Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
92वें / 92th
96वें / 96th
94वें / 94th
93वें / 93th
93वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु आरक्षण दिया गया है। इसका प्रावधान अनुच्छेद-15 (4) के तहत किया गया है।
Question 3:
Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?
किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?
पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance
माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance
मेररॉस नृत्य / Merros dance
पणिहारी नृत्य / Panihari dance
गुजरात के पणिहारी नृत्य को गागर लोटी गरबा के नाम से जाना जाता है। इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर बड़ा गागर और उसके ऊपर छोटी-सी लोटी रखकर वृत्ताकार घूमते हुए नाचती हैं। संतुलन इस नृत्य का प्रमुख आकर्षण होता है।
Question 4:
About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
1 और 2 दोनों / Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2
केवल 1 / only 1
केवल 2 / only 2
न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था, कि स्थापना ब्रिक्स सदस्य देशों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है तथा इसके प्रथम अध्यक्ष भारत के के.वी. कामत हैं।
Question 5:
Who recently laid the foundation stone of Sikkim's first railway station, Rangpo Station?
हाल ही में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन, रंगपो स्टेशन की आधारशिला किसने रखी ?
राष्ट्रपति / President
प्रधानमंत्री / Prime Minister
गृहमंत्री / Home Minister
उपराष्ट्रपति / Vice President
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फ़रवरी, 2024 को सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन, रंगपो स्टेशन की आधारशिला का दर्जा रखी।
Question 6:
Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?
‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?
उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
चीन / China
नेपाल / Nepal
भारत / India
शहतूश (Shahtoosh) गर्म ऊनी शाल ( Shawl) है, जो तिब्बती एंटीलाप अथवा चिरू (Chiru) के बालों से तैयार किया जाता है। चिरू का निवास तिब्बत व हिमालयी क्षेत्र है।
Question 7:
Which one of the world forest areas has the highest percentage of expansion?
विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
उष्णकटिबन्धीय मानसून वन / Tropical monsoon forest
शीतोष्ण शंकुधारी वन / Temperate Coniferous Forest
शीतोष्ण पर्णपाती वन / Temperate deciduous forest
उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन / Tropical rain forest
विश्व में शीतोष्ण शंकुधारी वनों का क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
Question 8:
In whose memory is the famous iron pillar erected in the courtyard of Delhi's Quwwat-ul-Islam Mosque?
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है
चन्द्रगुप्त / Chandragupta
अनंगपाल / Anangpal
हर्ष / Harsh
अशोक / Ashoka
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद ( कुतुब मीनार ) के प्रांगण में स्थापित लौह स्तंभ का संबंध 'चन्द्रगुप्त नामक शासक से है। गुप्तवंशीय शासक चंद्रगुप्त द्वितीय को ही 'चंद्र' कहा गया है।
Question 9:
Who was the first Sultan of Delhi to take part in the public celebration of Holi festival?
होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में माग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq
सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi
इब्राहीम लोदी / Ibrahim Lodi
फिरोज शाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq
दिल्ली के सुल्तानों में तुगलक वंश का शासक मुहम्मद-बिन-तुगलक प्रथम सुल्तान था जो हिंदुओं के त्योहारों, मुख्यतया होली में भाग लेता था। इस कारण इसकी आलोचना होती थी। इसके समय का इतिहासकार बरनी ने इसके लिए 'माली', 'जुलाहा' आदि शब्दों का प्रयोग किया है।
Question 10:
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनियर) किसको कहा जाता है?
Who is called the pioneer of liberalization of Indian economy?
डॉ. बिमल जालान / Dr. Bimal Jalan
पी. वी. नरसिम्हा राव / P.V. Narasimha Rao
पी. चिदंबरम / P. Chidambaram
डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh
24 जुलाई, 1991 को नई आर्थिक नीति के तहत उदारीकरण का दौर प्रारंभ हुआ। इस उदारीकरण की नीति को लागू करने का श्रेय डॉ. मनमोहन सिंह को जाता है। इस कारण से इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनीयर) कहा जाता है। इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे ।