भौतिक राशियों को दो भागों में वर्गीकृत किया जाता है।
(1) अदिश राशि (2) सदिश राशि
जिन भौतिक राशियों में केवल परिमाण होता है लेकिन दिशा नहीं होती अदिश राशि कहलाती हैं। जैसे- तापमान, समय, चाल, आयतन दूरी, द्रव्यमान आदि। जिन भौतिक राशि में परिमाण तथा दिशा दोनों होते हैं सदिश राशि कहलाती है। जैसे- वेग विस्थापन, त्वरण, बल आदि ।
Question 2:
A-3; B-1; C-4
A-2; B-4; C-1
A-3; B-4; C-2
A-2; B-3; C-1
बंकिमचंद्र चटर्जी - देवी चौधरानी
दीनबंधु मित्र - नील दर्पण
प्रेमचंद - शतरंज के खिलाड़ी
Question 3:
Where was MSME Defense Expo organized recently?
हाल ही में कहाँ पर MSME डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ है?
पुणे / Pune
मुंबई / Mumbai
दिल्ली / Delhi
बेंगलुरु / Bengaluru
पुणे
24 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक पुणे के पास मोशी में आयोजित की गई।
इस प्रदर्शनी में भारतीय नौसेना, थल सेना, और वायु सेना ने हिस्सा लिया।
Question 4:
In whose memory is the famous iron pillar erected in the courtyard of Delhi's Quwwat-ul-Islam Mosque?
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है
अशोक / Ashoka
चन्द्रगुप्त / Chandragupta
हर्ष / Harsh
अनंगपाल / Anangpal
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद ( कुतुब मीनार ) के प्रांगण में स्थापित लौह स्तंभ का संबंध 'चन्द्रगुप्त नामक शासक से है। गुप्तवंशीय शासक चंद्रगुप्त द्वितीय को ही 'चंद्र' कहा गया है।
Question 5:
Which one of the world forest areas has the highest percentage of expansion?
विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
शीतोष्ण शंकुधारी वन / Temperate Coniferous Forest
उष्णकटिबन्धीय मानसून वन / Tropical monsoon forest
शीतोष्ण पर्णपाती वन / Temperate deciduous forest
उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन / Tropical rain forest
विश्व में शीतोष्ण शंकुधारी वनों का क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
Question 6:
Which of the following is a part of the electoral college of the President of India, but is not a part of his impeachment tribunal?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
राज्यों की विधान परिषदें / Legislative Councils of States
राज्यसभा / Rajya Sabha
राज्यों की विधान सभाएँ / Legislative Assemblies of the states
लोकसभा / Lok Sabha
अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं, परन्तु राज्यों की विधान सभाओं के सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते।
Question 7:
In which of the following five-year plans, human development has been considered the essence of development efforts?
निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सार विकास प्रयासों का सारत्व माना गया है?
आठवीं पंचवर्षीय योजना / Eighth Five Year Plan
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना / Fifth Five Year Plan
तीसरी पंचवर्षीय योजना / Third Five Year Plan
छठवीं पंचवर्षीय योजना / Sixth Five Year Plan
आठवीं पंचवर्षीय योजना ( 1992-1997) में मानव संसाधन का विकास अर्थात् रोजगार, शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दी गयी। इस योजना अवधि को देश में औद्योगिक उदारीकरण की नींव डालनेवाली भी कहा जा सकता है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना का आरंभ इसी पंचवर्षीय योजना में हुआ था।
Question 8:
Which of the following scales of temperature does not have a negative value?
ताप के निम्नलिखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है ?
सेल्सियस / Celsius
रियूमर / Reumer
फॉरेनहाइट / Fahrenheit
केल्विन / Kelvin
केल्विन (K) एक व्युत्पन्न इकाई है जिसका प्रयोग तापमान के मापन में किया जाता है। केल्विन एक ऐसा पैमाना है जिसमें ऋणात्मक मान नहीं होता है। 0°C पर जल का हिमांक बिन्दु 273.15 केल्विन होता है।
Question 9:
Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
a
d
c
b
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM ) 12 अप्रैल 2005 को शुरू किया गया था।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 15 अगस्त, 1995 को शुरू किया गया था। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार कार्यक्रम | अप्रैल, 1999 को शुरू किया गया था। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 25 सितंबर 2001 को शुरू की गई थी।
Question 10:
Which organization has partnered with the Indian Olympic Association (IOA) to set up India House for the first time at the Paris Olympics 2024.
कौन सा संगठन पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के साथ भागीदारी की है।
रिलायंस / Reliance
उपरोक्त सभी / All of the above
कोका कोला / Coca Cola
बायजू / Byju
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ भागीदारी की है। RIL-IOA साझेदारी भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ाने पर केन्द्रित है। वे राष्ट्रीय खेल महासंघों को भी समर्थन देंगे।