UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

'शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।' इस वाक्य में 'स्वयं' सर्वनाम का कौन-सा भेद है? 

  • निजवाचक 

  • पुरुषवाचक 

  • निश्चयवाचक 

  • संबंधवाचक 

Question 2:

Consider the given statement and decide which of the given assumption is implicit in the statement.

Statement: For the efficient preparation of current affairs, one should daily take notes from the newspaper. Assumptions :

I. Current Affairs could not be prepared for efficiently without newspaper.

II. Making daily current affairs notes help in efficiency preparation.

यहाँ दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि प्रस्तुत धारणाओं में कौन कथन में निहित है।

कथन : सामयिक विषय (करंट अफेयर्स) की कुशल तैयारी के लिए रोजाना अखबार के नोट्स बनाने चाहिए।

धारणायें:

I. समाचार पत्रों के बिना सामयिक विषय (करंट अफेयर्स) की तैयारी कुशलता के साथ नहीं की जा सकती है।

II. रोजाना करंट अफेयर्स के नोट्स बनाने से अच्छी तरह से तैयारी में मदद मिलती है।

  • Only assumption II is implicit सिर्फ धारणा II कथन में निहित है।

  • Only assumption I is implicit सिर्फ धारणा I कथन में निहित है।

  • Neither assumption I nor II is implicit  न तो धारणा I और न ही II कथन में निहित है।

  • Either assumption I or II is implicit  या तो धारणा I या II कथन में निहित है।

Question 3:

निम्नलिखित में से कौन-सा छंद प्रकार नहीं है? 

  • दृष्टांत 

  • सोरठा 

  • दोहा 

  • चौपाई 

Question 4:

The email address 'abcdefgmail.com' is invalid because which of the following must occur in the email address?

ईमेल पता 'abcdefgmail.com' अवैध है क्योंकि ईमेल पते में निम्न में से क्या होना चाहिए?

  • One and only one @ character / एक और केवल एक @ वर्ण

  • At least one upper case letter / कम से कम एक अपर केस का अक्षर

  • Maximum one dot (.) character / अधिकतम एक बिंदु (.) वर्ण

  • A numeric character / एक संख्यात्मक वर्ण

Question 5:

Which of the following sequence of dynasties established in India is correct?

भारत में स्थापित राजवंशों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ?

  • लोदी- सैयद-तुगलक-खिलजी / Lodi- Syed-Tughlaq-Khilji

  • खिलजी - सैयद - लोदी-तुगलक / Khilji-Syed-Lodi-Tughlaq

  • तुगलक-खिलजी-लोदी- सैयद / Tughlaq-Khilji-Lodi-Syed

  • खिलजी-तुगलक-सैयद-लोदी / Khilji-Tughlaq-Syed-Lodi

Question 6:

'चंचरीक' शब्द का अर्थ है- 

  • एक फूल विशेष 

  • तितली 

  • कोयल 

  • भौंरा 

Question 7:

Kumar said, "This girl is the wife of the gradson of my mother". How is the girl related to kumar ?

कुमार ने कहा, "यह लड़की मेरी मां के पोते की पत्नी है"। लड़की का कुमार के साथ क्या संबंध है?

  • Daughter-in-law / पुत्रवधु

  • Daughter/पुत्री

  • Sister / बहन

  • Mother-in-law /सास

Question 8:

निम्नलिखित गंद्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

इस रत्नगर्भा वसुंधरा के अंतःस्थल में हीरे-मणि- माणिक्य और सम्पदा का अभाव नहीं है। धरती का विस्तीर्ण अतल गर्भ अनंत धनराशि से भरा पड़ा है। आवश्यकता है, इसके वक्ष को चीरकर उन्हें उगलवा लेने वाले दृढ़ संकल्प और साहस की। धरती के अंदर विद्यमान धनराशि के कारण ही धरती वसुंधरा कहलाती है। इस धरा पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यदि भाग्य में नहीं है तो हथेली पर आई वस्तु भी नष्ट हो जाती है। जब हम अपना चिंतन केवल भाग्यवाद को आधार मानकर करते हैं, तो हम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयत्न नहीं करते। प्रयत्न के अभाव में फल भी नहीं मिलता और लोग भाग्य को दोष देते रहते हैं। ऐसे भाग्यवादी लोगों को कायर माना जाता है। अकूत सम्पदा तो उसी को मिल सकती है जो पूर्ण संकल्प के साथ कार्य में प्रवृत्त हो। जैसे अर्जुन का ध्यान पक्षी की बेधे जाने वाली आँख पर था, उसी प्रकार जो लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर सतत प्रयासशील रहता है, समय के परिपाकं के साथ उस लक्ष्य को पाने में सफल हो जाता है। ऐसे लोग जो भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं और प्रतीक्षा करते रहते हैं कि अली बाबा की सिम-सिम वाली गुफा का द्वार कब खुलता है, उन्हें जब असफलता का अँधेरा अपने चारों ओर घिरता दिखाई देता है, तब वे पछतावा करते हैं कि उन्होंने व्यर्थ ही समय गँवा दिया। मनुष्य के पास सभी कुछ पा लेने की क्षमता होती है, पर कैसे उसे पाया जाएगा उसके लिए संपूर्ण निर्णयशक्ति, दृढ़ संकल्प  और अपेक्षित परिश्रम आवश्यक है। कई बार लक्ष्य के एकदम समीप पहुँच कर हम प्रयत्न करना छोड़ देते हैं और भाग्य को दोष देते हैं। भाग्य जैसी कोई वस्तु या तो होती ही नहीं है और या परिश्रम की चाबी के साथ मिलकर भाग्य की चाबी काम करती है। भाग्य की अकेली चाबी सफलता के ताले को नहीं खोल सकती। इसीलिए कवि तुलसीदास ने कहा है- कायर मन कर एक अधारा । दैव दैव आलसी पुकारा ॥  

भाग्य को कौन लोग दोष देते रहते हैं?

  • जो प्रयत्न के अभाव में फल न मिल पाने के कारण बचाव का बहाना खोजते हैं। 

  • जो किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं 

  • जो परिश्रमशील होते हैं और सफल हो जाते हैं

  • जिनको पहले से पता होता है कि उन्होंने मेहनत नहीं की है और वे सफल होने वाले नहीं हैं 

Question 9:

The University of Agriculture and Technology located in Kanpur is named after which freedom fighter?

कानपुर में स्थित कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है?

  • महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi

  • लालबहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri

  • चंद्रशेखर आज़ाद / Chandrashekhar Azad

  • मंगल पांडेय / Mangal Pandey

Question 10:

Five words have been given, out of which four are alike is some manner and one is different. Select the odd one.

Satellite, Star, Sun, Earth, Universe

नीचे पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी ना किसी प्रकार से एक समान हैं और एक इनमें भिन्न है। भिन्न का चयन करें-

उपग्रह, तारा, सूर्य, पृथ्वी, ब्रह्माण्ड

  • Earth / पृथ्वी

  • Satellite / उपग्रह

  • Universe / ब्रह्माण्ड

  • Star/तारा

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.