समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना ।
इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा ।
Question 2:
Karl Marx's book 'Das Capital' was published in –
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' प्रकाशित हुई थी -
1867 ई. में
1876 ई. में
1862 ई. में
1857 ई. में
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' का प्रकाशन 1867 ई. में हुआ। इस पुस्तक में पूँजी एवं पूँजीवाद का विश्लेषण है तथा मजदूर वर्ग को शोषण से मुक्त करने के उपाय बताए गए हैं। इस पुस्तक का प्रकाशन तीन खण्डों में 1867, 1883 तथा 1885 में किया गया।
Question 3:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.
2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Which of the above statements is/are correct?
1, 2 व 3 / 1, 2 and 3
1 व 3 / 1 and 3
केवल 2 / Only 2
2 व 3 / 2 and 3
अनुच्छेद 301 व्यापार व व्यवसाय के अधिकार से संबंधित है भारतीय मूल संविधान में संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19 (1) (g) के तहत मौलिक अधिकार में रखा गया था, किन्तु संविधान के 44 वें संशोधन अधिनियम द्वारा इसे कानूनी अधिकार की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया।
Question 4:
Why can't an astronaut on the Moon drink lemon juice through a tube?
चन्द्रमा पर कोई अन्तरिक्ष यात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता?
चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है / Acceleration is less due to density on the Moon
चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है / There is no atmosphere on the Moon
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है / Lemon juice evaporates quickly on the Moon.
चूँकि चन्द्रमा पर कोई गैस नहीं पाई जाती है जिसके कारण वायुमण्डल का अभाव होता है। यही कारण है कि चन्द्रमा पर कोई अंतरिक्ष यात्री नली के द्वारा नींबू का शर्बत नहीं पी सकता है।
Question 5:
Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?
किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?
मेररॉस नृत्य / Merros dance
माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance
पणिहारी नृत्य / Panihari dance
पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance
गुजरात के पणिहारी नृत्य को गागर लोटी गरबा के नाम से जाना जाता है। इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर बड़ा गागर और उसके ऊपर छोटी-सी लोटी रखकर वृत्ताकार घूमते हुए नाचती हैं। संतुलन इस नृत्य का प्रमुख आकर्षण होता है।
Question 6:
About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2
केवल 2 / only 2
केवल 1 / only 1
1 और 2 दोनों / Both 1 and 2
न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था, कि स्थापना ब्रिक्स सदस्य देशों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है तथा इसके प्रथम अध्यक्ष भारत के के.वी. कामत हैं।
Question 7:
Whose autobiography is 'My Unforgettable Memories'?
'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' किसकी आत्मकथा है?
मायावती / Mayawati
प्रतिभा पाटिल / Pratibha Patil
ममता बनर्जी / Mamata Banerjee
सूउक्यी / Suukyi
पश्चिम बंग की वर्तमान मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने 'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' नामक पुस्तक लिखी है। यह उनकी आत्मकथा है।
Question 8:
The idea of Preamble has been taken in the Constitution of India-
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-
यू. एस. ए. के संविधान से / from the constitution of U. S. A.
फ्रांस के संविधान से / From the Constitution of France
इटली के संविधान से / From the constitution of Italy
कनाडा के संविधान से / From the Constitution of Canada
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के संविधान से लिया गया है जबकि उद्देशिका की भाषा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।
Question 9:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?