डियागो गार्सिया हिन्द महासागर में स्थित मूंगे का प्रवालद्रवीय है। वर्तमान में यहां vsa एवं ब्रिटेन का सामरिक वायु एवं थल सैन्य अड्डा हैं।
Question 2:
The chemical element found most abundantly in the earth's crust is
भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है
ऑक्सीजन / Oxygen
लोहा Iron
एल्युमीनियम / Aluminum
सिलिकॉन / Silicon
भूपर्पटी में बहुतायात से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व ऑक्सीजन है। भूपर्पटी में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों का विवरण
तत्व भार ( प्रतिशत )
ऑक्सीजन (O) 46.71
सिलिकॉन (Si) 27.69
एल्युमीनियम (AI) 8.07
लोहा (Fe) 5.05
कैल्शियम (Ca) 3.65
सोडियम (Na) 2.75
पोटैशियम (K) - 2.58
मैग्नीशियम (Mg) 2.08
Question 3:
Which famous building of New Delhi has been converted into the Prime Minister's Museum?
नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
इण्डिया हैबिटाट सेंटर / India Habitat Center
तीन मूर्ति भवन / Teen Murti Bhavan
विज्ञान भवन / Vigyan Bhavan
तालकटोरा स्टेडियम / Talkatora Stadium
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' आजादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है। दरअसल, पहले इसे नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था, लेकिन पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर PM म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था।
Question 4:
Where has the digital exhibition Subhash Abhinandan of the National Archives of India been inaugurated recently?
हाल ही में भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की अल डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभिनंदन का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
कोलकाता / Kolkata
नई दिल्ली / New Delhi
मुंबई / Mumbai
चेन्नई / Chennai
नई दिल्ली
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष मेंट अभिनंदन का उद्घाटन किया।
नई दिल्ली में यह प्रदर्शनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर लगाई गई है।
Question 5:
Bright light is seen emanating from the photographer's flashgun. This glow occurs due to the presence of which of the following ideal gases?
फोटोग्राफर के फ्लैशगन से चमकीले प्रकाश का निकलना देखा जाता है। निम्नलिखित में से किस आदर्श गैस की उपस्थिति के कारण यह चमक होती है?
हीलियम / Helium
जीनॉन / Xenon
निऑन / Neon
आर्गन / Argon
जीनॉन का उपयोग फोटोग्राफिक फ्लैश में किया जाता है। जेनॉन एक दुर्लभ, रंगहीन, गंधहीन तथा भारी गैस है।
Question 6:
The shape of which tree is found in the seals found from the Indus Valley civilization?
सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरों में कौन-से वृक्ष की आकृति मिलती है?
साल / Saal
पारिजात / Parijat
पीपल / Peepal
आम / Mango
सिंधु घाटी सभ्यता की अब तक 3500 से अधिक मुहरे मिल चुकी हैं जो आयताकार, गोलाकार या बेलनाकार भी होती हैं।
मुहरें हमें इस सभ्यता के बारे में उपयोगी जानकारी देती हैं। इन मुहरों पर पशुपति, गैंडा, बैल तथा पीपल का अंकन (छाप ) है।
Question 7:
About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
केवल 1 / only 1
केवल 2 / only 2
न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2
1 और 2 दोनों / Both 1 and 2
न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था, कि स्थापना ब्रिक्स सदस्य देशों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है तथा इसके प्रथम अध्यक्ष भारत के के.वी. कामत हैं।
Question 8:
Which bank has recently partnered with the C Indian Olympic Association for the Paris Olympics?
हाल ही में किस बैंक ने पैरिस ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के साथ साझेदारी की है?
Yes Bank
ICICI Bank
Axis Bank
HDFC Bank
Yes Bank
सहयोग का उद्देश्य - भारत के ओलंपिक एथलीटों और उनके परिवारों को व्यापक सहायता प्रदान करना है।
Question 9:
Which famous building of New Delhi has been converted into the Prime Minister's Museum?
नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
तालकटोरा स्टेडियम / Talkatora Stadium
तीन मूर्ति भवन / Teen Murti Bhavan
इण्डिया हैबिटाट सेंटर / India Habitat Center
विज्ञान भवन / Vigyan Bhavan
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' आजादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है। दरअसल, पहले इसे नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था, लेकिन पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर PM म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था।
Question 10:
Where is Diego Garcia located?
डियागो गार्सिया कहां स्थित है?
हिन्द महासागर / Indian Ocean
प्रशान्त महासागर / Pacific Ocean
आर्कटिक महासागर / Arctic Ocean
अटलांटिक महासागर / Atlantic Ocean
डियागो गार्सिया हिन्द महासागर में स्थित मूंगे का प्रवालद्रवीय है। वर्तमान में यहां vsa एवं ब्रिटेन का सामरिक वायु एवं थल सैन्य अड्डा हैं।