UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

The state of Uttar Pradesh ranks _________ for availing benefits under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kissan).

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kissan) के तहत लाभ प्राप्त करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य को _________स्थान प्राप्त है।

  • तीसरा / Third

  • पहला / First

  • दूसरा / Second

  • चौथा / Fourth

Question 2:

The motto of the police of which of the following states is 'Security-Your Resolve-Ours'? It means 'Your safety is our resolve'.

निम्नलिखित में से किस राज्य की पुलिस का आदर्श वाक्य है 'सुरक्षा-आपकी संकल्प-हमारा'? इसका अर्थ है 'आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प है'।

  • राजस्थान पुलिस / Rajasthan Police

  • उत्तर प्रदेश पुलिस / Uttar Pradesh Police

  • हरियाणा पुलिस / Haryana Police

  • ओडिशा पुलिस / Odisha Police

Question 3:

Kanya Sumangal Yojana was launched in Uttar Pradesh to promote____________.

उत्तर प्रदेश में ___________ के प्रचार हेतु कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई थी।

  • लड़कियों लिए खेल अवसर / sports participation opportunities for girls

  • लड़कियों के लिए स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक मानक / health and educational standard for girls

  • लड़कियों के लिए रोजगारी के अवसर / employment opportunities for girls

  • लड़कियों के लिए डिजिटल साक्षरता / digital literacy for girls

Question 4:

"चौकी" का तत्सम शब्द है – 

  • चतुष्पद 

  • चतुष्पादिका 

  • चतुष्कोण 

  • चौपाया 

Question 5:

On which phone number has the 'Women Helpline' facility of Uttar Pradesh state been started?

उत्तर प्रदेश राज्य की 'महिला हेल्पलाइन' की सुविधा किस फोन नम्बर पर शुरु की गई है?

  • 1090

  • 1190

  • 1009

  • 1661

Question 6:

The feature that fills up forms etc automatically with pre-set values is called:-

पूर्व- निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को कहा जाता है:-

  • FillUp / फिल- अप

  • Filler / फिलर

  • Auto Fill / ऑटो-फिल

  • Instant Fill / इंस्टेंट फिल

Question 7:

In a class of 100 students for a social activity, 50 liked to go for tree planting and 70 liked to go for cleanliness drive. 10 students did not like either. How many liked both?

एक सामाजिक कार्य के लिए 100 छात्रों की कक्षा में से 50 ने पेड़ लगाने के लिए जाना पसंद किया और 70 ने स्वच्छता अभियान में जाने की इच्छा जताई। 10 छात्रों को इनमें से कुछ भी पसंद नहीं आया। दोनों सामाजिक कार्यों को कितने छात्रों ने पसंद किया।

  • 15

  • 12

  • 30

  • 25

Question 8:

Kumar said, "This girl is the wife of the gradson of my mother". How is the girl related to kumar ?

कुमार ने कहा, "यह लड़की मेरी मां के पोते की पत्नी है"। लड़की का कुमार के साथ क्या संबंध है?

  • Mother-in-law /सास

  • Daughter/पुत्री

  • Sister / बहन

  • Daughter-in-law / पुत्रवधु

Question 9:

The University of Agriculture and Technology located in Kanpur is named after which freedom fighter?

कानपुर में स्थित कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है?

  • महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi

  • मंगल पांडेय / Mangal Pandey

  • चंद्रशेखर आज़ाद / Chandrashekhar Azad

  • लालबहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri

Question 10:

Consider the given statement and decide which of the given assumption is implicit in the statement.

Statement: For the efficient preparation of current affairs, one should daily take notes from the newspaper. Assumptions :

I. Current Affairs could not be prepared for efficiently without newspaper.

II. Making daily current affairs notes help in efficiency preparation.

यहाँ दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि प्रस्तुत धारणाओं में कौन कथन में निहित है।

कथन : सामयिक विषय (करंट अफेयर्स) की कुशल तैयारी के लिए रोजाना अखबार के नोट्स बनाने चाहिए।

धारणायें:

I. समाचार पत्रों के बिना सामयिक विषय (करंट अफेयर्स) की तैयारी कुशलता के साथ नहीं की जा सकती है।

II. रोजाना करंट अफेयर्स के नोट्स बनाने से अच्छी तरह से तैयारी में मदद मिलती है।

  • Either assumption I or II is implicit  या तो धारणा I या II कथन में निहित है।

  • Only assumption II is implicit सिर्फ धारणा II कथन में निहित है।

  • Only assumption I is implicit सिर्फ धारणा I कथन में निहित है।

  • Neither assumption I nor II is implicit  न तो धारणा I और न ही II कथन में निहित है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.