UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

'बदनसीब' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? 

  • ब 

  • नसीब 

  • बदन 

  • बद 

Question 2:

वह एक उत्तम व्यक्ति है। 

उक्त वाक्य में रेखांकित पद 'उत्तम' का विलोम क्या है? 

  • अधम 

  • स्वतंत्र 

  • कृतघ्न 

  • शाश्वत 

Question 3:

'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है- 

  • अभ्यागत 

  • रिश्तेदार 

  • अतिथि 

  • अनाहूत 

Question 4:

Jawara dance, which is a dance form to celebrate wealth, originated in which state?

जवारा नृत्य, जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है, उसकी उत्पत्ति किस राज्य में हुई है?

  • राजस्थान / Rajasthan

  • केरल / Kerala

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • गुजरात / Gujarat

Question 5:

Who has recently launched the mobile app 'Sarathi 2.0'?

हाल ही में मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' किसने लॉन्च की है?

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India (SBI)

  • भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) / Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) / Securities and Exchange Board of India (SEBI)

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) / Reserve Bank of India (RBI)

Question 6:

Which of the following is called 'Popular Chamber'?

निम्नलिखित में से 'पॉपुलर चैम्बर' किसे कहा जाता है?

  • राज्य विधानसभा / State Assembly

  • लोक सभा / Lok Sabha

  • ग्राम सभा / Gram Sabha

  • राज्य सभा /  Rajya Sabha

Question 7:

Kumar said, "This girl is the wife of the gradson of my mother". How is the girl related to kumar ?

कुमार ने कहा, "यह लड़की मेरी मां के पोते की पत्नी है"। लड़की का कुमार के साथ क्या संबंध है?

  • Daughter/पुत्री

  • Mother-in-law /सास

  • Daughter-in-law / पुत्रवधु

  • Sister / बहन

Question 8:

' बाँह' का सामान्य बहुवचन है ______ । 

  • बाजुओं 

  • बाहों 

  • बाह 

  •  

    बाँहें

Question 9:

Who is the sitar player among these Indian music greats?

इन भारतीय संगीत दिग्गजों में से सितार वादक कौन हैं ?

  • रवि शंकर / Ravi Shankar

  • अल्ला रक्खा / Allah Rakha

  • भीमसेन जोशी / Bhimsen Joshi

  • अमजद अली खान / Amjad Ali Khan

Question 10:

'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है- 

  • अतिथि 

  • रिश्तेदार 

  • अभ्यागत 

  • अनाहूत 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.