Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?
‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?
नेपाल / Nepal
चीन / China
उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
भारत / India
शहतूश (Shahtoosh) गर्म ऊनी शाल ( Shawl) है, जो तिब्बती एंटीलाप अथवा चिरू (Chiru) के बालों से तैयार किया जाता है। चिरू का निवास तिब्बत व हिमालयी क्षेत्र है।
Question 2:
Which of the following scales of temperature does not have a negative value?
ताप के निम्नलिखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है ?
रियूमर / Reumer
फॉरेनहाइट / Fahrenheit
केल्विन / Kelvin
सेल्सियस / Celsius
केल्विन (K) एक व्युत्पन्न इकाई है जिसका प्रयोग तापमान के मापन में किया जाता है। केल्विन एक ऐसा पैमाना है जिसमें ऋणात्मक मान नहीं होता है। 0°C पर जल का हिमांक बिन्दु 273.15 केल्विन होता है।
Question 3:
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनियर) किसको कहा जाता है?
Who is called the pioneer of liberalization of Indian economy?
डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh
पी. चिदंबरम / P. Chidambaram
डॉ. बिमल जालान / Dr. Bimal Jalan
पी. वी. नरसिम्हा राव / P.V. Narasimha Rao
24 जुलाई, 1991 को नई आर्थिक नीति के तहत उदारीकरण का दौर प्रारंभ हुआ। इस उदारीकरण की नीति को लागू करने का श्रेय डॉ. मनमोहन सिंह को जाता है। इस कारण से इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनीयर) कहा जाता है। इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे ।
Question 4:
Which of the following scales of temperature does not have a negative value?
ताप के निम्नलिखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है ?
केल्विन / Kelvin
सेल्सियस / Celsius
रियूमर / Reumer
फॉरेनहाइट / Fahrenheit
केल्विन (K) एक व्युत्पन्न इकाई है जिसका प्रयोग तापमान के मापन में किया जाता है। केल्विन एक ऐसा पैमाना है जिसमें ऋणात्मक मान नहीं होता है। 0°C पर जल का हिमांक बिन्दु 273.15 केल्विन होता है।
Question 5:
In which of the following five-year plans, human development has been considered the essence of development efforts?
निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सार विकास प्रयासों का सारत्व माना गया है?
आठवीं पंचवर्षीय योजना / Eighth Five Year Plan
तीसरी पंचवर्षीय योजना / Third Five Year Plan
छठवीं पंचवर्षीय योजना / Sixth Five Year Plan
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना / Fifth Five Year Plan
आठवीं पंचवर्षीय योजना ( 1992-1997) में मानव संसाधन का विकास अर्थात् रोजगार, शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दी गयी। इस योजना अवधि को देश में औद्योगिक उदारीकरण की नींव डालनेवाली भी कहा जा सकता है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना का आरंभ इसी पंचवर्षीय योजना में हुआ था।
Question 6:
Whose autobiography is 'My Unforgettable Memories'?
'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' किसकी आत्मकथा है?
प्रतिभा पाटिल / Pratibha Patil
मायावती / Mayawati
ममता बनर्जी / Mamata Banerjee
सूउक्यी / Suukyi
पश्चिम बंग की वर्तमान मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने 'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' नामक पुस्तक लिखी है। यह उनकी आत्मकथा है।
Question 7:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना ।
इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा ।
Question 8:
Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.
कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।
बायजू / Byju
उपरोक्त सभी / All of the above
रिलायंस / Reliance
कोका कोला / Coca Cola
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ भागीदारी की है। RIL-IOA साझेदारी भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ाने पर केन्द्रित है। वे राष्ट्रीय खेल महासंघों को भी समर्थन देंगे।
Question 9:
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनियर) किसको कहा जाता है?
Who is called the pioneer of liberalization of Indian economy?
पी. चिदंबरम / P. Chidambaram
डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh
डॉ. बिमल जालान / Dr. Bimal Jalan
पी. वी. नरसिम्हा राव / P.V. Narasimha Rao
24 जुलाई, 1991 को नई आर्थिक नीति के तहत उदारीकरण का दौर प्रारंभ हुआ। इस उदारीकरण की नीति को लागू करने का श्रेय डॉ. मनमोहन सिंह को जाता है। इस कारण से इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनीयर) कहा जाता है। इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे ।
Question 10:
Which of the following coffee producing regions is not in Karnataka?
निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
पुलनेज / Pullnage
कूर्ग / Coorg
चिकमगलूर / Chikmagalur
बाबा बुदनगिरी / Baba Budangiri
पुल्नीस पर्वत श्रृंखला पश्चिमी घाट के सबसे दक्षिणी छोर पर तमिलनाडु के लोकप्रिय कोडाइकनाल पहाड़ी स्थल के समीप स्थित है। इस पहाड़ी श्रृंखला की अनूठी विशेषताओं में ब्लू बेल जैसा कुरिनजी