UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Instructions: Find the missing number.

निर्देश : लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।

UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024) 1

  • 9

  • 12

  • 15

  • 18

Question 2:

'चंचरीक' शब्द का अर्थ है- 

  • एक फूल विशेष 

  • तितली 

  • भौंरा 

  • कोयल 

Question 3: UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024) 2

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 4:

Sudden application of brakes in a moving bus causes the passenger to lean forward, which law does it follow?

एक गतिशील बस में अचानक ब्रेक लगाने से सवारी आगे की ओर झुक जाती है, यह किस नियम का पालन करता है?

  • न्यूटन के द्वितीय नियम का / Newton's second law

  • न्यूटन के प्रथम नियम का / Newton's first law

  • न्यूटन के तृतीय नियम का / Newton's third law

  • संवेग के नियम का / Law of momentum

Question 5:

'विधात्री' शब्द का पुल्लिंग बताइए । 

  • धात्रा 

  • दाता 

  • विधाता 

  • नेता 

Question 6:

Who founded the Kashi Vidyapeeth Varanasi?

काशी विद्यापीठ, वाराणसी की स्थापना किसने की?

  • पुरुषोत्तम दास टंडन / Purushottam Das Tandon

  • स्वामी सहजानंद सरस्वती / Swami Sahajanand Saraswati

  • शिव प्रसाद गुप्ता / Shiv Prasad Gupta

  • राजा महेन्द्र प्रताप / Raja Mahendra Pratap

Question 7:

निम्नलिखित गंद्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

इस रत्नगर्भा वसुंधरा के अंतःस्थल में हीरे-मणि- माणिक्य और सम्पदा का अभाव नहीं है। धरती का विस्तीर्ण अतल गर्भ अनंत धनराशि से भरा पड़ा है। आवश्यकता है, इसके वक्ष को चीरकर उन्हें उगलवा लेने वाले दृढ़ संकल्प और साहस की। धरती के अंदर विद्यमान धनराशि के कारण ही धरती वसुंधरा कहलाती है। इस धरा पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यदि भाग्य में नहीं है तो हथेली पर आई वस्तु भी नष्ट हो जाती है। जब हम अपना चिंतन केवल भाग्यवाद को आधार मानकर करते हैं, तो हम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयत्न नहीं करते। प्रयत्न के अभाव में फल भी नहीं मिलता और लोग भाग्य को दोष देते रहते हैं। ऐसे भाग्यवादी लोगों को कायर माना जाता है। अकूत सम्पदा तो उसी को मिल सकती है जो पूर्ण संकल्प के साथ कार्य में प्रवृत्त हो। जैसे अर्जुन का ध्यान पक्षी की बेधे जाने वाली आँख पर था, उसी प्रकार जो लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर सतत प्रयासशील रहता है, समय के परिपाकं के साथ उस लक्ष्य को पाने में सफल हो जाता है। ऐसे लोग जो भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं और प्रतीक्षा करते रहते हैं कि अली बाबा की सिम-सिम वाली गुफा का द्वार कब खुलता है, उन्हें जब असफलता का अँधेरा अपने चारों ओर घिरता दिखाई देता है, तब वे पछतावा करते हैं कि उन्होंने व्यर्थ ही समय गँवा दिया। मनुष्य के पास सभी कुछ पा लेने की क्षमता होती है, पर कैसे उसे पाया जाएगा उसके लिए संपूर्ण निर्णयशक्ति, दृढ़ संकल्प  और अपेक्षित परिश्रम आवश्यक है। कई बार लक्ष्य के एकदम समीप पहुँच कर हम प्रयत्न करना छोड़ देते हैं और भाग्य को दोष देते हैं। भाग्य जैसी कोई वस्तु या तो होती ही नहीं है और या परिश्रम की चाबी के साथ मिलकर भाग्य की चाबी काम करती है। भाग्य की अकेली चाबी सफलता के ताले को नहीं खोल सकती। इसीलिए कवि तुलसीदास ने कहा है- कायर मन कर एक अधारा । दैव दैव आलसी पुकारा ॥  

'परिश्रम' शब्द कौन-सी व्याकरणिक इकाई है? 

  • विशेषण 

  • संज्ञा 

  • सर्वनाम 

  • क्रिया-विशेषण 

Question 8:

Which of the following is produced using 'Haber Process'?

निम्नलिखित में से कौन-सा 'हैबर प्रोसेस' का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है?

  • सल्फर डाइऑक्साइड / Sulfur dioxide

  • ओजोन / Ozone

  • कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

  • अमोनिया / Ammonia

Question 9:

निम्नलिखित में से कौन सा अनौपचारिक पत्र का  उदाहरण है? 

  • बहन के विवाह में शामिल होने के लिए मित्र को लिखा गया पत्र 

  • गाँव में पुस्तकालय खुलवाने हेतु जिला परिषद् के अध्यक्ष को लिखा गया पत्र 

  • मोहल्ले में बिजली की समस्या के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र 

  • प्रधानाचार्य को दो दिनों के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 

Question 10:

'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है- 

  • अभ्यागत 

  • अनाहूत 

  • रिश्तेदार 

  • अतिथि 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.