UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

'कोई आदमी आया है' वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है- 

  • संबंधवाचक 

  • निश्चयवाचक 

  • अनिश्चयवाचक 

  • प्रश्नवाचक 

Question 2:

Who invented the first computer mouse?

सर्वप्रथम कम्प्यूटर माउस की खोज किसने की?

  • Douglas Engelbart / डगलस एंजेलबर्ट

  • Ted Nelson / टेड नेल्सन

  • Charles Babbage / चार्ल्स बैबेज

  • Alan Kay / एलेन के

Question 3:

Consider the given statement and decide which of the given assumption is implicit in the statement.

Statement: For the efficient preparation of current affairs, one should daily take notes from the newspaper. Assumptions :

I. Current Affairs could not be prepared for efficiently without newspaper.

II. Making daily current affairs notes help in efficiency preparation.

यहाँ दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि प्रस्तुत धारणाओं में कौन कथन में निहित है।

कथन : सामयिक विषय (करंट अफेयर्स) की कुशल तैयारी के लिए रोजाना अखबार के नोट्स बनाने चाहिए।

धारणायें:

I. समाचार पत्रों के बिना सामयिक विषय (करंट अफेयर्स) की तैयारी कुशलता के साथ नहीं की जा सकती है।

II. रोजाना करंट अफेयर्स के नोट्स बनाने से अच्छी तरह से तैयारी में मदद मिलती है।

  • Only assumption II is implicit सिर्फ धारणा II कथन में निहित है।

  • Only assumption I is implicit सिर्फ धारणा I कथन में निहित है।

  • Neither assumption I nor II is implicit  न तो धारणा I और न ही II कथन में निहित है।

  • Either assumption I or II is implicit  या तो धारणा I या II कथन में निहित है।

Question 4:

On which phone number has the 'Women Helpline' facility of Uttar Pradesh state been started?

उत्तर प्रदेश राज्य की 'महिला हेल्पलाइन' की सुविधा किस फोन नम्बर पर शुरु की गई है?

  • 1009

  • 1090

  • 1190

  • 1661

Question 5:

ENIAC, EDVAC etc. are examples of _____________ generation computers.

ENIAC, EDVAC आदि _____________ पीढ़ी के कम्प्यूटरों के उदाहरण हैं-

  • Second / दूसरी

  • First / प्रथम

  • Fourth / चौथी

  • Third / तीसरी

Question 6:

Who has recently launched the mobile app 'Sarathi 2.0'?

हाल ही में मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' किसने लॉन्च की है?

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) / Securities and Exchange Board of India (SEBI)

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India (SBI)

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) / Reserve Bank of India (RBI)

  • भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) / Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)

Question 7:

Which of the following was the most literate district of Uttar Pradesh as per the Census of 2011?

2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जनपद कौन-सा था?

  • गाजियाबाद / Ghaziabad

  • लखनऊ / Lucknow

  • जौनपुर / Jaunpur

  • कानपुर नगर / Kanpur Nagar

Question 8:

Where was the famous flute player Hariprasad Chaurasia born?

प्रसिद्ध बाँसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • लोकनाथ-इलाहाबाद / Loknath-Allahabad

  • पार्क स्ट्रीट-कोलकाता / Park Street-Kolkata

  • हजरतगंज-लखनऊ / Hazratganj-Lucknow

  • लोखंडवाला / Lokhandwala

Question 9:

'चंचरीक' शब्द का अर्थ है- 

  • कोयल 

  • तितली 

  • भौंरा 

  • एक फूल विशेष 

Question 10:

'Dum Pukht' is a popular process of __________in Uttar Pradesh.

 'दम पुख्त' उत्तर प्रदेश में ________ की एक लोकप्रिय प्रक्रिया है।

  • लकड़ी पर नक्काशी / carving wood

  • व्यंजन पकाने की विधि / preparing food

  • बीज बोने /sowing seeds

  • कपड़ा सिलाई /stitching cloth

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.