UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Amuda's college bus is facing north when it reaches her college. After leaving Amuda's house, it turned right twice and then left once before reaching the college. In which direction was the bus facing when it left the bus stop in front of Amuda's house?

अमूदा की कॉलेज बस का मुंह उसके कॉलेज पहुंचने पर उत्तर की ओर है। अमूदा के घर से रवाना होने के बाद, वह दो बार दाएँ और फिर कॉलेज पहुंचने से पहले एक बार बाएं मुड़ी थी । अमूदा के घर के सामने वाले बस स्टॉप से रवाना होने के समय बस का मुंह किस दिशा में था?

  • North / उत्तर

  • South / दक्षिण

  • West/पश्चिम

  • East/पूर्व

Question 2:

"विस्मय" स्थायी भाव किस रस में होता है? 

  • हास्य 

  • अद्भुत 

  • शांत 

  • वीभत्स 

Question 3:

निम्नलिखित में से कौन-सा छंद प्रकार नहीं है? 

  • दोहा 

  • दृष्टांत 

  • सोरठा 

  • चौपाई 

Question 4:

"चौकी" का तत्सम शब्द है – 

  • चौपाया 

  • चतुष्कोण 

  • चतुष्पद 

  • चतुष्पादिका 

Question 5:

The email address 'abcdefgmail.com' is invalid because which of the following must occur in the email address?

ईमेल पता 'abcdefgmail.com' अवैध है क्योंकि ईमेल पते में निम्न में से क्या होना चाहिए?

  • At least one upper case letter / कम से कम एक अपर केस का अक्षर

  • One and only one @ character / एक और केवल एक @ वर्ण

  • Maximum one dot (.) character / अधिकतम एक बिंदु (.) वर्ण

  • A numeric character / एक संख्यात्मक वर्ण

Question 6:

निम्नलिखित गंद्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

इस रत्नगर्भा वसुंधरा के अंतःस्थल में हीरे-मणि- माणिक्य और सम्पदा का अभाव नहीं है। धरती का विस्तीर्ण अतल गर्भ अनंत धनराशि से भरा पड़ा है। आवश्यकता है, इसके वक्ष को चीरकर उन्हें उगलवा लेने वाले दृढ़ संकल्प और साहस की। धरती के अंदर विद्यमान धनराशि के कारण ही धरती वसुंधरा कहलाती है। इस धरा पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यदि भाग्य में नहीं है तो हथेली पर आई वस्तु भी नष्ट हो जाती है। जब हम अपना चिंतन केवल भाग्यवाद को आधार मानकर करते हैं, तो हम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयत्न नहीं करते। प्रयत्न के अभाव में फल भी नहीं मिलता और लोग भाग्य को दोष देते रहते हैं। ऐसे भाग्यवादी लोगों को कायर माना जाता है। अकूत सम्पदा तो उसी को मिल सकती है जो पूर्ण संकल्प के साथ कार्य में प्रवृत्त हो। जैसे अर्जुन का ध्यान पक्षी की बेधे जाने वाली आँख पर था, उसी प्रकार जो लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर सतत प्रयासशील रहता है, समय के परिपाकं के साथ उस लक्ष्य को पाने में सफल हो जाता है। ऐसे लोग जो भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं और प्रतीक्षा करते रहते हैं कि अली बाबा की सिम-सिम वाली गुफा का द्वार कब खुलता है, उन्हें जब असफलता का अँधेरा अपने चारों ओर घिरता दिखाई देता है, तब वे पछतावा करते हैं कि उन्होंने व्यर्थ ही समय गँवा दिया। मनुष्य के पास सभी कुछ पा लेने की क्षमता होती है, पर कैसे उसे पाया जाएगा उसके लिए संपूर्ण निर्णयशक्ति, दृढ़ संकल्प  और अपेक्षित परिश्रम आवश्यक है। कई बार लक्ष्य के एकदम समीप पहुँच कर हम प्रयत्न करना छोड़ देते हैं और भाग्य को दोष देते हैं। भाग्य जैसी कोई वस्तु या तो होती ही नहीं है और या परिश्रम की चाबी के साथ मिलकर भाग्य की चाबी काम करती है। भाग्य की अकेली चाबी सफलता के ताले को नहीं खोल सकती। इसीलिए कवि तुलसीदास ने कहा है- कायर मन कर एक अधारा । दैव दैव आलसी पुकारा ॥  

गद्यांश में कायर किसको माना गया है ?

 

  • जो युद्ध में शत्रु को पीठ दिखाकर भाग जाए।

  • जो मेहनत करने से पीछे न हटे । 

  • जो पड़ोसी के ललकारने पर घर के अंदर छिप जाए।

  • जो अपेक्षित परिश्रम से डरकर भाग्य का आश्रय ले ।

Question 7:

इनमें से कौन-सा शब्द 'एला' प्रत्यय से निर्मित नहीं है? 

  • अधेला

  • बघेला 

  • मटैला 

  • अकेला

Question 8:

Read the given statement and conclusions carefully and select which of the conclusions logically follows (s) from the :

नीचे दिए गए कथन और निष्कर्षों पर विचार करें और ये ज्ञात करें कि कौन - सा / से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है / हैं।

Statement:/कथन:

No country is absolutely self-dependent these days. / कोई भी देश इन दिनों पूरी तरह आत्मनिर्भर नहीं है ।

Conclusions:/निष्कर्षः

1. countrymen in general have become lazy/सामान्य रूप में देशवासी  आलसी हो गये हैं।

2. It is impossible to grow and produce all that a country needs. / वह सब कुछ पैदा और उत्पादित करना असंभव है जिसकी एक देश को जरूरत होती है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows.

    न निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Either conclusion I or conclusion II follows. / या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Only conclusion II follows. /केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows. / केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

Question 9:

'कोई आदमी आया है' वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है- 

  • अनिश्चयवाचक 

  • निश्चयवाचक 

  • प्रश्नवाचक 

  • संबंधवाचक 

Question 10:

'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है- 

  • अभ्यागत 

  • अतिथि 

  • अनाहूत 

  • रिश्तेदार 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.