UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

निम्न में अव्यय है- 

  • आह 

  • भारत 

  • श्याम 

  • दक्षिण 

Question 2:

ENIAC, EDVAC etc. are examples of _____________ generation computers.

ENIAC, EDVAC आदि _____________ पीढ़ी के कम्प्यूटरों के उदाहरण हैं-

  • Fourth / चौथी

  • Second / दूसरी

  • First / प्रथम

  • Third / तीसरी

Question 3:

In a class of 100 students for a social activity, 50 liked to go for tree planting and 70 liked to go for cleanliness drive. 10 students did not like either. How many liked both?

एक सामाजिक कार्य के लिए 100 छात्रों की कक्षा में से 50 ने पेड़ लगाने के लिए जाना पसंद किया और 70 ने स्वच्छता अभियान में जाने की इच्छा जताई। 10 छात्रों को इनमें से कुछ भी पसंद नहीं आया। दोनों सामाजिक कार्यों को कितने छात्रों ने पसंद किया।

  • 12

  • 30

  • 25

  • 15

Question 4:

Select the cube that CANNOT be formed by  folding the given sheet along the lines.

उस घन  का चयन करें जो निम्नलिखित शीट को रेखाओं के अनुदिश फोल्ड करके नहीं बनाया जा सकता है।

UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024) 1

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 5:

मृगनयन' में समास है- 

  • कर्मधारय

  • तत्पुरुष 

  • द्वन्द्व 

  • अव्ययीभाव 

Question 6:

'बदनसीब' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? 

  • बद 

  • नसीब 

  • बदन 

  • ब 

Question 7:

Each of the letters below has been assigned a unique number. Select the combination of numbers such that the corresponding letters when arranged accordingly will form a meaningful word.

नीचे दिए गए प्रत्येक अक्षर को एक अद्वितीय संख्या आवंटित की गई है। संख्याओं के संयोजन का चयन इस प्रकार से करें कि जब अनुरूप वर्ण व्यवस्थित किए जाएं तो एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए ।

RUSGA

13579

  • 7, 9, 5, 3, 1

  • 1, 9, 7, 3, 5

  • 5, 3, 7, 9, 1

  • 9, 5, 7, 1, 3

Question 8:

What do we use mail merge option in Microsoft Word?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम मेल मर्ज विकल्प का उपयोग किस लिए करते हैं?

  • To connect different paragraphs of mail together. / मेल के अलग-अलग पैराग्राफ्स को आपस में जोड़ने के लिए

  • To toggle between Microsoft Word and Outlook / माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और आउटलुक के बीच टॉगल करने के लिए

  • To send similar content to multiple mails simultaneously / समान कंटेंट को कई मेल्स पर एक साथ भेजने के लिए

  • To connect several e-mails together / कई ई-मेल्स को आपस में जोड़ने के लिए

Question 9:

'विधात्री' शब्द का पुल्लिंग बताइए । 

  • विधाता 

  • दाता 

  • धात्रा 

  • नेता 

Question 10:

स्वरों का उच्चारण –

  • व्यंजनों की सहायता से होता है।

  • बिना किसी की सहायता से होता है। 

  • अनुनासिक की सहायता से होता है।

  • अनुस्वार की सहायता से होता है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.