति का / Fiscal policy

  • कीमत नीति का / Price policy

Question 9:

The idea of ​​Preamble has been taken in the Constitution of India-

भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-

  • इटली के संविधान से / From the constitution of Italy

  • यू. एस. ए. के संविधान से / from the constitution of U. S. A.

  • कनाडा के संविधान से / From the Constitution of Canada

  • फ्रांस के संविधान से / From the Constitution of France 

Question 10:

Where has the digital exhibition Subhash Abhinandan of the National Archives of India been inaugurated recently?

हाल ही में भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की अल डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभिनंदन का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

  • कोलकाता / Kolkata

  • नई दिल्ली / New Delhi

  • चेन्नई / Chennai

  • मुंबई / Mumbai

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.