CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024)

Question 1:

With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?

  • क्रॉफार्म / Crofarm

  • अराव एग्रीटेक / Aarav Agritech

  • धानुका एग्रीटेक लिमिटेड / Dhanuka Agritech Limited

  • एग्रीएक्सलैब / AgriXLab

Question 2:

Karl Marx's book 'Das Capital' was published in –

कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' प्रकाशित हुई थी -

  • 1867 ई. में

  • 1876 ई. में

  • 1862 ई. में

  • 1857 ई. में

Question 3:

Consider the following statements-

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.

2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.

3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Which of the above statements is/are correct?

  • 1, 2 व 3 / 1, 2 and 3

  • 1 व 3 / 1 and 3

  • केवल 2 / Only 2

  • 2 व 3 / 2 and 3

Question 4:

Why can't an astronaut on the Moon drink lemon juice through a tube?

चन्द्रमा पर कोई अन्तरिक्ष यात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता?

  • चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है / Acceleration is less due to density on the Moon

  • चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है / There is no atmosphere on the Moon

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है / Lemon juice evaporates quickly on the Moon.

Question 5:

Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?

किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?

  • मेररॉस नृत्य / Merros dance

  • माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance

  • पणिहारी नृत्य / Panihari dance

  • पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance  

Question 6:

About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?

न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.

2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.

Select the correct answer using the code given below.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

  • न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2

  • केवल 2 / only 2

  • केवल 1 / only 1

  • 1 और 2 दोनों / Both 1 and 2

Question 7:

Whose autobiography is 'My Unforgettable Memories'?

'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' किसकी आत्मकथा है?

  • मायावती / Mayawati

  • प्रतिभा पाटिल / Pratibha Patil

  • ममता बनर्जी / Mamata Banerjee

  • सूउक्यी / Suukyi

Question 8:

The idea of ​​Preamble has been taken in the Constitution of India-

भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-

  • यू. एस. ए. के संविधान से / from the constitution of U. S. A.

  • फ्रांस के संविधान से / From the Constitution of France 

  • इटली के संविधान से / From the constitution of Italy

  • कनाडा के संविधान से / From the Constitution of Canada

Question 9:

With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?

  • क्रॉफार्म / Crofarm

  • एग्रीएक्सलैब / AgriXLab

  • अराव एग्रीटेक / Aarav Agritech

  • धानुका एग्रीटेक लिमिटेड / Dhanuka Agritech Limited

Question 10:

Which one of the world forest areas has the highest percentage of expansion?

विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?

  • उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन / Tropical rain forest

  • शीतोष्ण शंकुधारी वन / Temperate Coniferous Forest

  • उष्णकटिबन्धीय मानसून वन / Tropical monsoon forest

  • शीतोष्ण पर्णपाती वन / Temperate deciduous forest

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.