UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following was the most literate district of Uttar Pradesh as per the Census of 2011?

2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जनपद कौन-सा था?

  • जौनपुर / Jaunpur

  • लखनऊ / Lucknow

  • कानपुर नगर / Kanpur Nagar

  • गाजियाबाद / Ghaziabad

Question 2:

The feature that fills up forms etc automatically with pre-set values is called:-

पूर्व- निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को कहा जाता है:-

  • Filler / फिलर

  • FillUp / फिल- अप

  • Auto Fill / ऑटो-फिल

  • Instant Fill / इंस्टेंट फिल

Question 3:

The feature that fills up forms etc automatically with pre-set values is called:-

पूर्व- निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को कहा जाता है:-

  • Auto Fill / ऑटो-फिल

  • FillUp / फिल- अप

  • Filler / फिलर

  • Instant Fill / इंस्टेंट फिल

Question 4:

Kanya Sumangal Yojana was launched in Uttar Pradesh to promote____________.

उत्तर प्रदेश में ___________ के प्रचार हेतु कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई थी।

  • लड़कियों के लिए डिजिटल साक्षरता / digital literacy for girls

  • लड़कियों के लिए स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक मानक / health and educational standard for girls

  • लड़कियों लिए खेल अवसर / sports participation opportunities for girls

  • लड़कियों के लिए रोजगारी के अवसर / employment opportunities for girls

Question 5:

Each worksheet in a Microsoft Excel file consists of a grid of rows (rows) and columns. What is each accessible element of this grid called?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल की प्रत्येक वर्कशीट में पंक्तियों (रो) और कॉलम का ग्रिड होता है। इस ग्रिड के प्रत्येक एक्सेसिबल एलिमेंट को क्या कहते हैं?

  • Template / टेम्पलेट  

  • Object / ऑब्जेक्ट  

  • Cell / सेल  

  • Chart / चार्ट  

Question 6:

What do we use mail merge option in Microsoft Word?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम मेल मर्ज विकल्प का उपयोग किस लिए करते हैं?

  • To connect several e-mails together / कई ई-मेल्स को आपस में जोड़ने के लिए

  • To toggle between Microsoft Word and Outlook / माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और आउटलुक के बीच टॉगल करने के लिए

  • To connect different paragraphs of mail together. / मेल के अलग-अलग पैराग्राफ्स को आपस में जोड़ने के लिए

  • To send similar content to multiple mails simultaneously / समान कंटेंट को कई मेल्स पर एक साथ भेजने के लिए

Question 7:

Which of the following is produced using 'Haber Process'?

निम्नलिखित में से कौन-सा 'हैबर प्रोसेस' का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है?

  • अमोनिया / Ammonia

  • ओजोन / Ozone

  • सल्फर डाइऑक्साइड / Sulfur dioxide

  • कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

Question 8:

' बाँह' का सामान्य बहुवचन है ______ । 

  •  

    बाँहें

  • बाजुओं 

  • बाह 

  • बाहों 

Question 9:

'कोई आदमी आया है' वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है- 

  • संबंधवाचक 

  • अनिश्चयवाचक 

  • निश्चयवाचक 

  • प्रश्नवाचक 

Question 10:

Which place in Bulandshahr District in Uttar Pradesh is well known for ceramics?

उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर जिले में कौन सा स्थान चीनी मिट्टी की चीजों के लिए जाना जाता है?

  • सिकंदराबाद / Sikandrabad

  • मेरठ / Meerut

  • दनकौर  / Dankaur

  • खुर्जा / Khurja

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.