डियागो गार्सिया हिन्द महासागर में स्थित मूंगे का प्रवालद्रवीय है। वर्तमान में यहां vsa एवं ब्रिटेन का सामरिक वायु एवं थल सैन्य अड्डा हैं।
Question 2:
In whose memory is the famous iron pillar erected in the courtyard of Delhi's Quwwat-ul-Islam Mosque?
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है
अनंगपाल / Anangpal
हर्ष / Harsh
चन्द्रगुप्त / Chandragupta
अशोक / Ashoka
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद ( कुतुब मीनार ) के प्रांगण में स्थापित लौह स्तंभ का संबंध 'चन्द्रगुप्त नामक शासक से है। गुप्तवंशीय शासक चंद्रगुप्त द्वितीय को ही 'चंद्र' कहा गया है।
Question 3:
Who compared Curzon's administration in India with that of Aurangzeb?
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?
एनी बेसेंट / Annie Besant
बी.जी. तिलक / B.G.Tilak
जी.के. गोखले / G.K. Gokhale
दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji
गोपाल कृष्ण गोखले ने लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की थी। कर्जन ने ब्रिटिश शासन को भारत में सुदृढ़ स्थिति प्रदान की।
Question 4:
Where was Phuldei festival celebrated recently?
हाल ही में फूलदेई त्योहार कहाँ मनाया गया?
उत्तराखंड / Uttarakhand
झारखंड / Jharkhand
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
उत्तराखंड
फूलदेई को उत्तराखंड का फसल उत्सव भी कहा जाता है ।
यह त्योहार, हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र महीने से शुरू होने वाले नववर्ष का स्वागत करता है ।
Question 5:
Where is Diego Garcia located?
डियागो गार्सिया कहां स्थित है?
अटलांटिक महासागर / Atlantic Ocean
प्रशान्त महासागर / Pacific Ocean
हिन्द महासागर / Indian Ocean
आर्कटिक महासागर / Arctic Ocean
डियागो गार्सिया हिन्द महासागर में स्थित मूंगे का प्रवालद्रवीय है। वर्तमान में यहां vsa एवं ब्रिटेन का सामरिक वायु एवं थल सैन्य अड्डा हैं।
Question 6:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना ।
इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा ।
Question 7:
Who was the first Sultan of Delhi to take part in the public celebration of Holi festival?
होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में माग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq
इब्राहीम लोदी / Ibrahim Lodi
फिरोज शाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq
सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi
दिल्ली के सुल्तानों में तुगलक वंश का शासक मुहम्मद-बिन-तुगलक प्रथम सुल्तान था जो हिंदुओं के त्योहारों, मुख्यतया होली में भाग लेता था। इस कारण इसकी आलोचना होती थी। इसके समय का इतिहासकार बरनी ने इसके लिए 'माली', 'जुलाहा' आदि शब्दों का प्रयोग किया है।
Question 8:
Which one of the following metals is used to produce bright white light in firecrackers?
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए निम्नलिखित धातुओं में से किस एक का प्रयोग किया जाता हैं?
एलुमिनियम / Aluminum
रजत / Silver
सोडियम / Sodium
मैग्नीशियम / Magnesium
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए मैग्नीशियम धातु का प्रयोग किया जाता है।
Question 9:
About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
केवल 2 / only 2
केवल 1 / only 1
1 और 2 दोनों / Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2
न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था, कि स्थापना ब्रिक्स सदस्य देशों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है तथा इसके प्रथम अध्यक्ष भारत के के.वी. कामत हैं।
Question 10:
Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
b
c
d
a
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM ) 12 अप्रैल 2005 को शुरू किया गया था।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 15 अगस्त, 1995 को शुरू किया गया था। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार कार्यक्रम | अप्रैल, 1999 को शुरू किया गया था। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 25 सितंबर 2001 को शुरू की गई थी।