CPO Mini Mock General Awareness (10 June 2024)

Question 1:

Who was the first Sultan of Delhi to take part in the public celebration of Holi festival?

होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में माग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?

  • इब्राहीम लोदी / Ibrahim Lodi

  • सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi

  • फिरोज शाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq

  • मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq

Question 2:

About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?

न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.

2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.

Select the correct answer using the code given below.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

  • 1 और 2 दोनों / Both 1 and 2

  • केवल 2 / only 2

  • न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2

  • केवल 1 / only 1

Question 3:

Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.

कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।

  • कोका कोला / Coca Cola

  • उपरोक्त सभी / All of the above

  • बायजू / Byju

  • रिलायंस / Reliance

Question 4:

Which of the following elements is not radioactive?

निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रेडियोऐक्टिव नहीं है?

  • यूरेनियम / Uranium

  • प्लूटोनियम / Plutonium

  • थोरियम / Thorium

  • जर्कोनियम / Zirconium

Question 5:

Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?

संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?

  • 92वें / 92th

  • 93वें / 93th

  • 96वें / 96th

  • 94वें / 94th

Question 6:

'Green Muffler' is related to-

'ग्रीन मफ्लर' संबंधित है-

  • जल प्रदूषण से / Due to water pollution

  • वायु प्रदूषण से / Due to air pollution

  • मृदा प्रदूषण से / Due to soil pollution

  • ध्वनि प्रदूषण से / Due to noise pollution

Question 7:

Where was MSME Defense Expo organized recently?

हाल ही में कहाँ पर MSME डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ है?

  • मुंबई  / Mumbai

  • दिल्ली / Delhi

  • पुणे / Pune

  • बेंगलुरु / Bengaluru

Question 8:

Which of the following scales of temperature does not have a negative value?

ताप के निम्नलिखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है ?

  • रियूमर / Reumer

  • सेल्सियस / Celsius

  • केल्विन / Kelvin

  • फॉरेनहाइट / Fahrenheit

Question 9:

Why can't an astronaut on the Moon drink lemon juice through a tube?

चन्द्रमा पर कोई अन्तरिक्ष यात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता?

  • चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है / There is no atmosphere on the Moon

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है / Acceleration is less due to density on the Moon

  • चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है / Lemon juice evaporates quickly on the Moon.

Question 10:

Which bank has recently partnered with the C Indian Olympic Association for the Paris Olympics?

हाल ही में किस बैंक ने पैरिस ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के साथ साझेदारी की है?

  • Axis Bank

  • HDFC Bank

  • Yes Bank

  • ICICI Bank

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.