UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Where was the famous flute player Hariprasad Chaurasia born?

प्रसिद्ध बाँसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • लोखंडवाला / Lokhandwala

  • हजरतगंज-लखनऊ / Hazratganj-Lucknow

  • पार्क स्ट्रीट-कोलकाता / Park Street-Kolkata

  • लोकनाथ-इलाहाबाद / Loknath-Allahabad

Question 2:

Which legislature recently passed a bill giving 10 percent reservation to the Maratha community in education and government jobs?

हाल ही में किस विधानमंडल ने मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित किया ?

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • गुजरात / Gujarat

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

Question 3:

'इस वर्ष अच्छी फसल होने की ________है।' इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त शब्द है 

  • कल्पना 

  • भावना 

  • आशंका 

  • सम्भावना 

Question 4:

Which place in Bulandshahr District in Uttar Pradesh is well known for ceramics?

उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर जिले में कौन सा स्थान चीनी मिट्टी की चीजों के लिए जाना जाता है?

  • मेरठ / Meerut

  • खुर्जा / Khurja

  • दनकौर  / Dankaur

  • सिकंदराबाद / Sikandrabad

Question 5:

In which city of Uttar Pradesh are historical monuments like Bada Imambara and Chhota Imambara located?

उत्तर प्रदेश के किस शहर में ऐतिहासिक स्मारक जैसे बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा स्थित है?

  • वाराणसी / Varanasi

  • अलीगढ़ / Aligarh

  • लखनऊ / Lucknow

  • कानपुर / Kanpur

Question 6:

The state of Uttar Pradesh ranks _________ for availing benefits under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kissan).

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kissan) के तहत लाभ प्राप्त करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य को _________स्थान प्राप्त है।

  • चौथा / Fourth

  • दूसरा / Second

  • तीसरा / Third

  • पहला / First

Question 7:

Who calculates national income in India?

भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है?

  • वित्त मंत्रालय / Ministry of Finance

  • नीति आयोग / NITI Aayog

  • केंद्रीय सांख्यिकी संगठन / Central Statistical Organization

  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय /National Statistics Office

Question 8:

The city of ____________ in the state of Uttar Pradesh is famous for brassware manufacturing.

उत्तर प्रदेश राज्य में _______ शहर पीतल के बर्तन और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है।

  • सहारनपुर / Saharanpur

  • मुरादाबाद / Moradabad

  • लखनऊ / Lucknow

  • आगरा / Agra

Question 9:

'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है- 

  • अतिथि 

  • रिश्तेदार 

  • अभ्यागत 

  • अनाहूत 

Question 10:

'चंचरीक' शब्द का अर्थ है- 

  • एक फूल विशेष 

  • कोयल 

  • भौंरा 

  • तितली 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.