UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

'शायद कल यहाँ निर्माण का शिलान्यास होगा।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है? 

  • सामान्य भविष्य 

  • अपूर्ण वर्तमान 

  • सामान्य भूत 

  • संभाव्य भविष्य 

Question 2:

'कुल' का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरूपी शब्द 'कूल' का अर्थ _______ होता है। 

  • किनारा 

  • खूँटी 

  • गर्म 

  • नैपुण्य 

Question 3:

' बाँह' का सामान्य बहुवचन है ______ । 

  • बाह 

  •  

    बाँहें

  • बाजुओं 

  • बाहों 

Question 4:

Which of the following is the national flower of Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प निम्नलिखित में से कौन है?

  • कलिहारी  / Kalihari

  • पलाश / Palash

  • रोडोडेन्ड्रॉन / Rhododendrons

  • ब्रह्म कमल / Brahma Kamal

Question 5:

The city of ____________ in the state of Uttar Pradesh is famous for brassware manufacturing.

उत्तर प्रदेश राज्य में _______ शहर पीतल के बर्तन और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है।

  • आगरा / Agra

  • मुरादाबाद / Moradabad

  • सहारनपुर / Saharanpur

  • लखनऊ / Lucknow

Question 6:

The Uttar Pradesh Government's 'One District-One Product' scheme aims to encourage ________ in Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश सरकार की 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में __________ को प्रोत्साहित करना है।

  • कृषि नवाचार / Agricultural innovation

  • स्वदेशी और विशेष उत्पाद / Indigenous and specialised products.

  • कम्प्यूटर का ज्ञान / Computer knowledge

  • डिजिटल वॉलेट  / Digital wallet

Question 7:

Which legislature recently passed a bill giving 10 percent reservation to the Maratha community in education and government jobs?

हाल ही में किस विधानमंडल ने मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित किया ?

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • गुजरात / Gujarat

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Question 8:

निम्नलिखित गंद्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

इस रत्नगर्भा वसुंधरा के अंतःस्थल में हीरे-मणि- माणिक्य और सम्पदा का अभाव नहीं है। धरती का विस्तीर्ण अतल गर्भ अनंत धनराशि से भरा पड़ा है। आवश्यकता है, इसके वक्ष को चीरकर उन्हें उगलवा लेने वाले दृढ़ संकल्प और साहस की। धरती के अंदर विद्यमान धनराशि के कारण ही धरती वसुंधरा कहलाती है। इस धरा पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यदि भाग्य में नहीं है तो हथेली पर आई वस्तु भी नष्ट हो जाती है। जब हम अपना चिंतन केवल भाग्यवाद को आधार मानकर करते हैं, तो हम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयत्न नहीं करते। प्रयत्न के अभाव में फल भी नहीं मिलता और लोग भाग्य को दोष देते रहते हैं। ऐसे भाग्यवादी लोगों को कायर माना जाता है। अकूत सम्पदा तो उसी को मिल सकती है जो पूर्ण संकल्प के साथ कार्य में प्रवृत्त हो। जैसे अर्जुन का ध्यान पक्षी की बेधे जाने वाली आँख पर था, उसी प्रकार जो लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर सतत प्रयासशील रहता है, समय के परिपाकं के साथ उस लक्ष्य को पाने में सफल हो जाता है। ऐसे लोग जो भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं और प्रतीक्षा करते रहते हैं कि अली बाबा की सिम-सिम वाली गुफा का द्वार कब खुलता है, उन्हें जब असफलता का अँधेरा अपने चारों ओर घिरता दिखाई देता है, तब वे पछतावा करते हैं कि उन्होंने व्यर्थ ही समय गँवा दिया। मनुष्य के पास सभी कुछ पा लेने की क्षमता होती है, पर कैसे उसे पाया जाएगा उसके लिए संपूर्ण निर्णयशक्ति, दृढ़ संकल्प  और अपेक्षित परिश्रम आवश्यक है। कई बार लक्ष्य के एकदम समीप पहुँच कर हम प्रयत्न करना छोड़ देते हैं और भाग्य को दोष देते हैं। भाग्य जैसी कोई वस्तु या तो होती ही नहीं है और या परिश्रम की चाबी के साथ मिलकर भाग्य की चाबी काम करती है। भाग्य की अकेली चाबी सफलता के ताले को नहीं खोल सकती। इसीलिए कवि तुलसीदास ने कहा है- कायर मन कर एक अधारा । दैव दैव आलसी पुकारा ॥  

गद्यांश में कायर किसको माना गया है ?

 

  • जो मेहनत करने से पीछे न हटे । 

  • जो अपेक्षित परिश्रम से डरकर भाग्य का आश्रय ले ।

  • जो युद्ध में शत्रु को पीठ दिखाकर भाग जाए।

  • जो पड़ोसी के ललकारने पर घर के अंदर छिप जाए।

Question 9:

निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शुद्ध है? 

  • कवयित्री 

  • कवियित्री 

  • कवयीत्री 

  • कवीयित्री 

Question 10:

इनमें से कौन-सा शब्द 'एला' प्रत्यय से निर्मित नहीं है? 

  • अकेला

  • बघेला 

  • मटैला 

  • अधेला

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.