Which of the following is called 'Popular Chamber'?
निम्नलिखित में से 'पॉपुलर चैम्बर' किसे कहा जाता है?
ग्राम सभा / Gram Sabha
राज्य विधानसभा / State Assembly
राज्य सभा / Rajya Sabha
लोक सभा / Lok Sabha
लोक सभा को 'पॉपुलर चैम्बर' कहा जाता है। वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने गए प्रतिनिधि लोक सभा के सदस्य होते हैं।
Question 2:
The election to constitute a Panchayat should be completed before the expiry of the period of _________ from the date of its dissolution.
पंचायत गठन का चुनाव, उसके विघटन की तिथि से _________ की अवधि समाप्त होने से पहले पूरा हो जाने चाहिए।
एक वर्ष / One month
आठ महीने / Eight month
छ: महीने / Six month
दो महीने / Two month
अनुच्छेद 243 (ङ) के अनुसार, पंचायतों की अवधि उनके प्रथम अधिवेशन से पांच वर्ष तक होती है तथा इस अवधि से पूर्व नए चुनाव आवश्यक हैं। यदि राज्य विधानमंडल द्वारा पंचायत का समय पूर्व विघटन कर दिया जाता है, तो विघटन के 6 माह से पूर्व नए चुनाव कराए जाने आवश्यक हैं।
Question 3:
Jawara dance, which is a dance form to celebrate wealth, originated in which state?
जवारा नृत्य, जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है, उसकी उत्पत्ति किस राज्य में हुई है?
केरल / Kerala
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
राजस्थान / Rajasthan
गुजरात / Gujarat
जवारा नृत्य, जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है, की उत्पत्ति मध्य प्रदेश राज्य में हुई है।
Question 4:
Who is the sitar player among these Indian music greats?
इन भारतीय संगीत दिग्गजों में से सितार वादक कौन हैं ?
भीमसेन जोशी / Bhimsen Joshi
अल्ला रक्खा / Allah Rakha
अमजद अली खान / Amjad Ali Khan
रवि शंकर / Ravi Shankar
7 अप्रैल, 1920 को वाराणसी में जन्मे पं. रवि शंकर प्रसिद्ध सितार वादक थे। उन्हें वर्ष 1999 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 11 दिसंबर, 2012 को 92 वर्ष की अवस्था में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो (San Diego ) में उनका निधन हो गया।
Question 5:
Which Indian author has written the book 'Two Lives'?
किस भारतीय लेखक ने 'टू लाइव्स' पुस्तक लिखी है ?
चेतन भगत / Chetan Bhagat
विक्रम सेठ / Vikram Seth
अमीष त्रिपाठी / Amish Tripathi
अमिताव घोष / Amitav Ghosh
विक्रम सेठ ने 'टू लाइव्स' पुस्तक लिखी है।
Question 6:
How many natural satellites are there on Earth?
धरती के प्राकृतिक उपग्रह कितने हैं ?
एक / One
दो / Two
तीन / Three
चार / Four
धरती का एक प्राकृतिक उपग्रह है जिसे हम चंद्रमा कहते है। पृथ्वी आकार में पाँचवा सबसे बड़ा ग्रह है । यह अपने अक्ष पर झुकी हुई है तथा सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह है जिस पर जीवन संभव है।
Question 7:
Where is Raisina Hill located?
रायसीना हिल कहाँ स्थित है?
यह कन्याकुमारी में स्थित एक चट्टानी संरचना है, जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई थी। / It is a rock formation located in Kanyakumari, where the statue of Swami Vivekananda was installed.
यह श्रीनगर में स्थित है। / It is situated in Srinagar.
यह वह स्थान है, जहाँ जम्मू और कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया था। /This is the place where the Dogra rulers of Jammu and Kashmir built their fort in Jammu.
यह राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है। / It is situated at the place of Rashtrapati Bhavan.
रायसीना हिल्स वह जगह है, जहाँ राष्ट्रपति भवन बना हुआ है यह अरावली पहाड़ी का ही उत्तरी विस्तार है। राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास व कार्यालय राष्ट्रपति भवन में स्थित है। रायसीना हिल्स के निकट अन्य महत्वपूर्ण इमारतों में संसद भवन, इंडिया गेट, रेल भवन, उद्योग भवन, वायु भवन, कृषि भवन, सेना भवन इत्यादि हैं।
Question 8:
Hirakund Dam, one of the largest dams in the world, is built on the _______ river.
दुनिया के सबसे बड़े बाँधों में से एक हीराकुंड बाँध, _______ नदी पर बना है।
नर्मदा / Narmada
महानदी / Mahanadi
व्यास / Vyas
कावेरी / Kaveri
महानदी प्रणाली ओडिशा राज्य की सबसे बड़ी नदी और प्रायद्वीपीय भारत की तीसरी सबसे बड़ी (गोदावरी और कृष्णा के बाद) नदी है। यह नदी अमरकंटक के दक्षिण में छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर की पहाड़ियों में सिहावा के पास से निकलती है। शिवनाथ, हसदेव, मांड, ईब, जोंक, तेल इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैं। दुनिया के सबसे बड़े बांधों में से एक हीराकुंड बांध इस नदी पर बना है।
Question 9:
The quantity of a commodity which a consumer is willing and able to buy, keeping the prices, interests and preferences of the given commodities fixed, is called the quantity of that commodity.
किसी वस्तु की वह मात्रा, जो एक उपभोक्ता दिए गए वस्तुओं की कीमतों, रूचियों और अनधिमानों को निश्चित रखते हुए खरीदने को तैयार है, और क्षमता रखता है, को उस वस्तु की कहते है ।
उपयोगिता / Utility
मूल्य / Price
मांग / Demand
आपूर्ति / Supply
किसी वस्तु की वह मात्रा, जो एक उपभोक्ता दिए गए वस्तुओं की कीमतों, रूचियों और अनधिमानों को निश्चित रखते हुए खरीदने को तैयार है, और क्षमता रखता है, को उस वस्तु की मांग कहते हैं।
Question 10:
Who calculates national income in India?
भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है?
नीति आयोग / NITI Aayog
वित्त मंत्रालय / Ministry of Finance
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन / Central Statistical Organization
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय /National Statistics Office
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
Key Points
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) , सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालयराष्ट्रीय आय के अनुमान के लिए नोडल एजेंसी है।
2019 में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) बनाने के लिए CSO को राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के साथ विलय कर दिया गया था।