UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)
Question 1:
Select the cube that CANNOT be formed by folding the given sheet along the lines.
उस घन का चयन करें जो निम्नलिखित शीट को रेखाओं के अनुदिश फोल्ड करके नहीं बनाया जा सकता है।
Question 2:
In banking terminology, "PIN" is an acronym of ________.
बैंकिंग शब्दावली में, "पिन (पीआईएन ) " ________ का संक्षिप्त रूप है।
Question 3:
Which Indian author has written the book 'Two Lives'?
किस भारतीय लेखक ने 'टू लाइव्स' पुस्तक लिखी है ?
Question 4:
' बाँह' का सामान्य बहुवचन है ______ ।
Question 5:
स्वरों का उच्चारण –
Question 6:
Which Indian author has written the book 'Two Lives'?
किस भारतीय लेखक ने 'टू लाइव्स' पुस्तक लिखी है ?
Question 7:
The feature that fills up forms etc automatically with pre-set values is called:-
पूर्व- निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को कहा जाता है:-
Question 8:
Each worksheet in a Microsoft Excel file consists of a grid of rows (rows) and columns. What is each accessible element of this grid called?
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल की प्रत्येक वर्कशीट में पंक्तियों (रो) और कॉलम का ग्रिड होता है। इस ग्रिड के प्रत्येक एक्सेसिबल एलिमेंट को क्या कहते हैं?
Question 9:
Who is the sitar player among these Indian music greats?
इन भारतीय संगीत दिग्गजों में से सितार वादक कौन हैं ?
Question 10:
'विधात्री' शब्द का पुल्लिंग बताइए ।