UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)
Question 1:
Each worksheet in a Microsoft Excel file consists of a grid of rows (rows) and columns. What is each accessible element of this grid called?
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल की प्रत्येक वर्कशीट में पंक्तियों (रो) और कॉलम का ग्रिड होता है। इस ग्रिड के प्रत्येक एक्सेसिबल एलिमेंट को क्या कहते हैं?
Question 2:
निम्नलिखित गंद्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
इस रत्नगर्भा वसुंधरा के अंतःस्थल में हीरे-मणि- माणिक्य और सम्पदा का अभाव नहीं है। धरती का विस्तीर्ण अतल गर्भ अनंत धनराशि से भरा पड़ा है। आवश्यकता है, इसके वक्ष को चीरकर उन्हें उगलवा लेने वाले दृढ़ संकल्प और साहस की। धरती के अंदर विद्यमान धनराशि के कारण ही धरती वसुंधरा कहलाती है। इस धरा पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यदि भाग्य में नहीं है तो हथेली पर आई वस्तु भी नष्ट हो जाती है। जब हम अपना चिंतन केवल भाग्यवाद को आधार मानकर करते हैं, तो हम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयत्न नहीं करते। प्रयत्न के अभाव में फल भी नहीं मिलता और लोग भाग्य को दोष देते रहते हैं। ऐसे भाग्यवादी लोगों को कायर माना जाता है। अकूत सम्पदा तो उसी को मिल सकती है जो पूर्ण संकल्प के साथ कार्य में प्रवृत्त हो। जैसे अर्जुन का ध्यान पक्षी की बेधे जाने वाली आँख पर था, उसी प्रकार जो लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर सतत प्रयासशील रहता है, समय के परिपाकं के साथ उस लक्ष्य को पाने में सफल हो जाता है। ऐसे लोग जो भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं और प्रतीक्षा करते रहते हैं कि अली बाबा की सिम-सिम वाली गुफा का द्वार कब खुलता है, उन्हें जब असफलता का अँधेरा अपने चारों ओर घिरता दिखाई देता है, तब वे पछतावा करते हैं कि उन्होंने व्यर्थ ही समय गँवा दिया। मनुष्य के पास सभी कुछ पा लेने की क्षमता होती है, पर कैसे उसे पाया जाएगा उसके लिए संपूर्ण निर्णयशक्ति, दृढ़ संकल्प और अपेक्षित परिश्रम आवश्यक है। कई बार लक्ष्य के एकदम समीप पहुँच कर हम प्रयत्न करना छोड़ देते हैं और भाग्य को दोष देते हैं। भाग्य जैसी कोई वस्तु या तो होती ही नहीं है और या परिश्रम की चाबी के साथ मिलकर भाग्य की चाबी काम करती है। भाग्य की अकेली चाबी सफलता के ताले को नहीं खोल सकती। इसीलिए कवि तुलसीदास ने कहा है- कायर मन कर एक अधारा । दैव दैव आलसी पुकारा ॥
भाग्य को कौन लोग दोष देते रहते हैं?
Question 3:
The polity of a country is designed according to its __________ and any change in the polity is possible only when an amendment is made.
किसी देश के राज्यतंत्र को उसके __________ के अनुसार डिजाइन किया जाता है और राज्यतंत्र में कोई भी बदलाव तभी संभव है, जब कोई संशोधन किया जाए।
Question 4:
Which legislature recently passed a bill giving 10 percent reservation to the Maratha community in education and government jobs?
हाल ही में किस विधानमंडल ने मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित किया ?
Question 5:
Who founded the Kashi Vidyapeeth Varanasi?
काशी विद्यापीठ, वाराणसी की स्थापना किसने की?
Question 6:
निम्न में अव्यय है-
Question 7:
Article 32 of the Indian Constitution 'Remedies for the enforcement of the rights conferred by this Part' is related to?
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 'इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपचार' किससे संबंधित है ?
Question 8:
'शायद कल यहाँ निर्माण का शिलान्यास होगा।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?
Question 9:
Hirakund Dam, one of the largest dams in the world, is built on the _______ river.
दुनिया के सबसे बड़े बाँधों में से एक हीराकुंड बाँध, _______ नदी पर बना है।
Question 10:
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
दीपा ने गाय को चारा खिलाया।