CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024)
Question 1:
Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.
कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।
Question 2:
Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
Question 3:
Whose scientific name is Columba Livia?
कोलम्बा लिविया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
Question 4:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Question 5:
Which of the following coffee producing regions is not in Karnataka?
निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
Question 6:
Bright light is seen emanating from the photographer's flashgun. This glow occurs due to the presence of which of the following ideal gases?
फोटोग्राफर के फ्लैशगन से चमकीले प्रकाश का निकलना देखा जाता है। निम्नलिखित में से किस आदर्श गैस की उपस्थिति के कारण यह चमक होती है?
Question 7:
Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.
कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।
Question 8:
Where has the digital exhibition Subhash Abhinandan of the National Archives of India been inaugurated recently?
हाल ही में भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की अल डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभिनंदन का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Question 9:
About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
Question 10:
Whose scientific name is Columba Livia?
कोलम्बा लिविया किसका वैज्ञानिक नाम है ?