UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Jawara dance, which is a dance form to celebrate wealth, originated in which state?

जवारा नृत्य, जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है, उसकी उत्पत्ति किस राज्य में हुई है?

  • केरल / Kerala

  • गुजरात / Gujarat

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • राजस्थान / Rajasthan

Question 2:

'विधात्री' शब्द का पुल्लिंग बताइए । 

  • विधाता 

  • नेता 

  • दाता 

  • धात्रा 

Question 3:

वह एक उत्तम व्यक्ति है। 

उक्त वाक्य में रेखांकित पद 'उत्तम' का विलोम क्या है? 

  • शाश्वत 

  • कृतघ्न 

  • अधम 

  • स्वतंत्र 

Question 4:

is a dance-drama of semi historical tales and ballads traditional to the state of Uttar Pradesh.

_________, उत्तर प्रदेश राज्य की पारंपरिक अर्द्ध ऐतिहासिक कहानियों एवं गाथागीत का नृत्य-नाटक है।

  • पुलिकलि / Pulikali

  • घूमर / Ghoomar

  • स्वांग  / Svanga

  • कालबेलिया / Kalbelia

Question 5:

Arrange the following in a meaningful sequence.

निम्न शब्दों को एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।

1. Red Fort/ लाल किला

2. World/ विश्व

3. Delhi/दिल्ली

4. India/भारत

5. Universe/ ब्रह्मांड

  • 1, 3, 4, 2, 5

  • 1,3, 2, 4, 5

  • 1, 3, 4, 5, 2

  • 1, 4, 3, 2, 5

Question 6:

On which phone number has the 'Women Helpline' facility of Uttar Pradesh state been started?

उत्तर प्रदेश राज्य की 'महिला हेल्पलाइन' की सुविधा किस फोन नम्बर पर शुरु की गई है?

  • 1661

  • 1190

  • 1009

  • 1090

Question 7:

The 'Kishori Balika Yojna' proposes to give balanced diet to the girls not going to school for ________ days in a year.

'किशोरी बालिका योजना', वर्ष में दिनो के लिए विद्यालय में उपस्थित न होने पर लड़कियों को संतुलित आहार प्रदान करने की पेशकश करती है।

  • 300

  • 125

  • 150

  • 175

Question 8:

Which legislature recently passed a bill giving 10 percent reservation to the Maratha community in education and government jobs?

हाल ही में किस विधानमंडल ने मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित किया ?

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • गुजरात / Gujarat

Question 9:

In Power Point, the dotted areas in an empty slide are called

पॉवरप्वाइंट में, एक खाली स्लाइड में बिंदीदार क्षेत्र को कहा जाता है-

  • Template / टेम्पलेट

  • Themes / थीम

  • Placeholders / प्लेसहोल्डर  

  • Placards / प्लैकार्ड

Question 10:

Select the number that can replace the (?) in the following series.

240,? 120, 40, 10, 2

निम्नलिखित श्रृंखला में (?) की जगत प्रतिस्थापित हो सकने वाली संख्या का चयन करें।

240, ?, 120, 40, 10, 2

  • 420

  • 580

  • 320

  • 240

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.