UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Read the given statement and conclusions carefully and select which of the conclusions logically follows (s) from the :

नीचे दिए गए कथन और निष्कर्षों पर विचार करें और ये ज्ञात करें कि कौन - सा / से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है / हैं।

Statement:/कथन:

No country is absolutely self-dependent these days. / कोई भी देश इन दिनों पूरी तरह आत्मनिर्भर नहीं है ।

Conclusions:/निष्कर्षः

1. countrymen in general have become lazy/सामान्य रूप में देशवासी  आलसी हो गये हैं।

2. It is impossible to grow and produce all that a country needs. / वह सब कुछ पैदा और उत्पादित करना असंभव है जिसकी एक देश को जरूरत होती है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows.

    न निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II follows. /केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows. / केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • Either conclusion I or conclusion II follows. / या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Question 2:

'चंचरीक' शब्द का अर्थ है- 

  • भौंरा 

  • तितली 

  • एक फूल विशेष 

  • कोयल 

Question 3:

Amuda's college bus is facing north when it reaches her college. After leaving Amuda's house, it turned right twice and then left once before reaching the college. In which direction was the bus facing when it left the bus stop in front of Amuda's house?

अमूदा की कॉलेज बस का मुंह उसके कॉलेज पहुंचने पर उत्तर की ओर है। अमूदा के घर से रवाना होने के बाद, वह दो बार दाएँ और फिर कॉलेज पहुंचने से पहले एक बार बाएं मुड़ी थी । अमूदा के घर के सामने वाले बस स्टॉप से रवाना होने के समय बस का मुंह किस दिशा में था?

  • South / दक्षिण

  • East/पूर्व

  • North / उत्तर

  • West/पश्चिम

Question 4:

उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किस शहर को उसके प्राचीन नाम "अयाजसा" से जाना जाता था?

Which of the following cities of Uttar Pradesh was known by its ancient name "Ayajsa"?

  • कन्नौज Kannauj

  • अयोध्या Ayodhya

  • झाँसी Jhansi

  • कानपुर Kanpur

Question 5:

निम्नलिखित गंद्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

इस रत्नगर्भा वसुंधरा के अंतःस्थल में हीरे-मणि- माणिक्य और सम्पदा का अभाव नहीं है। धरती का विस्तीर्ण अतल गर्भ अनंत धनराशि से भरा पड़ा है। आवश्यकता है, इसके वक्ष को चीरकर उन्हें उगलवा लेने वाले दृढ़ संकल्प और साहस की। धरती के अंदर विद्यमान धनराशि के कारण ही धरती वसुंधरा कहलाती है। इस धरा पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यदि भाग्य में नहीं है तो हथेली पर आई वस्तु भी नष्ट हो जाती है। जब हम अपना चिंतन केवल भाग्यवाद को आधार मानकर करते हैं, तो हम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयत्न नहीं करते। प्रयत्न के अभाव में फल भी नहीं मिलता और लोग भाग्य को दोष देते रहते हैं। ऐसे भाग्यवादी लोगों को कायर माना जाता है। अकूत सम्पदा तो उसी को मिल सकती है जो पूर्ण संकल्प के साथ कार्य में प्रवृत्त हो। जैसे अर्जुन का ध्यान पक्षी की बेधे जाने वाली आँख पर था, उसी प्रकार जो लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर सतत प्रयासशील रहता है, समय के परिपाकं के साथ उस लक्ष्य को पाने में सफल हो जाता है। ऐसे लोग जो भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं और प्रतीक्षा करते रहते हैं कि अली बाबा की सिम-सिम वाली गुफा का द्वार कब खुलता है, उन्हें जब असफलता का अँधेरा अपने चारों ओर घिरता दिखाई देता है, तब वे पछतावा करते हैं कि उन्होंने व्यर्थ ही समय गँवा दिया। मनुष्य के पास सभी कुछ पा लेने की क्षमता होती है, पर कैसे उसे पाया जाएगा उसके लिए संपूर्ण निर्णयशक्ति, दृढ़ संकल्प  और अपेक्षित परिश्रम आवश्यक है। कई बार लक्ष्य के एकदम समीप पहुँच कर हम प्रयत्न करना छोड़ देते हैं और भाग्य को दोष देते हैं। भाग्य जैसी कोई वस्तु या तो होती ही नहीं है और या परिश्रम की चाबी के साथ मिलकर भाग्य की चाबी काम करती है। भाग्य की अकेली चाबी सफलता के ताले को नहीं खोल सकती। इसीलिए कवि तुलसीदास ने कहा है- कायर मन कर एक अधारा । दैव दैव आलसी पुकारा ॥  

गद्यांश में कायर किसको माना गया है ?

 

  • जो मेहनत करने से पीछे न हटे । 

  • जो अपेक्षित परिश्रम से डरकर भाग्य का आश्रय ले ।

  • जो पड़ोसी के ललकारने पर घर के अंदर छिप जाए।

  • जो युद्ध में शत्रु को पीठ दिखाकर भाग जाए।

Question 6:

The polity of a country is designed according to its __________ and any change in the polity is possible only when an amendment is made.

किसी देश के राज्यतंत्र को उसके  __________ के अनुसार डिजाइन किया जाता है और राज्यतंत्र में कोई भी बदलाव तभी संभव है, जब कोई संशोधन किया जाए।

  • प्रस्तावना / Preamble

  • संविधान / Constitution

  • सरकार / Government

  • लोग / People

Question 7:

"ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे"। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ । 

  • निषेधवाचक वाक्य 

  • इच्छावाचक वाक्य 

  • विस्मयवाचक वाक्य 

  • प्रश्नवाचक वाक्य 

Question 8:

In banking terminology, "PIN" is an acronym of ________.

बैंकिंग शब्दावली में, "पिन (पीआईएन ) "  ________ का संक्षिप्त रूप है।

  • Passwork Identification Number / पासवर्ड आइडेंटिफिकेशन नंबर

  • Payment Identification Number / पेमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर

  • Personal identification Number / पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर

  • Private Identificiation Number / प्राइवेट आइडेंटिफिकेशन नंबर

Question 9:

Where is Raisina Hill located?

रायसीना हिल कहाँ स्थित है?

  • यह राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है। / It is situated at the place of Rashtrapati Bhavan.

  • यह वह स्थान है, जहाँ जम्मू और कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया था। /This is the place where the Dogra rulers of Jammu and Kashmir built their fort in Jammu.

  • यह श्रीनगर में स्थित है। / It is situated in Srinagar.

  • यह कन्याकुमारी में स्थित एक चट्टानी संरचना है, जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई थी। / It is a rock formation located in Kanyakumari, where the statue of Swami Vivekananda was installed.

Question 10:

Which of the following is the national flower of Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प निम्नलिखित में से कौन है?

  • कलिहारी  / Kalihari

  • रोडोडेन्ड्रॉन / Rhododendrons

  • ब्रह्म कमल / Brahma Kamal

  • पलाश / Palash

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.